/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/Taapsee-Pannu-Birthday-Photos.webp)
Taapsee Pannu Birthday Photos: बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाली स्टार तापसी पन्नू का आज जन्मदिन है।
तापसी हर साल 1 अगस्त को अपना जन्मदिन मनाती हैं। तापसी ने अपनी मेहनत और काम से कम समय में ही बॉलीवुड में खास पहचान बना ली है।
एक्ट्रेस का बोल्ड अंदाज सभी को खूब पसंद आता है। आज तापसी के दुनिया भर में करोड़ों फैंस हैं। तापसी पन्नू के बहुत सारे निक नेम हैं।
घर में तापसी को प्यार से ‘मैगी’ कहकर बुलाते हैं क्योंकि तापसी के बाल बचपन से ही काफी घुंघराले रहे हैं।
आज तापसी का बर्थडे है और इस मौके पर हम आपको एक्ट्रेस की ब्यूटीफुल फोटोज दिखाने जा रहे हैं।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/Taapsee-Pannu-Net-447x559.jpeg)
1 अगस्त 2024 को तापसी पन्नू अपना 37वां जन्मदिन मनाने जा रही हैं। तापसी के जन्मदिन पर हम आपको इनकी लाइफ के कुछ किस्से बताने जा रहे हैं।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/taapsee-pannu-photo-745x559.jpeg)
तापसी पन्नू का जन्म 1 अगस्त साल 1987 को दिल्ली में एक सिख परिवार में हुआ था। तापसी के पिता दिल मोहन एक बिजनेस मैन और मां निर्मलजीत पन्नू हाउसवाइफ हैं।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/taapsee-pannu-phot-419x559.jpeg)
एक्ट्रेस ने इंजीनियरिंग की डिग्री ली थी यहां तक की एक्ट्रेस ने इंफोसिस में नौकरी भी की है। सॉफ्टवेयर इंजीनियर रहीं तापसी ने नौकरी के दौरान ‘गेट गॉर्जियस’ के लिए ऑडिशन दिया था।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/taapsee-pannu-photos-394x559.jpeg)
2 साल तक उन्होंने मॉडलिंग की और इस दौरान रिलायंस ट्रेंड्स, रेड एफएम, कोका-कोला, मोटोरोला, पैंटालून जैसे कई बड़े ब्रैंड्स के लिए काम किया।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/Taapsee-Pannu-pics-559x559.jpeg)
तापसी ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत साउथ की फिल्मों से की थी। उन्होंने हिंदी से पहले तेलुगू, तमिल और मलयालम तीनों भाषाओं की फिल्मों में काम किया है।
उनकी डेब्यू मूवी 2010 में रिलीज हुई तेलुगू फिल्म ‘झुम्मांदी नादम’ थी।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/Taapsee-Pannu-447x559.jpeg)
साल 2013 में आई फिल्म ‘बेबी’ में तापसी ने सीक्रेट एजेंट शबाना का किरदार निभाया था। इस रोल में तापसी को बहुत पसंद किया गया।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/Taapsee-Pannu-Total-Wealt-419x559.jpeg)
तापसी पन्नू और पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी और कोच मैथियास बो (Mathias Boe) इसी साल 23 मार्च को शादी के बंधन में बंधे हैं।
इन दोनों के शादी की कई फोटो और वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/Taapsee-Pannu-Total-Wealth-419x559.jpeg)
एक्ट्रेस एक फिल्म के लिए करीब 2 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं। इसके अलावा उन्हें बिजनेस और ब्रांड एंडोर्सिंग से भी कमाई होती है।
यह भी पढ़ें- Salman Khan Actress Zareen Khan: आखिर क्यों सलमान से डरती हैं ज़रीन खान, वीर फिल्म में दोनों साथ आ चुके हैं नजर
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें