UAE Hindu Temple: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अबूधाबी में बने पहले हिन्दू मंदिर का उद्घाटन किया. बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था ने इस विशाल हिंदू मंदिर का निर्माण किया है.
अबू धाबी में 27 एकड़ भूमि पर बने इस मंदिर में भारतीय संस्कृति और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की पहचान का अनूठा मिश्रण है. जानकारी के मुतबिक इस मंदिर का निर्माण कार्य 2019 में शुरू हुआ था.
जिसके लिए संयुक्त अरब अमीरात ने जमीन दान में दी है. इस मंदिर के दोनों ओर गंगा और यमुना का पवित्र जल बह रहा है. जिसे बड़े-बड़े कंटेनर में भारत से लाया गया है.
20.13 PM
अबू धाबी में बीएपीएस हिंदू मंदिर के उद्घाटन समारोह में प्रधान मंत्री मोदी और संयुक्त अरब अमीरात के सहिष्णुता मंत्री नाहयान बिन मुबारक अल नाहयान को सम्मानित किया गया।
19.10 PM
पीएम मोदी ने यूएई के पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन किया.
#WATCH | PM Modi performs rituals at BAPS Hindu temple in Abu Dhabi, UAE pic.twitter.com/MTdet4noci
— ANI (@ANI) February 14, 2024
18:25 pm
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूएई के अबू धाबी में BAPS मंदिर पहुंचे.
#WATCH | PM Modi set to inaugurate BAPS temple in UAE's Abu Dhabi pic.twitter.com/bxJK6ILVDY
— ANI (@ANI) February 14, 2024
18:25 pm
उद्घाटन से पहले अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर में की गई मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा
द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा
प्रधानमंत्री ने अपनी 7वीं अबूधाबी यात्रा पर भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच द्विपक्षीय संबंधों के साथ-साथ क्षेत्रीय और वैश्विक स्तर पर महत्वपूर्ण विकास कार्यों पर चर्चा हुई है.
इस मंदिर के निर्माण में अठारह लाख ईंटें, 1.8 लाख घन मीटर बलुआ पत्थर से हुआ जो भारत के राजस्थान से आये है. इस मंदिर को वास्तुकला की नागर शैली में बनाया गया है.
उसी तरह जैसे हाल ही में अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन किया गया.
10:00 AM
अबू धाबी में बीएपीएस हिंदू मंदिर का प्रतिष्ठा समारोह शुरू हो गया है.
#WATCH | UAE | Consecration ceremony of BAPS Hindu Mandir, Abu Dhabi being done ahead of its inauguration by Prime Minister Narendra Modi, later today.
(Video: BAPS Swaminarayan Sanstha) pic.twitter.com/qHYUc8ZNhF
— ANI (@ANI) February 14, 2024
संबंधित खबर
PM Modi in UAE: पीएम मोदी का यूएई दौरा, इन 10 समझौतों पर हुए हस्ताक्षर
अबूधाबी में जल्द शुरू होगा UPI
अबूधाबी में बने पहले हिन्दू मंदिर का उद्घाटन के मौके पर शेस्क अलहान समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपना संबोधन दे रहें हैं. जहाँ उन्होंने कहा है कि जल्द ही अबूधाबी में युपीआई (UPI) शुरू होने वाला है.
घाट के अकार में बना एम्फीथिएटर
मंदिर प्राधिकारियों के अनुसार, जिस ओर गंगा का जल बहता है. वहां पर एक घाट के आकार का एम्फीथिएटर बनाया गया है. इस मंदिर में गंगा और यमुना का पवित्र जल, राजस्थान का गुलाबी बलुआ पत्थर का इस्तेमाल किया गया है.
बता दें कि, यूएई में तीन और हिंदू मंदिर हैं. हालांकि वो सभी दुबई में स्थित हैं और अबू धाबी में बना यह पहला पारंपरिक हिन्दू मंदिर है. यह मंदिर 27 एकड़ भूमि पर बना है. मंदिर का निर्माण 2019 से शुरू हुआ था. जिसके लिए यूएई ने जमीन दान दी थी.