Advertisment

Power Cut In Bhopal: आज भोपाल के 25 इलाकों में रहेगी बिजली गुल, 3 से 8 घंटे होगी कटौती

Power Cut In Bhopal: आज भोपाल के 25 इलाकों में रहेगी बिजली गुल, 3 से 8 घंटे होगी कटौती, मेंटेनेंस के चलते बिजली की कटौती की जाएगी।

author-image
Preetam Manjhi
Power Cut in Bhopal Today: राजधानी के 20 इलाकों में आज बिजली कटौती, इन इलाकों में रहेगा शटडाउन

   हाइलाइट्स

  • राजधानी में आज 3 से 8 घंटे बिजली की कटौती।
  • मेंटेनेंस के चलते की जाएगी बिजली कटौती।
  • 25 इलाकों होंगे प्रभावित।
Advertisment

Power Cut In Bhopal: भोपाल शहर में आज 25 इलाकों में बिजली की कटौती की जाएगी। मेंटेनेंस के चलते बिजली की कटौती की जाएगी।

जिन इलाकों में बिजली नहीं रहेगी, उनमें हमीदिया रोड, चार इमली, बरखेड़ी पठानी,  नरेंद्र नगर, नयापुरा, ऋषिनगर, न्यू सिंधी कॉलोनी जैसे कई बड़े रहवासी इलाके भी प्रभावित होंगे।

संबंधित खबर:CM Mohan Yadav: आज अमरकंटक दौरे पर रहेंगे CM मोहन यादव, नर्मदा जयंती महोत्सव में होंगे शामिल

Advertisment

   इन इलाकों में पड़ेगा असर

सुबह 10 से शाम 6 बजे तक जानकी नगर, SS टॉवर और आसपास के इलाके।

सुबह 10.30 से दोपहर 3 बजे तक बी, सी, डी और ई टाइप क्वार्टर चार इमली, ऋषिनगर, रविशंकर नगर और आसपास के इलाके होंगे प्रभावित।

दोपहर 12 से शाम 5 बजे तक नयापुरा, निर्मलादेवी गेट,  राजहंस मार्केट के साथ आसपास।

दोपहर 1 से 3 बजे तक C सेक्टर, बरखेड़ी पठानी, पिपलिया पेंदे खां, नरेंद्र नगर और आसपास के (Power Cut In Bhopal) इलाके शामिल रहेंगे।

Advertisment

दोपहर 1 से शाम 4 बजे तक शांतिनगर, रंभा नगर, कबाड़खाना, न्यू सिंधी कॉलोनी, हमीदिया रोड के साथ आसपास के इलाकों में आज बिजली की कटौती होगी।

hindi news Bansal News bhopal news MP news Power Cut Power Cut in Bhopal bijli gul bijli ki katauti
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें