Advertisment

MP Weather Red Alert : आज MP के 39 जिलों में रेड अलर्ट, भारी बारिश से बिगड़े हालात,  नर्मदा समेत कई नदियों में बाढ़, सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश

MP Weather Red Alert : आज MP के 39 जिलों में रेड अलर्ट, भारी बारिश से बिगड़े हालात,  नर्मदा समेत कई नदियों में बाढ़, सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश today-red-alert-in-39-districts-of-mp-situation-worsened-due-to-heavy-rains-floods-in-many-rivers-including-narmada-all-schools-closed-pds

author-image
Bansal News
MP Weather Red Alert : आज MP के 39 जिलों में रेड अलर्ट, भारी बारिश से बिगड़े हालात,  नर्मदा समेत कई नदियों में बाढ़,  सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश

भोपाल। मध्यप्रदेश में शनिवार MP Weather Red Alert रात से भारी बारिश का दौर जारी है। तेज आंधी , तुफान के साथ सर-सर चलती हवाएं लोगों को परेशान किए हैं। हर जगह जल भराव की स्थिति बनी हुई है। एमपी में रिकॉर्डतोड़ बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने बारिश को लेकर रेड और येलो अलर्ट भी जारी किया है। इधर राजधानी भोपाल में रात भर से तेज हवा के साथ बारिश हो रही है। कई जगह जलभराव हो गया है। निचली बस्तियों में पानी भरने से लोग परेशान हैं। ज्यादातर प्रदेश के सभी डैम के गेट भी खोल दिए गए हैं।

Advertisment

पिछली बार से दोगुनी बारिश -
भोपाल में पिछले साल से दोगुनी से भी ज्यादा बारिश हो चुकी है। पिछले साल अब तक 26ण्6 इंच बारिश हुई थी। इस सीजन में अब तक कोटे की 42 इंच बारिश से 14 इंच ज्यादा हो चुकी है। भारी बारिश को देखते हुए भोपाल, .जबलपुर के सभी स्कूलों में 22 अगस्त का अवकाश घोषित किया है। एमपी के 3 संभाग में बारिश का रेड अलर्ट है तो वहीं 10 जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट किया गया है। भोपाल, ग्वालियर, उज्जैन संभाग के जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। रीवा, नर्मदापुरम, डिंडोरी, कटनी, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, खंडवा, धार, देवास जिलों में येलो अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है। साथ ही तेज बारिश होने की संभावना जताई है।

Advertisment

कहां.कहां अलर्ट -

  • एमपी के 3 संभाग और 4 जिलों में बारिश का रेड अलर्ट
  • 10 जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी
  • भोपाल, ग्वालियर,उज्जैन संभाग के जिलों में रेड अलर्ट
  • सागर, दमोह, नरसिंहपुर, जबलपुर जिलों में भी रेड अलर्ट
  • रीवा, नर्मदापुरम, डिंडोरी, कटनी, छिंदवाड़ा, सिवनी
  • बालाघाट, खंडवा, धार, देवास के जिलों में येलो अलर्ट
  • मौसम विभाग ने तेज बारिश होने की संभावना जताई

कहां कितनी बारिश हुई
भोपाल में 6 इंच
भोपाल में 12 घंटे में 4 इंच बारिश
सीजन में बारिश का कुल आंकड़ा 56.44 इंच
गुना में 7 इंच
रातभर में सबसे ज्यादा बारिश गुना में हुई
सागर में 6.5 इंच
जबलपुर में 6 इंच

इस सिस्टम ने कराई तेज बारिश

मौसम विशेषज्ञ एसके नायक के अनुसार बीते तीन दिन पहले यानि गुरुवार को बंगाल की खाड़ी के उत्तर पूर्वी हिस्से में लो प्रेशर एरिया बना था। जो बाद मे डीप डिप्रेशन में बदला। यह ओडिशा, झारखंड और छत्तीसगढ़ के उत्तरी हिस्से से होता हुआ डिप्रेशन के रूप में तेज रफ्तार से मप्र में पहुंचा।

Advertisment

कटनी में पुल से 6 फीट ऊपर बह रहा पानी
जिले के बरही खितौली से उमरिया रोड़ में बगदरी पुल के ऊपर करीब 6 फुट और खितौली से चंदिया मार्ग में कर्चुलिहा के पास उमरार नदी का पानी पुल के ऊपर लगभग 7 फुट पानी होने से आवागमन बन्द है। प्रशासन द्वारा डीआरसी के जवान तैनात किये गए हैं।

शाजापुर - रिपोर्ट आदित्य शर्मा

शाजापुर में नगरवासी खुश -
शाजापुर जिले में लगातार हो रही बारिश से नगरवासियों की चिंता दूर हो गई है। शहर का प्रमुख पेयजल स्रोत चीलर बांध लगभग पूरी क्षमता से भर चुका है।
जानकारी के अनुसार चीलर बांध में 23 फीट के लगभग पानी जमा हो चुका है। अभी 7 इंच वेस्टवेयरLSL-1470.00
FTL-1493.00,level 1493.00 FTL  वेयर (धल्डा) भी शुरू हो गया है। इस नजारे को देखने के लिए शहर के लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है।

publive-image

यलों अलर्ट जारी -
जिले के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं सोमवार को भारी बारिश होने की संभावना के चलते जिले में हो रही अतिवृष्टि के कारण विद्यार्थियों की सुरक्षा एवं स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए 22 अगस्त को कक्षा 1 से 12 तक ;प्राथमिक, माध्यमिक, हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी, के जिले में संचालित समस्त शासकीय व अशासकीय संस्थाओं में माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल, सीबीएसई व आईसीएसई सहित समस्त बोर्ड, में विद्यार्थियों हेतु जिला शिक्षा अधिकारी विवेक दुबे ने अवकाश घोषित किया है।
जिले में रूकरूक तेज बारिश का दौर जारी है जिसके चलते कालीसिंधए नेवज, पार्वती, लखुन्दर, नदीयॉ सहित कई नाले उफान पर है। जिससे लगभग 60 गांवो का संपर्क जिला मुख्यालय से दूट गया है।

Advertisment

ग्रामीणजन अपनी जान की परवाह किये बगैर पानी के तेज बहाब में उफने नाले को पार करते हुए दिखाई दे रहे है। नदीयॉ व नाले के उफान पर आने व निपानिया डेम की पुलिया टूट जाने से मोहन बडोदिया . नलखेडा मार्ग बंद हो गया। जिसके चलते आवागमन में लोगो को भारी परेशानी घंटो इंतजार कर उठानी पड रही। वहीं ग्रामीणो को रोजमर्रा के सामना लाने ले जाने में भी भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है। जिले में घुंसी कालीसिंध मार्ग पर ग्राम घुंसी के बड़े नाले में 1 से 2 फिट तक जोरदार उफान आ गया। वहीं सड़क पुलिया जलमग्न हो गई। देवास. शाजापुर जिला मुख्यालय सहित आधा दर्जन ग्रामीण अंचलों का सड़क सम्पर्क अवरुद्ध हुआ है। वहीं राहगीर, वाहन चालक पुलिया के दोनों ओर पानी कम होने का इंतजार करते दिखाई दे रहे है।

भारी बारिश का असर -
इटारसी - तेज बारिश का दौर जारी
भोपाल- नागपुर स्टेट हाईवे हुआ बंद
तवा डैम के 13 गेट 10 फिट खोले
गेटों से छोड़ा जा रहा 1 लाख 46 हजार 500 क्यूसिक पानी
बारिश के चलते सुखतवा नदी के पुल पर आया पानी
तवा डैम के गेट खोले जाने से बढ़ेगा नर्मदा का जलस्तर

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें