Today Latest Updates 24 July 2025: आज 24 जुलाई 2025 को देश-दुनिया से जुड़ी कई बड़ी खबरें सामने आई हैं। आज की सभी बड़ी और ताजा खबरें यहां पढ़ें..
3:20 PM
Ind vs Eng सीरीज से बाहर ऋषभ पंत
इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम को एक और बड़ा झटका लगा है। चोटों की मार झेल रही टीम से अब उपकप्तान ऋषभ पंत भी बाहर हो गए हैं। मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन बल्लेबाजी करते हुए उनके पैर में चोट लगी थी, जिसके चलते उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा। पंत दर्द में नजर आए और रिटायर्ड हर्ट हो गए। स्कैन में सामने आया कि उनकी पैर की अंगुली में फ्रैक्चर है। बीसीसीआई के एक सूत्र के अनुसार, डॉक्टरों ने उन्हें पूरी तरह आराम की सलाह दी है, जिस कारण वे सीरीज के शेष मुकाबलों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
2:20 PM
दिव्या देशमुख ने महिला चेस वर्ल्ड कप में रचा इतिहास
नागपुर की दिव्या देशमुख ने पहली बार महिला शतरंज विश्व कप में भाग लेते हुए एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। वे जॉर्जिया में आयोजित इस प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं। सेमीफाइनल के दूसरे मुकाबले में उन्होंने चीन की पूर्व विश्व चैंपियन झोंगयी टैन को 1.5-0.5 से हराया। यह मुकाबला बेहद चुनौतीपूर्ण था और 101 चालों तक चला।
कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के लिए भी किया क्वालिफाई
दिव्या अब सिर्फ विश्व कप की फाइनलिस्ट ही नहीं, बल्कि वे प्रतिष्ठित कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करने वाली भी पहली भारतीय महिला बन गई हैं। यह टूर्नामेंट अगले साल आयोजित होगा, जो मौजूदा महिला विश्व चैंपियन वेनजुन जू के खिलाफ खिताबी मुकाबले के लिए दावेदार तय करेगा।
इससे पहले दिव्या ने क्वार्टर फाइनल में चीन की दूसरी वरीयता प्राप्त झोंगसू झू और भारत की ही ग्रैंडमास्टर डी. हरिका को हराकर अपनी फॉर्म का लोहा मनवाया था।
1:00 PM
रूस में हुआ प्लेन क्रैश, क्रू मेंबर समेत 50 यात्री थे सवार
12:00 PM
SC ने मुंबई ट्रेन धमाका मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले पर लगाया स्टे
सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को 2006 मुंबई लोकल ट्रेन ब्लास्ट केस में बॉम्बे हाई कोर्ट के उस फैसले पर रोक लगा दी है, जिसमें सभी 12 आरोपियों को बरी कर दिया गया था। कोर्ट ने ये फैसला महाराष्ट्र सरकार की उस चिंता को ध्यान में रखते हुए लिया है जिसमें कहा गया था कि हाई कोर्ट का यह फैसला महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण कानून (MCOCA) के तहत चल रहे कई मामलों को प्रभावित कर सकता है।
हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया है कि वह फिलहाल उन 12 आरोपियों की रिहाई पर रोक नहीं लगा रहा, क्योंकि सभी आरोपी पहले ही इस हफ्ते बरी होने के बाद जेल से बाहर आ चुके हैं।
11:00 AM
अनिल अंबना से जुड़ी कंपनियों पर ED का छापा
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अनिल अंबानी से जुड़ी कंपनियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू की है। यह कदम यस बैंक से 2017 से 2019 के बीच लिए गए करीब 3,000 करोड़ रुपये के कर्ज की गड़बड़ी की शुरुआती जांच के बाद उठाया गया है।
ED के मुताबिक, यह पूरा मामला एक सोची-समझी साजिश का हिस्सा है, जिसके जरिए बैंकों, शेयरहोल्डर्स, निवेशकों और वित्तीय संस्थानों को गुमराह कर पब्लिक का पैसा हड़पने की कोशिश की गई। जांच में ये भी सामने आया है कि लोन मंजूर होने से ठीक पहले यस बैंक के प्रमोटर्स को उनकी ही ग्रुप कंपनियों में पैसे ट्रांसफर किए गए थे, जिससे घूस और भ्रष्टाचार की आशंका और भी गहरी हो गई है।
10:00 AM
मृत कांवड़ियों के परिवार को मिलेंगे 10-10 लाख रुपए
राजस्थान के अलवर जिले में कांवड़ यात्रा के दौरान हुए हादसे के बाद प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। इस घटना में बिजली विभाग की लापरवाही सामने आने पर संबंधित जूनियर इंजीनियर (JE) और लाइनमैन को सस्पेंड कर दिया गया है। हादसे में करंट की चपेट में आकर जान गंवाने वाले दो लोगों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इसके अलावा घायलों को भी सहायता राशि देने का आश्वासन दिया गया है।
9:00 AM
पटना में प्रशांत किशोर पर FIR दर्ज
जन सुराज अभियान के प्रमुख प्रशांत किशोर और उनके सैकड़ों समर्थकों पर पटना में निषिद्ध क्षेत्र में प्रदर्शन करने और शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। सिटी एसपी सेंट्रल दीक्षा ने जानकारी दी कि यह मामला सचिवालय थाने में मजिस्ट्रेट के बयान के आधार पर दर्ज किया गया है। एफआईआर में प्रशांत किशोर सहित लगभग 300 अज्ञात प्रदर्शनकारियों के नाम शामिल हैं।
यह मामला बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान का है, जब प्रशांत किशोर अपने समर्थकों के साथ विधानसभा की ओर मार्च कर रहे थे। जन सुराज प्रोटेस्ट के तहत हो रहे इस प्रदर्शन को रोकने के लिए पुलिस ने पहले से बैरिकेडिंग की व्यवस्था कर रखी थी। लेकिन जब प्रदर्शनकारी बैरिकेड तोड़कर आगे बढ़ने लगे, तो हालात को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग किया। लाठीचार्ज में कई प्रदर्शनकारी घायल हुए। प्रशांत किशोर को भी इस दौरान हिरासत में लिया गया था, हालांकि बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया।
8:30 AM
दिल्ली में बने बाढ़ के हालात
देशभर में मौसम ने अचानक करवट ली है। उत्तर और दक्षिण भारत के कई हिस्सों में मानसून की बारिश हो रही है। दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान तक पहुंच गया है। निचले इलाकों में पानी भरने लगा है, जिससे लोगों की चिंता बढ़ गई है। वहीं, हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज से यमुना में अतिरिक्त पानी छोड़े जाने की तैयारी है, जिससे जलस्तर और बढ़ सकता है। हालात को देखते हुए प्रशासन ने कई जगहों पर ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटों में दिल्ली, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, सौराष्ट्र-कच्छ, पश्चिमी राजस्थान, रायलसीमा और तमिलनाडु के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है।
8:00 AM
राष्ट्रीय सहकारिता नीति 2025 की घोषणा करेंगे गृह मंत्री
नई दिल्ली के अटल अक्षय ऊर्जा भवन में आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह नई सहकारिता नीति का ऐलान करेंगे। इस नीति के तहत देश की हर पंचायत में सहकारी समितियां बनाई जाएंगी।
इस नीति को अगले 20 साल, यानी 2045 तक के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। इसका मकसद है गांव-गांव में सहकारी समितियों को मजबूत बनाकर लोगों को रोजगार से जोड़ना और देश के विकास में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करना।
गृहमंत्री अमित शाह ने बताया कि आने वाले पांच वर्षों में देश के सभी गांवों में सहकारी संस्थाएं बनाई जाएंगी। इसके तहत फरवरी 2026 तक दो लाख प्राइमरी एग्रीकल्चरल क्रेडिट सोसाइटीज़ (PACS) की स्थापना की जाएगी।
यह घोषणा उन्होंने बुधवार को 2025 में मनाए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के मौके पर राज्य के सहकारिता मंत्रियों की बैठक के दौरान की। इसके साथ ही उन्होंने सभी राज्यों को 31 जनवरी 2026 तक अपनी-अपनी राज्य सहकारिता नीति तैयार करने के निर्देश भी दिए।