Neet UG Scam 2024: नीट यूजी 2024 का रिजल्ट विवादों में घिरा हुआ है। नीट 2024 (Neet UG Scam 2024) की लड़ाई अब सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गई है। आज (11 मई) नीट यूजी परीक्षा 2024 रिजल्ट को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होने जा रही है।
दरअसल, सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई, जिसमें नीट यूजी परीक्षा 2024 (Neet UG Scam 2024) को रद्द करने की मांग की गई है। वहीं, इस एग्जाम को दोबारा कराने की भी मांग की गई है।
तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के रहने वाले अब्दुल्लाह मोहम्मद फैज और शैंक रोशन मोहिद्दीन ने ये याचिका सुप्रीम कोर्ट में दायर की थी। इस दौरान नीट यूजी 2024 (Neet UG Scam 2024) की काउंसलिंग पर रोक लगाई जाने की मांग की जा रही है।
पहले से पेंडिंग हैं दो याचिकाएं
बता दें कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में पहले से ही दो याचिका पेंडिंग है और पेपर लीक के ग्राउंड पर एग्जाम कैंसिल कराने की गुहार लगाई जा चुकी है। कोर्ट ने पहली याचिका पर सुनवाई करते हुए एनटीए को नोटिस भी जारी किया था। हालांकि, रिजल्ट (Neet UG Scam 2024) पर रोक लगाने से इनकार कर दिया गया था।
ये है पूरा मामला
सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई याचिका में कई छात्रों को ग्रेस मार्क्स देने का आरोप लगाया है। इस दौरान ये भी सामने आया कि इस साल नीट परीक्षा (Neet UG Scam 2024) में कुल 67 कैंडिडेट्स ने ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल किया है। इन सभी कैंडिडेट्स को 720 में से 720 मार्क्स मिले। इनमें से आठ छात्र एक ही परीक्षा केंद्र से थे।
ये भी पढ़ें…साइक्लोनिक सकुर्लेशन डिस्टर्बेंस बिगाड़ेगा मानसून की चाल, MP में तीन दिन देरी से दे सकता है दस्तक!