हाइलाइट्स
-
आज बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट और बुरहानपुर में बारिश
-
भोपाल में 48 घंटे बाद गरज चमक के साथ बारिश की संभावना
-
कल से एमपी का फिर बदलेगा मौसम, आधे एमपी में बारिश
भोपाल। MP Weather Update: एमपी में लगातार मौसम में बदलाव हो रहा है। आज गुरुवार को एमपी में कुछ जिलों को छोड़कर बारिश और ओले के साथ आंधी से राहत मिलेगी। यह राहत केवल 36 घंटे तक ही रहेगी।
इसके बाद फिर से मौसम में बदलाव होगा और एमपी के आधे से अधिक जिलों में बारिश और ओले गिरने की संभावना है।
Daily Weather Report 28.02.2024 pic.twitter.com/hAnwX48UN1
— Mausam Bhopal (@BhopalMausam) February 28, 2024
मौसम (MP Weather Update) विभाग से मिली जानकारी के अनुसार ईरान के आसपास वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते चक्रवाती तुफान मध्य समुद्र तल से 9.6 किलोमीटर ऊंचाई तक तक फैला हुआ है। इसके कारण पूरे मध्य प्रदेश में 36 घंटे के बाद बारिश की संभावना है।
इन जिलों में कहीं-कहीं बारिश
बता दें कि आज एमपी (MP Weather Update) के बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट और बुरहानपुर जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होगी। इस दौरान करीब 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है।
इसके अलावा प्रदेश के सभी हिस्सों में हल्के व मध्यम बादल रहेंगे। साथ ही 36 घंटे तक बारिश की संभावना कम है। हालांकि अगले 48 घंटे बाद में भोपाल में गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है।
कल एमपी के आधे जिलों में बारिश
कल यानी 1 मार्च 2024 को एमपी (MP Weather Update) के करीब आधे जिलों में तेज हवा के साथ हल्की व तेज बारिश और कहीं-कहीं ओले गिरने की संभावना है।
इस दौरान करीब 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है। इस दौरान एमपी में कई जिलों में यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
इन जिलों में हुई बारिश और ओलावृष्टि
बता दें कि बुधवार 28 फरवरी की सुबह 8.30 बजे तक नर्मदापुरम (MP Weather Update) संभाग, भोपाल संभाग, जबलपुर, ग्वालियर-चंबल, उज्जैन, शहडोल, समेत अन्य संभागों में तेज बारिश (MP Weather Update) के साथ ओलावृष्टि हुई। इससे फसलों को काफी नुकसान हुआ।
फसलों के नुकसान के सर्वे के निर्देश एमपी सरकार ने दिए हैं। प्रशासन ने सर्वे का काम शुरू कर दिया है।
इन प्रमुख शहरों में ऐसा रहेगा मौसम
मौसम (MP Weather Update) विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आज एमपी के भोपाल शहर में सुबह के समय कोहरा रहेगा। दिन में धूप हल्की व तेज धूप रहेगी। इस दौरान हल्के व मध्यम बादल रहेंगे।
भोपाल में रात का तापमान 15 डिग्री सेल्सियस (MP Weather Update) और अधिकतम तापमान 31 डिग्री रिकॉर्ड किया जाएगा। इसी तरह इंदौर में सुबह के समय धुंध रहेगी। इस दौरान रात का तापमान 16 डिग्री और दिन का तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जाएगा।
जबलपुर में आज सुबह के समय कोहरा रहेगा। वहीं रात का तापमान 15 डिग्री और दिन का पारा 30 डिग्री रहेगा। ग्वालियर में सुबह कोहरा रहेगा। वहीं रात का पारा 12 डिग्री और दिन का पारा 27 डिग्री रहेगा।
सतना में सुबह धुंध रहेगी। इसके साथ ही रात का पारा 14 डिग्री और दिन का पारा 25 डिग्री रहेगा।