Advertisment

छत्तीसगढ़िया चावल से महकेगा Ayodhya Bhandara, सीएम साय आज रवाना करेंगे ट्रक

अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को विशाल भंडारे(Ayodhya Bhandara) में भगवान श्रीराम के ननिहाल से चावल पहुंचने वाला है.

author-image
Manya Jain
छत्तीसगढ़िया चावल से महकेगा Ayodhya Bhandara, सीएम साय आज रवाना करेंगे ट्रक

Ayodhya Bhandara: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में 22 जनवरी 2024 को आयोजित विशाल भंडारे (Ayodhya Bhandara) के लिए सीएम साय चावल के ट्रक को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.

22 जनवरी 2024 रामलला की प्राण प्रतिष्ठा  के मौके पर विशाल भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा.इस भंडारे में भगवान श्री राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ से चावल पहुंचने वाला है.

आज चावल के ट्रकों को सीएम विष्णुदेव साय को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.

राजधानी में पूरी हुई तैयारी

राजधानी रायपुर में इसके लिए तैयारियां पूरी हो चुकी है. चावल से भरे 11 ट्रक सजाए जा रहे हैं, जिसमें 3000 टन चावल रामलला के घर अयोध्या जाएगा.

इस चावल का इस्तेमाल भगवान श्रीराम के महाभंडारे में होगा.छत्तीसगढ़ के सुगंधित चावल से अयोध्या का महाभंडारा महकेगा.

भगवान राम के नलिहाल छत्तीसगढ़ से 300 क्विंटल सुगंधित चावल भोग के लिए वहां (अयोध्या) पहुंचेंगे। जिसे 30 लाख से ज्यादा रामलला के भक्त ग्रहण करने वाले हैं।

सीएम विष्णुदेव साय दिखाएंगे हरी झंडी

सीएम विष्णुदेव साय आज चावलों से भरे ट्रकों को हरी झंडी दिखाकर अयोध्या रवाना करेंगे.

मुख्यमंत्री विष्णु देव शनिवार दोपहर 12 बजे रायपुर के राम मंदिर से इन ट्रकों को हरी झंडी दिखाकर अयोध्या के लिए रवाना करेंगे।

यह चावल के ट्रक 1 जनवरी तक श्रीराम नगरी अयोध्या पहुंच जाएंगे ।

संबंधित खबर:

 Ayodhya Ram Mandir: आज अयोध्या पहुंचेंगे PM मोदी, रोड शो के बाद देंगे हजारों करोड़ों की सौगात

श्री राम हैं छत्तीसगढ़ के भांजा

Advertisment

भगवान श्री राम को छत्तीसगढ़ का भांजा माना जाता है. उनकी माता कौशल्या का जन्म छत्तीसगढ़ में ही हुआ था. जिस वजह से छत्तीसगढ़ श्रीराम का ननिहाल कहता है.

इसलिए प्रदेश प्रदेश से लगभग 3 सौ टन चावल को अयोध्या लाया जाएगा. यह अब तक कि सबसे बड़ी चावल की खेप है जो अयोध्या पहुंचेगी.

इस चावल को छत्तीसगढ़ के कई जिलों से एकत्रित किया गया है.

छत्तीसगढ़ में उत्सव जैसा माहौल

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि अपने शहर, गांव में एक उत्सव का माहौल है. संपूर्ण देश सहित छत्तीसगढ़ के सभी क्षेत्रों में श्री राम भगवान के लिए कलश भ्रमण का आयोजन हो रहा है.

पूरे प्रदेश में धार्मिक के साथ-साथ सांस्कृतिक और आध्यत्मिक माहौल बन रहा है. सभी राईस मिलों के मालिक मिलकर पूरे प्रदेश भर से 300 टन अच्छे क्वालिटी के चावल 28 दिसंबर को अयोध्या के लिए रवाना होंगे.

ये भी पढ़ें

Top Hindi News Today: अयोध्या दौरे पर रहेंगे PM मोदी, राजस्थान में कैबिनेट विस्तार आज, एमपी मंत्रियों के विभागों का हो सकता है बंटवारा

CG News: छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर, 8 महीने बाद कोरोना से पहली मौत

Raipur News: मां-पिता और बेटी ने की खुदकुशी, एक ही फंदे पर लटकती मिली तीनों की लाश; कांग्रेस करेगी जांच

ULFA Assam Peace Accord:असम में 40 साल बाद उग्रवाद का अंत! ULFA और केंद्र सरकार के बीच हुआ शांति समझौता

Aaj Ka Shubh Kaal – 30  Dec 2023 Panchang: मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष माह की चतुर्दशी तिथि (शनिवार) का शुभकाल, राहुकाल और दिशाशूल 

CG news cg news in hindi cg cm vishnudeo sai Chawal ram mandir ayodhya news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें