/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Today-Latest-Updates-23-July-2025.webp)
Today Latest Updates 23 July 2025: आज 23 जुलाई 2025 को देश-दुनिया से जुड़ी कई बड़ी खबरें सामने आई हैं। आज की सभी बड़ी और ताजा खबरें यहां पढ़ें..
9:00 PM
इंडिया एलायंस का संसद में प्रदर्शन
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/india-alliance-300x169.webp)
बिहार में स्पेशल इंटेसिव रिवीजन में 51 लाख वोटर्स के नाम वोटर लिस्ट से हटाए जाएंगे। SIR के मुद्दे पर 24 जुलाई को सुबह 10:30 बजे संसद भवन में इंडिया एलायंस विरोध प्रदर्शन करेगा।
4:30 PM
अहमदाबाद से दीव जा रहे इंडिगो प्लेन के इंजन में लगी आग
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/ANI-20250617078-0_1753265702440_1753265717327.avif)
अहमदाबाद से दीव जा रही इंडिगो की फ्लाइट में उस वक्त हड़कंप मच गया जब उड़ान भरने से ठीक पहले उसके एक इंजन में आग लग गई। फ्लाइट में करीब 60 यात्री सवार थे। जैसे ही टेकऑफ शुरू हुआ, तभी इंजन में आग देखी गई और पायलट ने तुरंत फ्लाइट रोक दी। इसके बाद सभी यात्रियों को प्लेन से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
इस हादसे की जानकारी उड़ान के दौरान ही एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को दे दी गई थी। पायलट ने "मेडे कॉल" (आपातकालीन अलर्ट) भेजकर बताया कि टेक्निकल गड़बड़ी आ गई है। इंडिगो की तरफ से बताया गया कि पायलटों ने तुरंत अधिकारियों को तकनीकी खराबी की जानकारी दी और सावधानी से सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया।
4:00 PM
पश्चिम बंगाल में BSF ने जब्त किया 89.4 किलो गांजा
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/cannabis-ganja-021634267-16x9_0.webp)
पश्चिम बंगाल में भारत-बांग्लादेश की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने बड़ी तस्करी को नाकाम कर दिया है। जवानों ने उत्तर 24 परगना और नदिया जिलों में कार्रवाई करते हुए करीब 89.4 किलोग्राम गांजा बरामद किया। यह अभियान खुफिया जानकारी के आधार पर चलाया गया।
बीएसएफ अधिकारी के अनुसार, मंगलवार को सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध लोग सीमा के पास तस्करी की योजना बना रहे हैं। इस पर 143वीं बटालियन के जवानों ने अमूदिया सीमा चौकी के पास कुछ संदिग्धों को रोकने की कोशिश की। चेतावनी के तौर पर जवानों ने गैर-घातक पंप एक्शन गन (PAG) से फायरिंग की, जिसके बाद तस्कर अपने बोरे छोड़कर मौके से भाग निकले। तलाशी अभियान में वहां से कुल 56 किलो गांजा बरामद किया गया।
3:30 PM
Eng vs Ind सीरीज में इंग्लैंड ने जीता टॉस
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/India-England-4th-Test-live.webp)
भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला आज, बुधवार 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। दोनों टीमों ने इस मुकाबले के लिए अपने प्लेइंग इलेवन में बदलाव किए हैं। भारतीय टीम ने तीन बदलाव करते हुए बी. साई सुदर्शन, शार्दुल ठाकुर और अंशुल कम्बोज को मौका दिया है। एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में फिलहाल इंग्लैंड 2-1 से आगे चल रही है।
3:00 PM
Air India Plane Crash में पीड़ित ब्रिटिश परिवारों के पास पहुंचे गलत शव!
एयर इंडिया हादसे से जुड़े अहमदाबाद के पीड़ित परिवारों ने हैरान कर देने वाला दावा किया है। मृतकों के परिजनों का कहना है कि उन्हें अपने परिजन की जगह किसी और का शव सौंपा गया है। लंदन में रहने वाले कुछ पीड़ित परिवारों के वकीलों ने आरोप लगाया है कि शवों की सही पहचान नहीं की गई और गलत अवशेष ब्रिटेन भेज दिए गए।
लंदन में फिर से हुई जांच से हुआ खुलासा
परिजनों का प्रतिनिधित्व कर रहे वकीलों के अनुसार, यह मामला तब सामने आया जब लंदन में कोरोनर (जो मृतकों की पहचान की पुष्टि करते हैं) ने डीएनए टेस्ट के ज़रिए अवशेषों का मिलान किया। जांच में पता चला कि एक परिवार को जो ताबूत सौंपा गया था, उसमें उनके अपने सदस्य का शव नहीं, बल्कि किसी और व्यक्ति का शव था। इस कारण उस परिवार को अंतिम संस्कार का कार्यक्रम रद्द करना पड़ा। वकीलों ने इसे बेहद गंभीर चूक बताई है और मामले में विस्तृत जांच की मांग की है।
2:00 PM
कोजीकोड से दोहा जा रहा Air India प्लेन वापस लौटा
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/air-india-122854999.webp)
केरल के कोझिकोड एयरपोर्ट से दोहा के लिए रवाना हुआ एयर इंडिया का एक विमान तकनीकी दिक्कत के चलते उड़ान के कुछ देर बाद ही वापस लौट आया। उड़ान भरने के बाद पायलट ने एटीसी को तकनीकी समस्या की जानकारी दी, जिसके बाद विमान को सुरक्षित रूप से कोझिकोड एयरपोर्ट पर उतार लिया गया।
एयर इंडिया ने बताया कि उड़ान में तकनीकी खामी आने के कारण उसे प्राथमिकता के आधार पर वापस लाया गया। यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए उन्हें रिफ्रेशमेंट मुहैया कराया गया और वैकल्पिक विमान की व्यवस्था करके यात्रा को आगे बढ़ाया गया।
इस फ्लाइट (नंबर IX 375) में कुल 188 लोग सवार थे, जिनमें पायलट और क्रू सदस्य भी शामिल थे। बोइंग B738 विमान को सुबह 8:50 बजे रवाना होना था, लेकिन उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद 9:17 बजे तकनीकी परेशानी सामने आई, जिसके चलते उसे 11:12 बजे वापस एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया। एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि समस्या विमान के केबिन एसी सिस्टम में थी और यह कोई इमरजेंसी लैंडिंग नहीं थी।
1:00 PM
दाल में कुछ काला है- राहुल गांधी
#WATCH | Delhi: On US President Trump's claims of brokering a ceasefire between India and Pakistan, Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi says, "You are saying that the Operation Sindoor is ongoing, and on one hand, you say that we have become victorious. On one side, Donald… pic.twitter.com/9GxHSESkp8
— ANI (@ANI) July 23, 2025
संसद के मानसून सत्र में भाग लेकर बाहर निकले राहुल गांधी ने 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर केंद्र सरकार से तीखे सवाल किए। उन्होंने कहा कि सरकार दावा कर रही है कि ऑपरेशन सिंदूर अभी भी चल रहा है, जबकि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कह चुके हैं कि उन्होंने इस ऑपरेशन को रुकवाया है। राहुल गांधी ने कहा, “ट्रंप ने 25 बार कहा कि उन्होंने सीजफायर करवाया है। सवाल ये है कि वो कौन होते हैं ऐसा कहने वाले? ये उनका काम नहीं है। लेकिन इस पर प्रधानमंत्री ने अभी तक कोई सफाई नहीं दी है। ऐसा लग रहा है कि कहीं न कहीं कुछ गड़बड़ जरूर है।”
सड़क जैसा व्यवहार संसद में ना करें-स्पीकर ओम बिरला
इससे पहले लोकसभा में बिहार में वोटर वेरिफिकेशन के मुद्दे पर जोरदार हंगामा हुआ। विपक्षी सांसदों ने नारेबाजी करते हुए वेल में पहुंचकर विरोध जताया और काले कपड़े दिखाए। इस पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने सदन में शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा, “आप सड़क जैसा व्यवहार संसद में न करें। देश की जनता सब देख रही है।” भारी हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही पहले 12 बजे और फिर दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई।
12:30 PM
चुनाव आयोग ने शुरू की नए राष्ट्रपति चुनने की प्रक्रिया
चुनाव आयोग ने देश के नए उपराष्ट्रपति के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस संबंध में आयोग ने एक प्रेस नोट जारी किया है। आयोग ने बताया कि उसे गृह मंत्रालय से जानकारी मिली है कि मौजूदा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने इस्तीफा दे दिया है। अब इस पद को भरने के लिए आयोग ने चुनाव प्रक्रिया आरंभ कर दी है और जल्द ही चुनाव की तारीख का भी ऐलान किया जाएगा।
12:00 PM
संसद में विपक्ष का जोरदार हंगामा, लहराए काले कपड़े
विपक्षी सांसदों की नारेबाजी के साथ लोकसभा सत्र शुरू हुआ।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विपक्षी सांसदों से शिष्टाचार बनाए रखने का आग्रह किया।
सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित की गई।
(सोर्स: संसद टीवी/यूट्यूब) pic.twitter.com/r1R23qYQWs— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 23, 2025
संसद के मानसून सत्र के तीसरे दिन यानी बुधवार को बिहार में वोटर वेरिफिकेशन से जुड़े मुद्दे को लेकर जमकर हंगामा हुआ। विपक्षी सांसदों ने नारेबाजी करते हुए वेल में आकर विरोध जताया और काले कपड़े लहराए। इस पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने सभी से शांत रहने की अपील करते हुए कहा कि संसद में सड़क जैसा व्यवहार न करें, देश की जनता सब देख रही है। लगभग 10 मिनट चली लोकसभा की कार्यवाही को इसके बाद दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दिया गया।
वहीं, संसद भवन के मकर द्वार पर भी विपक्ष ने इस मुद्दे पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दूसरे दिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव भी विरोध में शामिल हुए। राहुल और अखिलेश ने गले में काली पट्टी बांध कर विरोध दर्ज कराया। इस बीच, आप सांसद संजय सिंह ने राज्यसभा में मतदाता सूची संशोधन (SIR) से जुड़े संवैधानिक और चुनावी पहलुओं पर चर्चा के लिए नोटिस दिया है, जिस पर आज चर्चा की संभावना है।
11:00 AM
कांवड़ियों को लगा करंट, 2 की मौत, 32 से ज्यादा घायल
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/68806d79ca18d-two-kanwariya-dies-in-alwar-23045066-16x9-1.avif)
राजस्थान के अलवर जिले में बुधवार को सावन शिवरात्रि के दिन (23 जुलाई) एक बड़ा हादसा हो गया। लक्ष्मणगढ़ के बीचगांवा इलाके में कांवड़ की परिक्रमा के दौरान अचानक करंट लगने से दो कांवड़ियों की मौत हो गई, जबकि 32 लोग झुलस गए। घटना के बाद लोगों में गुस्सा फैल गया और उन्होंने सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया। बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह कांवड़ चढ़ाने से पहले जब श्रद्धालु परिक्रमा कर रहे थे, तभी वे अचानक बिजली की चपेट में आ गए। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
10:00 AM
इन राज्यों में IMD ने दी तेज बारिश की चेतावनी
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/1334699-aaj-ka-mausam.webp)
मौसम विभाग ने बुधवार को कई राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जम्मू-कश्मीर, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, गोवा, तेलंगाना, असम और मेघालय में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। वहीं हिमाचल प्रदेश में 26 जुलाई तक बारिश की तीव्रता कम रहने की संभावना जताई गई है, लेकिन इसके बाद एक बार फिर से तेज बारिश का सिलसिला शुरू हो सकता है।
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, बंगाल की खाड़ी के उत्तरी हिस्से में 24 जुलाई के आसपास एक नया कम दबाव क्षेत्र बनने के संकेत हैं। इसके असर से देश के कई हिस्सों में अगले कुछ दिनों में एक बार फिर मूसलाधार बारिश देखने को मिल सकती है।
तेज बारिश से दिल्ली के रोड जलमग्न
https://twitter.com/AHindinews/status/1947877510106202521
दिल्ली में भारी बारिश के बाद मेहरौली-बदरपुर रोड पर पानी भर गया है, जिससे यातायात ठप हो गया है।
9:00 AM
IND vs ENG सीरीज का चौथा मैच आज
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/India-tour-of-England-2025-schedule-announced.webp)
भारत और इंग्लैंड के बीच आज से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में चौथा टेस्ट मुकाबला खेला जाएगा। इस मैदान पर अब तक भारत को टेस्ट में जीत नसीब नहीं हुई है, ऐसे में टीम पर दोहरी चुनौती है। एक तरफ उन्हें सीरीज में बराबरी करनी है, दूसरी तरफ ओल्ड ट्रैफर्ड में जीत का सूखा भी खत्म करना है। ऐसे में ये मुकाबला भारतीय टीम के लिए काफी अहम साबित होने वाला है।
8:30 AM
कांवड़ यात्रा के चलते आज UP के इन जिलों में बंद रहेंगे स्कूल
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/jabalpur-sanskar-kanwar-yatra-mp-hindi-news-300x195.jpg)
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में 23 जुलाई 2024 को कांवड़ यात्रा के मद्देनज़र स्कूलों में छुट्टी रहेगी। नोएडा, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, बरेली, बदायूं और मेरठ के सभी स्कूल इस दिन बंद रहेंगे। जानकारी के अनुसार, बरेली में दिल्ली रोड और बदायूं रोड के 5 किलोमीटर के दायरे में आने वाले सभी स्कूल — चाहे वे सीबीएसई, आईसीएसई, यूपी बोर्ड या किसी अन्य व्यावसायिक पाठ्यक्रम से जुड़े हों — सावन के चार सोमवार को बंद रखे गए हैं। इनमें से दो सोमवार की छुट्टियां पहले ही हो चुकी हैं।
8:00 AM
PM Modi का दो दिन का विदेश दौरा आज से
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/PM-Modi-UK-Maldives-visit.webp)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 जुलाई से दो देशों की विदेश यात्रा पर रहेंगे। इस दौरे के तहत वे 23 और 24 जुलाई को यूनाइटेड किंगडम (यूके) में रहेंगे। यह उनका यूके का चौथा दौरा होगा। इसके बाद 25 और 26 जुलाई को वे मालदीव की यात्रा पर जाएंगे।
7:30 AM
संसद मानसून सत्र का तीसरा दिन आज
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/20230528140L.webp)
संसद के मानसून सत्र का तीसरा दिन भी हंगामेदार रहने के आसार हैं। विपक्ष ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीधा जवाब मांगा है और इसी मुद्दे पर लोकसभा और राज्यसभा में जोरदार बहस हो सकती है। इस बीच पीएम मोदी अपने दो दिन के ब्रिटेन दौरे के लिए रवाना हो चुके हैं, जिसे विपक्ष ने तुरंत मुद्दा बना लिया है। विपक्ष का कहना है कि जब देश में इतने अहम मुद्दे चर्चा में हैं, तब प्रधानमंत्री का विदेश दौरे पर जाना सवालों के घेरे में है। वहीं, वोटर लिस्ट की जांच को लेकर भी आज सदन में चर्चा होने की संभावना है। राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने ‘SIR’ से जुड़े संवैधानिक मुद्दों पर बहस की मांग करते हुए नोटिस दिया है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Screenshot-2025-07-23-125030.webp)
चैनल से जुड़ें