Advertisment

Share Market: शेयर मार्केट ने आज फिर रचा इतिहास, सेसेंक्स 82,637 और निफ्टी 25,249 के ऑलटाइम हाई पर, जानें आज का बाजार

Share Market Today: आज 30 अगस्‍त शुक्रवार के दिन सेंसेक्स और निफ्टी ने इतिहास रच दिया है। ये आज एक नए शिखर पर पहुंच गए हैं।

author-image
Aman jain
Share Market Today

Share Market Today

Share Market Today: आज 30 अगस्‍त शुक्रवार के दिन सेंसेक्स और निफ्टी ने इतिहास रच दिया है। ये आज एक नए शिखर पर पहुंच गए हैं। आपको बात दें कि सेसेंक्स 82,637 और निफ्टी 25,249 के ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया है।

Advertisment

इस समय बाजार में 200 अंक से ज्यादा की बढ़त बनी हुई है। एक्‍सपर्ट की मानें तो IT और ऑटो सेक्टर छोड़कर सभी में तेजी देखने को मिल रही है। आज यानी 30 अगस्त को भारतीय शेयर बाजार (share market) में शुरूआती कामकाज में अच्‍छा उछाल देखने को मिल रहा है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1829404990042988921

एशियाई बाजार में भी अच्‍छा

HDFC बैंक, ITC, हिंदुस्तान यूनिलीवर और टाइटन बाजार को ऊपर बढ़ा रहे हैं। बजार को चढ़ाने में सबसे ज्यादा HDFC बैंक के 67.58 पॉइंट का कॉन्ट्रिब्यूशन है। जबकि, रिलायंस, टाटा मोटर्स और टेक महिंद्रा को नीचे खींच रहे हैं। एशियाई बाजार में जापान के निक्‍केई में 0.58% और हॉन्गकॉन्ग के हैंगसेंग में 1.38% की तेजी है। चीन का शंघाई कंपोजिट 1.18% और कोरिया का कोस्पी 0.59% चढ़ा हुआ है।

NSE के डेटा की मानें तो विदेशी निवेशकों (FIIs) ने 29 अगस्त को ₹3,259.56 करोड़ के शेयर खरीदे। इस दौरान घरेलू निवेशकों (DIIs) ने भी ₹2,690.85 करोड़ के शेयर खरीदे। 29 अगस्त को अमेरिकी बाजार का डाओ जोंस 0.59% चढ़कर 41,335 के स्तर पर बंद हुआ। नैस्डैक 0.23% गिरा, ये 17,516 के स्तर पर बंद हुआ। S&P500 0.0039% की गिरावट के साथ 5,591 के स्तर पर बंद हुआ।

Advertisment

ऑटो सेक्टर में नहीं दिखी तेजी (Share Market Today) 

आपको बता दें कि आईटी (IT) और ऑटो सेक्टर को छोड़कर बाकी सभी सेक्टर्स में तेजी देखने को मिल रही है। दरअसल आईटी शेयरों पर दबाव बना रहा है, जिसमें टीसीएस, इंफोसिस, एचसीएल टेक, और टेक महिंद्रा जैसे प्रमुख शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। वहीं इसके बावजूद, बजाज फिनसर्व, टाइटन, एचडीएफसी बैंक, और बजाज फाइनेंस जैसे शेयरों में 1% से अधिक की बढ़त देखने को मिली, जिससे बाजार (share market) में मजबूती बनी रही।

क्‍या रहा वैश्विक बाजारों का हाल (Share Market Today)

आपको बता दें कि वैश्विक बाजारों में भी सुधार के संकेत सामने आए हैं। अमेरिका में जीडीपी (GDP) डेटा जारी होने के बाद वॉल स्ट्रीट पर सकारात्मकता देखी गई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 0.59% की बढ़त हुई, जबकि एसएंडपी 500 स्थिर रहा है और नैस्डैक कंपोजिट इंडेक्स में हल्की गिरावट दर्ज की गई।

जिसके बाद अब एशियाई बाजारों में भी अच्‍छा माहौल बना हुआ है। जिसमें जापान का निक्केई सूचकांक, टॉपिक्स, दक्षिण कोरिया का कोस्पी और कोस्डैक सूचकांक मामूली बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।

Advertisment

यह भी पढ़ें- किडनैपर और बच्‍चे का ऐसा लगाव: अपनी मां के पास जाने को नहीं हुआ तैयार, देखने वाले रह दंग; जानें पूरी कहानी

bse nifty 50 nse sensex Share Market निफ्टी Nifty सेंसेक्स Sensex Today Share Market Today शेयर बाजार RIL Tata Motors share market today india Share Market live Updates 30 Aug top gainers losers
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें