Raipur Municipal Corporation: छत्तीसगढ़ में रायपुर नगर निगम की सामान्य सभा आज सुबह 11 बजे नगर निगम मुख्यालय भवन, महात्मा गांधी सदन में आयोजित होगी। आपको बता दें कि यह वर्तमान कार्यकाल की अंतिम सामान्य सभा है और इसके बाद नगर निगम की चुनावी प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, इसलिए इस सभा में गर्मागर्मी होने की संभावना है।
सभा में सबसे अधिक बहस एसी बस स्टॉप और मशीन से रोड की सफाई को लेकर होने की संभावना है। इसके अलावा, नरैया तालाब सौंदर्यीकरण परियोजना में देरी पर विपक्ष ने MIC को घेरने की योजना बनाई है।
31 एजेंडों पर होगी बात
नगर निगम की सभा में पहले एक घंटे का समय प्रश्नकाल के लिए रखा गया है, जिसमें 15 पार्षदों ने 30 सवाल प्रस्तुत किए हैं। प्रश्नकाल के बाद सभा में नामकरण और जाति प्रमाण-पत्र से संबंधित एजेंडों पर चर्चा होगी। हालांकि, विपक्षी पार्षद इन एजेंडों के माध्यम से महापौर और उनकी परिषद पर सवाल उठाने और उन्हें घेरने की तैयारी में हैं।
सभा के कुल 31 एजेंडों में से अधिकतर नामकरण और जाति प्रमाण-पत्र से संबंधित हैं, जिन पर ज्यादा बहस की संभावना नहीं है। हालांकि, कुछ प्रस्ताव ऐसे भी हैं, जिन पर पक्ष और विपक्ष के बीच गहन चर्चा और हंगामे की संभावना जताई जा रही है।
सड़कों की सफाई पर होगी चर्चा
सामान्य सभा में शहर की सड़कों की सफाई के विस्तार को लेकर एक महत्वपूर्ण प्रस्ताव प्रस्तुत किया जा रहा है। लगभग साढ़े तीन साल पहले, नगर निगम ने ग्लोबल गूज कंपनी को शहर की 85 किलोमीटर सड़कों की सफाई का ठेका दिया था, जिसके तहत 47 करोड़ रुपए में 4 साल तक सड़कों की सफाई की जानी है।
फिलहाल, शहर में चार मशीनों के माध्यम से यह सफाई कार्य किया जा रहा है। अब नगर निगम द्वारा अतिरिक्त 66 किलोमीटर सड़कों की सफाई का काम भी इसी कंपनी को सौंपने की योजना है, जिसके कारण इस प्रस्ताव पर सभा में लंबी चर्चा होने की संभावना है।
लाइट मेट्रो ट्रेन के मुद्दे पर बात
लाइट मेट्रो ट्रेन का मुद्दा भी इस सभा में चर्चा का एक बड़ा विषय बन सकता है। बीजेपी पार्षद मृत्युंजय दुबे ने महापौर एजाज ढेबर के मॉस्को दौरे और मॉस्को सरकार के साथ हुए कथित समझौते (MoU) पर सवाल उठाया है। दुबे ने लाइट मेट्रो ट्रेन परियोजना के संदर्भ में प्रश्न प्रस्तुत किया था, जिसे महापौर ने निरस्त कर दिया।
दुबे ने प्रश्न निरस्त करने के कारण पर आपत्ति जताई है और इस पर सभापति से सवाल पूछने का इरादा जताया है। इसके साथ ही, सामान्य सभा में वे महापौर से मॉस्को सरकार के साथ हुए अनुबंधों के बारे में स्पष्टीकरण और जवाब भी मांगेंगे।
नरैया तालाब सौंदर्यीकरण का मुद्दा खास
सामान्य सभा में इस बार करीब साढ़े 9 करोड़ रुपए के नरैया तालाब सौंदर्यीकरण का प्रस्ताव प्रशासकीय स्वीकृति के लिए प्रस्तुत किया जा रहा है। गौरतलब है कि पिछले दो दशकों में इस तालाब के सौंदर्यीकरण (Raipur Municipal Corporation) पर पहले ही काफी धनराशि खर्च की जा चुकी है, लेकिन इसके बावजूद तालाब की स्थिति, खासकर सामने और पीछे के हिस्से की, अभी भी दयनीय बनी हुई है।
पिछली सरकार के कार्यकाल में भी इस तालाब पर खर्च किया गया था, और अब फिर से इसे सुधारने के लिए बजट प्रस्तावित किया गया है। इस प्रस्ताव पर सभा में गहन चर्चा और संभावित बहस होने की संभावना है, क्योंकि विपक्षी पार्षद इस खर्च को लेकर सवाल उठा सकते हैं।
इन मुद्दों पर हो सकती है बहस (Raipur Municipal Corporation)
प्रश्नकाल के बाद एजेंडों पर चर्चा में अंतिम 10 एजेंडों को विशेष महत्व दिया जा रहा है। पहले के लगभग 15 एजेंडें चौक-चौराहों के नामकरण से संबंधित हैं। पिछली सामान्य सभा की घटनाओं को देखते हुए, महापौर एजाज ढेबर ने संबंधित विभाग के MIC सदस्यों को पूरी तैयारी के साथ आने का निर्देश दिया है। वहीं, दूसरी ओर भाजपा पार्षदों ने भी सभा के लिए अच्छी तैयारी की है।
आज की साधारण सभा में भाजपा पार्षद कांग्रेस के महापौर से सड़क, बिजली, पानी और नगर निगम में हो रही अनियमितताओं जैसे कई मुद्दों पर जवाब मांगने की योजना बना रहे हैं, जिससे सभा में हंगामे की संभावना बढ़ गई है।
यह भी पढ़ें- किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी: इस दिन खाते में आएगी पीएम किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त, स्टेटस ऐसे कर सकते हैं चेक