Today Latest Updates 26 July 2025: आज 26 जुलाई 2025 को देश-दुनिया से जुड़ी कई बड़ी खबरें सामने आई हैं। आज की सभी बड़ी और ताजा खबरें यहां पढ़ें..
8:00 PM
ट्रंप ने फिर किया भारत-पाकिस्तान संघर्ष का जिक्र
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कंबोडिया और थाईलैंड से फोन पर मध्यस्थता को लेकर बात की है। उन्होंने कहा कि इस युद्ध में कई लोगों की जान जा रही है, जिसे रोका जाना चाहिए। ये युद्ध मुझे भारत और पाकिस्तान के बीच के उस टकराव की याद दिलाता है, जिसे सफलतापूर्वक रोक दिया गया था।
5:00 PM
भारत-इंग्लैंड टेस्ट, इंग्लैंड ने ली 311 रन की बढ़त
भारत-इंग्लैंड चौथे टेस्ट के चौथे दिन इंग्लैंड पहली पारी में 669 रन पर ऑलआउट हुआ। इंग्लैंड टीम ने 311 रन की बढ़त ले ली है। भारत की दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल और साईं सुदर्शन बिना खाता खोले पैवेलियन लौट गए।
3:00 PM
आंध्र प्रदेश में दो DSP रैंक अधिकारियों की सड़क हादसे में मौत
आंध्र प्रदेश के यदाद्री भुवनगिरी जिले के चौटुप्पल मंडल स्थित कैथापुरम गांव में शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो डीएसपी स्तर के अधिकारियों की जान चली गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। मृतकों की पहचान डीएसपी चक्रधर राव और डीएसपी शांता राव के रूप में हुई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों अधिकारी अतिरिक्त एसपी केवीएसएस प्रसाद और चालक नरसिम्हा राजू के साथ स्कॉर्पियो वाहन में सवार होकर आधिकारिक कार्य के सिलसिले में विजयवाड़ा से हैदराबाद की ओर जा रहे थे। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आगे चल रहे ट्रक के अचानक ब्रेक लगाने से स्कॉर्पियो का संतुलन बिगड़ गया, जिससे वह डिवाइडर से टकराकर पलट गई और दूसरी लेन में जा गिरी।
2:45 PM
ईरान में बड़ा आतंकी हमला, 8 की मौत
ईरान के दक्षिण-पूर्वी प्रांत सिस्तान-बलूचिस्तान की राजधानी जाहेदान में शुक्रवार को एक न्यायिक परिसर पर हुए आतंकवादी हमले में कम से कम आठ लोगों की जान चली गई। मृतकों में पांच आम नागरिक और तीन हमलावर शामिल हैं। इस हमले में 13 अन्य लोग घायल भी हुए हैं।
2:30 PM
कर्नाटक भवन में भिड़े सीएम-डिप्टी सीएम के OSD
दिल्ली स्थित कर्नाटक भवन एक बार फिर चर्चा में है, लेकिन इस बार किसी राजनीतिक कारण से नहीं, बल्कि मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के विशेष कार्य अधिकारियों (OSD) के बीच कथित बहस और धमकी को लेकर।
मुख्यमंत्री के सहायक रेजिडेंट कमिश्नर मोहन कुमार पर उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार के OSD एच. अंजनेय को “जूते उतारकर पीटने” की धमकी देने का आरोप है। अंजनेय ने इस घटना की शिकायत रेजिडेंट कमिश्नर और राज्य के मुख्य सचिव को सौंपी है, जिसमें उन्होंने कहा है कि मोहन कुमार लगातार उन्हें परेशान कर रहे हैं।
मामले की गंभीरता को देखते हुए कर्नाटक की मुख्य सचिव शालिनी रजनीश ने जांच के आदेश दिए हैं। अब सभी की नजर इस जांच की रिपोर्ट और सरकार की संभावित कार्रवाई पर है।
2:00 PM
कारगिल विजय दिवस पर जवानों को NALSA की सौगात
आज पूरे देश में कारगिल विजय दिवस मनाया जा रहा है। वर्ष 1999 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध में भारतीय सैनिकों ने अपनी जान की परवाह किए बिना देश की सीमाओं की रक्षा की थी। इस खास अवसर पर सैनिकों के लिए एक अहम तोहफा दिया गया है।
भारतीय इतिहास में पहली बार, जवानों के परिवारों को कानूनी सहायता देने के उद्देश्य से NALSA वीर परिवार सहायता योजना 2025 शुरू की गई है। इस योजना के तहत सैनिकों को संपत्ति, पारिवारिक विवादों और भूमि से जुड़े मामलों में सहायता प्रदान की जाएगी। इस योजना का लाभ केवल भारतीय सेना के जवानों को ही नहीं, बल्कि BSF, CRPF, ITBP और अन्य अर्धसैनिक बलों के कार्मिकों को भी मिलेगा।
देश के अगले मुख्य न्यायाधीश और नेशनल लीगल सर्विसेज अथॉरिटी (NALSA) के अध्यक्ष जस्टिस सूर्यकांत ने इस योजना की शुरुआत श्रीनगर से की। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी उपस्थित थे।
1:00 PM
रिटायर अग्निवीरों को यूपी पुलिस में 20% रिजर्वेशन
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए बताया कि राज्य सरकार ने अग्निवीरों को उत्तर प्रदेश पुलिस बल में 20% आरक्षण देने का निर्णय लिया है।
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि जो युवा देश की सेवा में अग्निवीर के रूप में योगदान देंगे, उनके सेवा काल के बाद उन्हें यूपी पुलिस में रोजगार के अवसर दिए जाएंगे। इसके लिए विशेष आरक्षण नीति लागू की जा रही है।
इस मौके पर सीएम योगी ने भारतीय सेना की वीरता और पराक्रम की सराहना करते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का उल्लेख किया और कहा कि इस अभियान में भारत की बहादुरी और साहस दुनिया ने देखा।
12:00 PM
पीएम मोदी की मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद से मुलाकात
आज 26 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मालदीव दौरे का दूसरा दिन है। पीएम मोदी इस समय मालदीव की राजधानी माले में हैं। उन्होंने माले में मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद से मुलाकात की है।
11:30 AM
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में फटा बादल
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले की केदारनाथ घाटी में बसे रुमसी गांव में शुक्रवार देर रात आई प्राकृतिक आपदा से तबाही मच गई है। अचानक तेज बारिश के बाद बादल फटने की घटना से पानी और मलबा तेजी से गांव में फैल गया। इसकी चपेट में कई घर, दुकानें और वाहन आ गए। हालात इतने भयावह हो गए कि पूरा गांव कुछ ही पलों में मलबे से ढक गया और लोगों की सामान्य जिंदगी पर भारी संकट टूट पड़ा। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन ने राहत और बचाव दल को तुरंत मौके के लिए रवाना कर दिया।
11:00 AM
देशवासियों को कारगिल विजय दिवस की शुभकामना- पीएम मोदी
देशवासियों को कारगिल विजय दिवस की ढेरों शुभकामनाएं। यह अवसर हमें मां भारती के उन वीर सपूतों के अप्रतिम साहस और शौर्य का स्मरण कराता है, जिन्होंने देश के आत्मसम्मान की रक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। मातृभूमि के लिए मर-मिटने का उनका जज्बा हर पीढ़ी को प्रेरित करता रहेगा। जय…
— Narendra Modi (@narendramodi) July 26, 2025
26वें कारगिल विजय दिवस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक्स हेंडल पर लिखा- देशवासियों को कारगिल विजय दिवस की ढेरों शुभकामनाएं। यह अवसर हमें मां भारती के उन वीर सपूतों के अप्रतिम साहस और शौर्य का स्मरण कराता है, जिन्होंने देश के आत्मसम्मान की रक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। मातृभूमि के लिए मर-मिटने का उनका जज्बा हर पीढ़ी को प्रेरित करता रहेगा। जय हिंद!
10:00 AM
मुंबई एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी
मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बम धमाके की धमकी से हड़कंप मच गया। मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में एक धमकी भरा कॉल आया, जिसके बाद आजाद मैदान पुलिस थाने ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, कंट्रोल रूम को तीन अलग-अलग नंबरों से धमकी भरे कॉल किए गए। कॉलर ने दावा किया कि टर्मिनल 2 पर बम ब्लास्ट होने वाला है।
9:30 AM
26वें कारगिल विजय दिवस पर राष्ट्रपति ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि
कारगिल विजय दिवस के अवसर पर मैं मातृभूमि के लिए प्राण न्योछावर करने वाले वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं। यह दिवस हमारे जवानों की असाधारण वीरता, साहस एवं दृढ़ संकल्प का प्रतीक है। देश के प्रति उनका समर्पण और सर्वोच्च बलिदान देशवासियों को सदैव प्रेरित करता रहेगा।
जय…— President of India (@rashtrapatibhvn) July 26, 2025
देश इस साल 26वां कारगिल विजय दिवस मना रहा है, जो भारत के इतिहास में गौरव का प्रतीक बन चुका है. यह वह दिन है जब 1999 में भारतीय सैनिकों ने बर्फ से ढकी ऊंची चोटियों और दुश्मन की लगातार गोलाबारी के बीच साहस और अटूट संकल्प के साथ कारगिल की चोटियों को फिर से हासिल किया था. इस मौके पर भारतीय वायु सेना, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और सेना प्रमुख ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी.
9:00 AM
टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं बुमराह- मोहम्मद कैफ
भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने अपने एक वीडियो में बड़ा दावा किया है कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) भविष्य में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं। कैफ ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो में कहा कि बुमराह का शरीर अब लंबे फॉर्मेट की चुनौतियों को झेलने में सक्षम नहीं है, इसलिए संभव है कि वह आने वाले वक्त में टेस्ट क्रिकेट छोड़ दें। उन्होंने कहा- जसप्रीत बुमराह मुझे लगता है कि आने वाले टेस्ट मैचों में आपको खेलते हुए न दिखें और हो सकता है कि संन्यास भी ले लें। शरीर से वो जूझ रहे हैं। धीमी गेंद डाल रहे हैं। रफ्तार दिखी नहीं इस टेस्ट मैच में और खुद्दार बन्दा है। अगर उसको लगेगा कि मैं 100 फीसदी दे नहीं पा रहा हूं देश के लिए, मैच जिता नहीं पा रहा हूं,विकेट नहीं निकाल पा रहा हूं तो खुद ही वो मना कर देंगे ऐसी मेरी गट फील है।
8:40 AM
कंबोडिया ने थाईलैंड से युद्धविराम की मांग की
कंबोडिया ने शुक्रवार को थाईलैंड के साथ तुरंत युद्धविराम की मांग की है, क्योंकि पिछले दो दिनों से दोनों देशों के बीच सीमा विवाद को लेकर गोलीबारी चल रही है संयुक्त राष्ट्र में कंबोडिया के प्रतिनिधि छेआ केओ ने कहा कि फ्नोम पेन्ह (कंबोडिया की राजधानी) ने बिना किसी शर्त के युद्धविराम की अपील की है क्योंकि वे इस विवाद का शांतिपूर्ण हल चाहते हैं।
8:00 AM
26वें कारगिल विजय दिवस पर खेल मंत्री की लद्दाख में पदयात्रा
आज 26 जुलाई को 26वें कारगिल विजय दिवस (25th Kargil Vijay Diwas) के मौके पर केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया लद्दाख के द्रास में पदयात्रा निकालेंगे। इस पदयात्रा में 1000 से ज्यादा लोगों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है।
7:00 AM
पीएम मोदी का तमिलनाडु दौरा आज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज यानी 26 जुलाई को तमिलनाडु के तूतीकोरिन जाएंगे। यहां पीएम मोदी 4800 करोड़ रुपए के डेवलप्मेंट प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास करेंगे।