/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Power-Cut-in-Bhopal-1.jpg)
हाइलाइट्स
राजधानी में बिजली की कटौती।
2 से 5 घंटे रहेगी बिजली गुल।
20 इलाके होंगे प्रभावित।
Power Cut in Bhopal: राजधानी भोपाल के 20 से ज्यादा इलाकों में आज यानी कि शुक्रवार 23 फरवरी को 2 से 5 घंटे तक बिजली कटौती की जाएगी।
आपको बता दें, कि बिजली कंपनी मेंटेनेंस कार्य करेगी, जिसके चलते बिजली सप्लाई को बंद किया जाएगा। ऐसे में आप अपने जरूरी काम पहले ही निपटा लें। ताकि, आपको बाद में कोई समस्या का सामना नहीं करना पड़े।
ये भी पढ़ें:MP News: सीएम मोहन यादव का नीमच दौरा, 752 करोड़ के विकास कार्यों का करेंगे शिलान्यास
आज राजधानी के जिन 20 इलाकों में बिजली नहीं रहेगी, उनमें दानिशकुंज, बीमाकुंज, प्रियंका नगर, बंजारी, क्रिस्टल कॉलोनी, सर्वधर्म, जेके टाउन जैसे कई बड़े रहवासी इलाके शामिल रहेंगे।
ये भी पढ़ें: MP Weather Update: ग्वालियर सहित सागर, रीवा संभाग के जिलों में बारिश, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस से ओले गिरने की संभानवा
ये इलाके होंगे प्रभावित
सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक रॉयल होम्स, रिगल स्टेट के साथ आसपास (Power Cut in Bhopal) के इलाके प्रभावित होंगे।
सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक प्रियंका नगर, दानिशकुंज डीके-2, 3, 4 और 5, जैन मंदिर, राज हर्ष, क्रिस्टल कॉलोनी, समृद्धि कॉलोनी, बीमाकुंज A सेक्टर, विराशा हाइट्स, बंजारी C सेक्टर, शारदा रिट्रीट, सर्व-धर्म C सेक्टर, जेके टाउन के आसपास के इलाकों में असर रहेगा।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें