Todays Latest News 17 August 2025: पढ़ें 17 अगस्त 2025 की देश दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी-छोटी खबरें।
9:00 AM
गुरुग्राम में यूट्यूबर और बिग बॉस विनर एल्विश यादव के घर पर रविवार तड़के बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। बदमाशों ने घर के बाहर 20 से अधिक राउंड गोलियां दागीं और मौके से फरार हो गए। गनीमत रही कि इस हमले में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा, क्योंकि एल्विश यादव घटना के समय घर पर मौजूद नहीं थे। उनके पिता ने पुलिस को बताया कि सुबह 5-6 बजे के बीच अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।
8: 00 AM
कठुआ में 3 जगह बादल फटा,4 की मौत
जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में रविवार सुबह बादल फटने की घटनाएं सामने आई हैं। जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में तीन जगह बादल फटने से चार लोगों की मौत हो गई और छह लोग घायल हुए हैं। यह घटना जोद घाटी इलाके में हुई है। इसके अलावा मथरे चक, बगार्ड-चंगड़ा और दिलवान-हुटली में भी लैंडस्लाइड हुई है।
बचाव और राहत कार्य
एसडीआरएफ और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जोद गांव का शहर से संपर्क टूट गया था, लेकिन रेस्क्यू टीम गांव पहुंच गई है और लोगों को कीचड़ के बीच से निकाला जा रहा है।
खबर अपडेट की जा रही है…..