Today Latest Updates 27 July 2025: आज 27 जुलाई 2025 को देश-दुनिया से जुड़ी कई बड़ी खबरें सामने आई हैं। आज की सभी बड़ी और ताजा खबरें यहां पढ़ें..
8:00 PM
बिहार की वोटर लिस्ट से 65 लाख नाम हटाए गए
चुनाव आयोग ने बिहार में वोटर लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के पहले चरण के आंकड़े जारी किए हैं। इसके अनुसार बिहार में अब 7.24 करोड़ वोटर्स हैं। पहले ये आंकड़ा 7.89 करोड़ था। वोटर लिस्ट रिवीजन के बाद 65 लाख नाम सूची से हटाए गए हैं। जिन लोगों की मृत्यु हो गई है या कहीं और स्थायी रूप से रह रहे हैं या फिर 2 वोटर लिस्ट में जिनके नाम हैं, ऐसे लोगों के नाम हटाए गए हैं। 22 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। 36 लाख लोग स्थानांतरित हो गए हैं। वहीं 7 लाख लोग अब किसी और क्षेत्र के स्थायी निवासी बन गए हैं।
5:00 PM
ISIS समर्थित विद्रोहियों का पूर्वी कांगो के चर्च पर हमला
पूर्वी कांगो में एक बार फिर आतंकियों ने कहर बरपाया है। स्थानीय नागरिक प्रतिनिधि के अनुसार, इस्लामिक स्टेट से जुड़े विद्रोही संगठन अलाइड डेमोक्रेटिक फोर्स (ADF) ने कोमांडा इलाके में एक कैथोलिक चर्च परिसर पर रात करीब 1 बजे हमला किया, जिसमें कम से कम 21 लोगों की जान चली गई। इस हमले के दौरान हमलावरों ने कई घरों और दुकानों को भी आग के हवाले कर दिया।
4:15 PM
पीएम मोदी के तमिलनाडु दौरे का दूसरा दिन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तमिलनाडु दौरे का आज दूसरा दिन है। रविवार दोपहर 12 बजे उन्होंने त्रिची में होटल से एयरपोर्ट तक रोड शो किया। इसके बाद प्रधानमंत्री अरियालुर जिले के गंगईकोंड चोलपुरम मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने चोल शासक राजेंद्र चोल प्रथम की 1000वीं जयंती के अवसर पर आयोजित विशेष कार्यक्रम में भाग लिया।
3:00 PM
मध्यप्रदेश समेत इन राज्यों में भारी बारिश का रेड अलर्ट
मौसम विभाग (IMD) ने रविवार को पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश और गुजरात में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं उत्तराखंड, पूर्वी मध्य प्रदेश, सौराष्ट्र-कच्छ, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण-गोवा, कर्नाटक, केरल, असम, मेघालय, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश में बारिश का ऑरेंज अलर्ट है।
2:00 PM
उद्धव ठाकरे को जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे राज ठाकरे
महाराष्ट्र की राजनीति में इन दिनों लगातार बदलाव देखने को मिल रहे हैं। इसी क्रम में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के अध्यक्ष राज ठाकरे ने करीब 13 साल बाद अपने चचेरे भाई और शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे से मुलाकात की।
राज ठाकरे, मुंबई के बांद्रा स्थित ‘मातोश्री’ निवास पर पहुंचे, जहां उन्होंने उद्धव ठाकरे के जन्मदिन के मौके पर उन्हें शुभकामनाएं दीं। इस मुलाकात की एक तस्वीर भी सामने आई है। गौरतलब है कि राज ठाकरे इससे पहले वर्ष 2012 में मातोश्री आए थे, जब बाल ठाकरे का निधन हुआ था।
1:00 PM
इस दिन होगा IND vs PAK एशिया कप मैच
एशिया कप 2025 इस साल 9 से 28 सितंबर के बीच संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में आयोजित किया जाएगा। टूर्नामेंट की पुष्टि एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने शनिवार को की। इस बार कुल 8 टीमें खिताब के लिए आमने-सामने होंगी।
भारत और पाकिस्तान के बीच बहुप्रतीक्षित मुकाबला 14 सितंबर को होगा। इसके अलावा, अगर दोनों टीमें सुपर फोर चरण में पहुंचती हैं, तो उनका एक और आमना-सामना 21 सितंबर को संभावित है।
11:00 AM
हरिद्वार भगदड़ में 6 लोगों की मौत
उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। मनसा देवी मंदिर में दर्शन के लिए उमड़ी भारी भीड़ के बीच अचानक भगदड़ मच गई, जिसमें 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। वहीं, एक और व्यक्ति के मौत की आशंका जताई जा रही है।
गढ़वाल मंडल के आयुक्त विनय शंकर पांडे ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि हादसा अत्यधिक भीड़ के कारण हुआ। उन्होंने कहा कि वह स्थिति का जायजा लेने के लिए मौके की ओर रवाना हो चुके हैं।
10:10 AM
अमेरिका में टला बड़ा विमान हादसा
शनिवार को अमेरिका में एक गंभीर विमान दुर्घटना टल गई। डेनवर एयरपोर्ट पर उड़ान भरने से पहले एक पैसेंजर प्लेन में तकनीकी गड़बड़ी सामने आई, जिससे उसके लैंडिंग गियर से आग और धुआं निकलने लगा। स्थिति को देखते हुए फ्लाइट को तुरंत रद्द कर दिया गया।
घटना की सूचना मिलते ही एयरपोर्ट पर तैनात अधिकारी तुरंत हरकत में आए और यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। इस पूरी प्रक्रिया में एक व्यक्ति को मामूली चोट आई है, जिसकी पुष्टि अधिकारियों ने की है।
10:00 AM
पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि आज
पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि के अवसर पर भाजपा ‘कलाम को सलाम’ नाम से एक अभियान शुरू करेगी। इस पहल के दौरान युवाओं को सम्मानित करने की भी घोषणा की जाएगी।
9:00 AM
थाइलैंड-कंबोडिया के बीच सीजफायर
थाईलैंड ने शनिवार देर रात बताया कि उसने कंबोडिया के साथ युद्धविराम पर सैद्धांतिक सहमति जताई है और दोनों देशों के बीच लंबे समय से चल रहे तनाव को खत्म करने के लिए आपसी बातचीत के लिए तैयार है।
8:00 AM
आज पीएम मोदी के ‘मन की बात’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में अपने विचार साझा करेंगे। यह इस कार्यक्रम की 124वीं कड़ी होगी।