/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Mallikarjun-Kharge-Chhattisgarh-visit.jpg)
रायपुर। आगामी 7 नवंबर को राज्य में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। बीजेपी और कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेता लगातरा ही प्रदेश के दौरे कर रहे हैं। मदताओं को लुभाने के लिए राजनीतिक पार्टियों की तरफ से तमाम वादे किए जा रहे हैं।
प्रदेश के मुखिया भी विभिन्न क्षेत्रों में जनसभाएं कर रहे हैं। इसी क्रम आज कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आ रहे हैं। मल्लिकार्जुन खड़गे महासमुंद और सुकमा में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान सीएम भूपेश बघेल भी मौजूद रहेंगे।
खड़गे का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
सुबह 10 बजे नई दिल्ली से जगदलपुर के लिए होंगे रवाना। सुबह 11.30 बजे जगदलपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। सुबह 11.40 बजे जगदलपुर से सुकमा जाएंगे। दोपहर 12.20 सुकमा में आमसभा में शामिल होंगे। दोपहर 1.30 बजे सुकमा से महासमुंद के लिए रवाना होंगे।
दोपहर 2.40 बजे खड़गे महासमुंद में आमसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 3.50 बजे हेलीकॉप्टर से महासमुंद से रायपुर के लिए रवाना होंगे। शाम 4.15 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। शाम 4.30 बजे रायपुर से नई दिल्ली लौट जाएंगे।
इससे पहले खड़गे 5 बार छत्तीसगढ़ पहुंचे
25 फरवरी को नवा रायपुर के अधिवेशन में शामिल हुए थे। 13 अगस्त को जांजगीर में भरोसे का सम्मेलन में शामिल हुए थे। 7 सितंबर को राजनांदगांव में भरोसे का सम्मेलन में भी खड़ेग आए थे। 28 सितंबर को बलौदाबाजार में कृषक सह श्रमिक सम्मेलन में भी हुए शामिल थे। 4 अक्टूबर को रायगढ़ में भरोसे के सम्मेलन में हुए शामिल थे।
छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस आज
रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज राज्य का स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। 1 नवंबर, 2000 को मध्यप्रदेश से अलग होकर छत्तीसगढ़ का गठन हुआ था। इस मौके पर सीएम बघेल ने ट्वीट कर प्रदेश के लोगों को छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस की बधाई दी है।
https://twitter.com/bhupeshbaghel/status/1719384723036762157
उन्होंने लिखा है कि ‘बात हे अभिमान के छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान के’ ‘सिर्फ राज्य स्थापना दिवस नहीं बल्कि भावना है’।
राज्य शासन ने आज के दिन की अवकाश घोषणा की है। सामान्य प्रशासन विभाग ने अवकाश का आदेश भी जारी कर दिया है।
ये भी पढ़ें:
Indian Navy: नौसेना के विमान आइएल- 38 सी ड्रैगन ने ली विदाई, 46 साल की सेवा के बाद कहा अलविदा
Animal: इस दिन रिलीज होगा ‘एनिमल’ का ट्रेलर, रश्मिका-रणबीर की जोड़ी केमिस्ट्री करते आएगें नजर
Weather Update Today: दिल्ली में बढ़ेगी ठंड, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल
मल्लिकार्जुन खड़गे छत्तीसगढ़ दौरा, सीएम भूपेश बघेल, छत्तीसगढ़ चुनाव 2023, छत्तीसगढ़ न्यूज, Mallikarjun Kharge Chhattisgarh visit, CM Bhupesh Baghel, Chhattisgarh Election 2023, Chhattisgarh News,
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें