Today Latest Updates 20 July 2025: आज 20 जुलाई 2025 को देश-दुनिया से जुड़ी कई बड़ी खबरें सामने आई हैं। आज की सभी बड़ी और ताजा खबरें यहां पढ़ें..
2:00 PM
रूस में भूकंप के झटकों से हिली धरती
रूस के पूर्वी इलाके में लगातार तीन भूकंप के झटकों ने लोगों में दहशत फैला दी है। रिएक्टर स्केल पर इनकी तीव्रता क्रमश: 6.6, 6.7 और 7.4 मापी गई है। यह जानकारी जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (GFZ) ने दी है। उनके मुताबिक, भूकंप रूस के कामचटका क्षेत्र के पूर्वी तट के पास आया, जिसका केंद्र सतह से करीब 10 किलोमीटर गहराई में था। पहले झटके की तीव्रता 6.2 बताई गई थी, जिसे बाद में संशोधित कर 6.6 किया गया। सबसे तीव्र झटका 7.4 की तीव्रता का दर्ज किया गया है।
1:00 PM
पूर्व केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी कैलाश हुईं घायल
कैलाश मानसरोवर यात्रा के दूसरे दल में शामिल दिल्ली की पूर्व केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी तिब्बत में दारचिन के पास घोड़े से गिरकर घायल हो गईं। कमर में चोट लगने के कारण उन्हें यात्रा बीच में छोड़नी पड़ी और अब उन्हें भारत वापस लाया जा रहा है।
प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक, हादसे के बाद उन्हें नावीढांग लाया जाएगा और वहां से हेलीकॉप्टर के ज़रिए देहरादून भेजा जाएगा। जानकारी के अनुसार, तकलाकोट से दारचिन की दूरी लगभग 102 किलोमीटर है, और यह तिब्बत में यात्रा का दूसरा प्रमुख पड़ाव होता है।
12:00 PM
गुजरात में एक ही परिवार के 5 सदस्यों ने खाया जहर
गुजरात के अहमदाबाद जिले के बागोदरा गांव में रविवार, 20 जुलाई 2025 की सुबह एक ही परिवार के पांच लोगों के शव उनके घर में पाए गए। मृतकों में पति-पत्नी और उनके तीन नाबालिग बच्चे शामिल हैं। पुलिस को आशंका है कि यह एक सामूहिक आत्महत्या का मामला हो सकता है।
अहमदाबाद ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश जाट ने जानकारी दी कि घटना की सूचना देर रात करीब दो बजे मिली थी। प्रारंभिक जांच में ऐसा प्रतीत होता है कि परिवार ने ज़हर सेवन कर जान दी है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों की पुष्टि नहीं हो सकी है और मामले की गहन जांच जारी है।
11:00 AM
अहमदाबाद प्लेन क्रैश का कारण बिजली आपूर्ति!
अहमदाबाद प्लेन हादसे में जांच अधिकारियों के मुताबिक, दुर्घटना से पहले विमान में बिजली आपूर्ति से जुड़ी समस्या देखी गई थी। हादसे में जीवित बचे एकमात्र यात्री विश्वास कुमार रमेश ने भी बताया कि दुर्घटना से पहले फ्लाइट की लाइट्स बार-बार बंद हो रही थीं, जिससे साफ संकेत मिलता है कि बिजली सप्लाई में कुछ गड़बड़ी थी।
10:30 AM
संसद का मानसून सत्र कल से होगा शुरू
संसद का मानसून सत्र कल, 21 जुलाई से शुरू हो रहा है और यह सत्र करीब एक महीने तक, यानी 21 अगस्त तक चलेगा। इससे पहले संसद की कार्यवाही बजट सत्र के दौरान मार्च और अप्रैल में हुई थी। बीते 108 दिनों में देश में कई अहम घटनाएं घटी हैं—जैसे पहलगाम में हुआ आतंकी हमला, ऑपरेशन सिंदूर और एयर इंडिया की दुर्घटना। ऐसे में इन तमाम मुद्दों को लेकर मानसून सत्र में विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच तीखी बहस और हंगामे की पूरी संभावना है।
10:00 AM
पटना अस्पताल हत्याकांड के आरोपी गिरफ्तार

पटना के पारस अस्पताल में 17 जुलाई को गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या के मामले में पटना पुलिस और पश्चिम बंगाल एसटीएफ ने मिलकर बड़ी कार्रवाई की है। कोलकाता से शूटर तौसीफ उर्फ बादशाह और उसके मौसेरे भाई नीशू खान समेत कुल 8 लोगों को हिरासत में लिया गया है।
इसके अलावा सचिन सिंह, हर्ष उर्फ हरीश कुमार, भीम कुमार और एक महिला अल्पना दास को भी गिरफ्तार किया गया है। शनिवार शाम को दोनों टीमों ने कोलकाता के अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर यह कार्रवाई अंजाम दी।