Advertisment

UAE Hindu Temple: PM अबूधाबी के पहले हिन्दू मंदिर का किया उद्घाटन , 27 एकड़ भूमि पर बना है मंदिर

UAE Hindu Temple: प्रधानमंत्री आज अबूधाबी में बने पहले हिन्दू मंदिर का उद्घाटन किया .बोचासनवासी संस्था ने इस विशाल मंदिर का निर्माण किया है.

author-image
Manya Jain
UAE Hindu Temple: PM अबूधाबी के पहले हिन्दू मंदिर का किया उद्घाटन , 27 एकड़ भूमि पर बना है मंदिर

UAE Hindu Temple: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अबूधाबी में बने पहले हिन्दू मंदिर का उद्घाटन किया. बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था ने इस विशाल हिंदू मंदिर का निर्माण किया है.

Advertisment

अबू धाबी में 27 एकड़ भूमि पर बने इस मंदिर में भारतीय संस्कृति और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की पहचान का अनूठा मिश्रण है. जानकारी के मुतबिक इस मंदिर का निर्माण कार्य 2019 में शुरू हुआ था.

जिसके लिए संयुक्त अरब अमीरात ने जमीन दान में दी है. इस मंदिर के दोनों ओर गंगा और यमुना का पवित्र जल बह रहा है. जिसे बड़े-बड़े कंटेनर में भारत से लाया गया है.

20.13 PM

अबू धाबी में बीएपीएस हिंदू मंदिर के उद्घाटन समारोह में प्रधान मंत्री मोदी और संयुक्त अरब अमीरात के सहिष्णुता मंत्री नाहयान बिन मुबारक अल नाहयान को सम्मानित किया गया।

Advertisment

19.10 PM

पीएम मोदी ने यूएई के पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन किया.

https://twitter.com/ANI/status/1757767659171545506

18:25 pm

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूएई के अबू धाबी में BAPS मंदिर पहुंचे.

https://twitter.com/ANI/status/1757750980140032244

18:25 pm

उद्घाटन से पहले अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर में की गई मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा

    द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा 

प्रधानमंत्री ने अपनी 7वीं अबूधाबी यात्रा पर भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच द्विपक्षीय संबंधों के साथ-साथ क्षेत्रीय और वैश्विक स्तर पर महत्वपूर्ण विकास कार्यों पर चर्चा हुई है.

इस मंदिर के निर्माण में अठारह लाख ईंटें, 1.8 लाख घन मीटर बलुआ पत्थर से हुआ जो भारत के राजस्थान से आये है. इस मंदिर को वास्तुकला की नागर शैली में बनाया गया है.

Advertisment

उसी तरह जैसे हाल ही में अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन किया गया.

10:00 AM

अबू धाबी में बीएपीएस हिंदू मंदिर का प्रतिष्ठा समारोह  शुरू हो गया है.

https://twitter.com/ANI/status/1757610577764012496?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1757610577764012496%7Ctwgr%5E02273785276a427a51f18bac78c675d56d4c2b75%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Findianexpress.com%2Farticle%2Findia%2Fpm-modi-uae-visit-live-updates-abu-dhabi-hindu-temple-inauguration-9158587%2F

 संबंधित खबर 

PM Modi in UAE: पीएम मोदी का यूएई दौरा, इन 10 समझौतों पर हुए हस्ताक्षर

   अबूधाबी में जल्द शुरू होगा UPI

अबूधाबी में बने पहले हिन्दू मंदिर का उद्घाटन के मौके पर शेस्क  अलहान समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपना संबोधन दे रहें हैं. जहाँ उन्होंने कहा है कि जल्द ही अबूधाबी में युपीआई (UPI) शुरू होने वाला है.

   घाट के अकार में बना एम्फीथिएटर

मंदिर प्राधिकारियों के अनुसार, जिस ओर गंगा का जल बहता है. वहां पर एक घाट के आकार का एम्फीथिएटर बनाया गया है. इस मंदिर में गंगा और यमुना का पवित्र जल, राजस्थान का गुलाबी बलुआ पत्थर का इस्तेमाल किया गया है.

Advertisment

बता दें कि, यूएई में तीन और हिंदू मंदिर हैं. हालांकि वो सभी दुबई में स्थित हैं और अबू धाबी में बना यह पहला पारंपरिक हिन्दू मंदिर है. यह मंदिर 27 एकड़ भूमि पर बना है. मंदिर का निर्माण  2019 से शुरू हुआ था. जिसके लिए यूएई ने जमीन दान दी थी.

PM Modi narendra modi modi UAE modi visit uae pm modi visit to uae
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें