Weather Update Today: भारत के कई राज्यों में एक बार फिर मूसलाधार बारिश का सिलसिला शुरू हो चुका है। इस बीच मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि उत्तर-पश्चिम भारत के अधिकांश हिस्सों में मौसम एकबार फिर बिगड़ने वाला है, जिसके चलते आगामी 9 अक्टूबर तक जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में मध्यम बारिश हो सकती है।
ठंड के जल्द दस्तक देने के आसार
साथ ही बिजली गिरने और आंधी का भी अलर्ट है। मौसम विभाग के अनुसार 8 अक्टूबर की रात को ताजा पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिम भारत पर दस्तक देगा। इसके चलते हिमालयी राज्यों में मौसम करवट लेगा और जोरदार बारिश होगी और इसका असर दिल्ली के मौसम पर भी दिखेगा। दिल्ली में ठंड के जल्द दस्तक देने के आसार नजर आने लगे हैं।
कई हिस्सों में भारी वर्षा की भविष्यवाणी
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बुधवार को 8 अक्टूबर तक देश के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी वर्षा की भविष्यवाणी की है। उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम के कुछ हिस्सों में असाधारण रूप से भारी वर्षा (बारिश की मात्रा 12 सेमी से अधिक) होने की संभावना है। असम और मेघालय के कुछ हिस्सों में भी 6 अक्टूबर को यानी कि आज अत्यधिक भारी वर्षा के साथ भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।
आज उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में भी भारी वर्षा होने की संभावना है। वहीं अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में 8 अक्टूबर तक भारी वर्षा की स्थिति देखी जा सकती है। स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक पूर्वोत्तर भारत, पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों, उत्तरी ओडिशा, झारखंड, बिहार, गोवा और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
अन्य राज्यों के मौसम के हाल
वहीं उत्तरी छत्तीसगढ़, जम्मू-कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल में हल्की बारिश की संभावना है। वहीं अगले 24 से 48 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम उत्तर प्रदेश, पश्चिम मध्य प्रदेश, गुजरात राज्य, पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों से दक्षिण-पश्—म मानसून की वापसी के लिए परिस्थितियां अनुकूल होती जा रही हैं।
imd weather, weather update, mausam ka haal, mausam ki jankari, weather news, weather news hindi, aaj ka mausam, mausam ki khabar in hindi, weather news in hindi
ये भी पढ़ें
Places to Visit in Kullu: सर्दियों में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो जरूर घूमें कुल्लू में ये 4 जगह
Aaj Ka Panchang: महालक्ष्मी पर बन रहा है ये विशेष योग, पढ़ें राहुकाल और शुभ मुहूर्त
Mahakal Lok Phase 2: महाकाल लोक फेज 2 का सीएम शिवराज ने किया लोकार्पण, उज्जैन में दिवाली जैसा नजारा