/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Today-latest-updates-1.webp)
Today Latest Updates 18 July 2025: आज 18 जुलाई 2025 को देश-दुनिया से जुड़ी कई बड़ी खबरें सामने आई हैं। आज की सभी बड़ी और ताजा खबरें यहां पढ़ें..
8:30 PM
TRF आतंकी संगठन घोषित
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/trf-pakistan-300x169.avif)
अमेरिका ने पाकिस्तान के लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े TRF को आतंकी संगठन घोषित कर दिया है। पाकिस्तान इससे बौखला गया है। पाकिस्तान की शहबाज सरकार ने एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए TRF को आतंकवादी घोषित किए जाने को लेकर प्रतिक्रिया दी है। पाकिस्तान ने कहा कि वह आतंकवाद के सभी रूपों की कड़ी निंदा करता है।
पाकिस्तान ने कहा कि पहलगाम हमले की जांच अब तक पूरी नहीं हुई और किसी निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाजी होगी। पाकिस्तान ने इस क्षेत्र को 'अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विवादित' बताया और भारत द्वारा इस मामले में सीधे आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LeT) से जुड़ाव के दावे को नकारा है। पाकिस्तान का कहना है कि ये 'जमीनी हकीकतों' के खिलाफ है।
5:30 PM
पीएम मोदी बोले-घुसपैठियों पर कार्रवाई होगी
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/pm-modi.avif)
पीएम नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में 5000 करोड़ से ज्यादा की लागत की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। पीएम मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में TMC ने अपने स्वार्थ के लिए घुसपैठ को बढ़ावा दिया। इसके लिए ईको सिस्टम बनाया जा रहा है। ये राज्य-देश और बांग्ला संस्कृति के लिए खतरा है। उन्होंने कहा कि TMC ने घुसपैठियों के पक्ष में नई मुहिम शुरू की। मैं साफ कहता हूं जो भारत का नागरिक नहीं है और घुसपैठ करके आया है, उस पर संविधान के तहत कार्रवाई होकर रहेगी। बंगाल के खिलाफ साजिश को भाजपा कामयाब नहीं होने देगी, ये मोदी की गारंटी है।
4:20 PM
मैं पार्टी से अलग नहीं हो सकती- उमा भारती
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/07_03_2024-uma_bharti_23669496.webp)
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने अपने भतीजे राहुल लोधी को टिकट दिए जाने को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर हाल ही में एक भावुक पोस्ट साझा की थी। इसको लेकर शुक्रवार, 18 जुलाई को उन्होंने मीडिया से बातचीत की। उन्न्होंने कहा कि कल मैंने जो ट्वीट किए थे उसमें एक-एक बात सत्य है। जैसे जल-तरंग अल-अलग नहीं होते, वैसे ही में भी पार्टी से अलग नहीं हो सकती।
4:00 PM
तेज प्रताप यादव कर सकते हैं नई पार्टी का ऐलान
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/bihar-news-rjd-party-chief-lalu-yadav-son-tej-pratap-yadav-girlfriend-controversy-statement_2d62d792043cc8e205e8d5b91de4963e-scaled.webp)
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव आज (शुक्रवार) शाम 5 बजे अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं, जिसमें वे नई पार्टी या संगठन की घोषणा कर सकते हैं। हाल ही में उन्हें आरजेडी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया गया था। यही नहीं, उन्हें परिवार से भी अलग कर दिया गया था। अब माना जा रहा है कि वे अपनी राजनीतिक राह खुद तय करने की दिशा में कदम बढ़ा सकते हैं।
3:00 PM
बिजनौर की शुगर मिल में बड़ा हादसा, 3 लोगों की हुई मौत
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/HjMKOzcB-sacana-para-pahaca-palsa-oura-ekatara-lga_4a5a9803e2419aee32256d5a1acfbe79.avif)
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले की एक शुगर मिल में बड़ा हादसा हुआ है। जानकारी के मुताबिक, फैक्ट्री के टैंक में गिरने से सुपरवाइजर सहित तीन मजदूरों की मौत हो गई। इस दुखद घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने फैक्ट्री के मुख्य गेट पर पहुंचकर जोरदार विरोध और हंगामा शुरू कर दिया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..
2:00 PM
भारतीय वर्कर्स को कब मिलेगा अमेरिका का ग्रीन कार्ड?
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/0x0.webp)
अमेरिका में काम करने वाले विदेशी कर्मचारियों को स्थायी रूप से रहने की सुविधा देने के लिए ग्रीन कार्ड प्रदान किया जाता है। हालांकि, इसे हासिल करने में लंबा इंतजार करना पड़ता है। आवेदकों को विभिन्न श्रेणियों में बांटा गया है और हर श्रेणी के अनुसार प्रतीक्षा अवधि अलग-अलग होती है।
अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने अगस्त 2025 के लिए वीजा बुलेटिन जारी किया है, जिसमें अलग-अलग कैटेगरी के तहत ग्रीन कार्ड के इंतजार की अवधि का जिक्र है।
यूएस सिटिजनशिप एंड इमिग्रेशन सर्विसेज (USCIS) ने बताया कि रोजगार आधारित वीजा श्रेणी के आवेदकों के लिए ग्रीन कार्ड के आवेदन की पात्रता निर्धारित करने के लिए "फाइनल एक्शन डेट" को देखा जाएगा। वीजा बुलेटिन में दो मुख्य तिथियां होती हैं — "डेट फॉर फाइलिंग" और "फाइनल एक्शन डेट"। "डेट फॉर फाइलिंग" यह बताती है कि कोई व्यक्ति आवेदन कब जमा कर सकता है, जबकि "फाइनल एक्शन डेट" उस समय को दर्शाती है जब ग्रीन कार्ड जारी किया जाएगा।
1:00 PM
CG के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तार
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/ed-raids-bhupesh-baghel-residence-liquor-scam-chaitanya-baghel-arrested-aide-1752824044459-16_9.avif)
कांग्रेस नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार कर लिया है।
18 जुलाई की सुबह ED की टीम ने भिलाई स्थित बघेल परिवार के घर पर इस साल दूसरी बार छापेमारी की। इसके बाद भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर तंज कसते हुए कहा कि ये उनके बेटे के लिए ‘जन्मदिन का तोहफा’ है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..
12:40 PM
पीएम मोदी ने बिहार को दी 4 अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात
https://twitter.com/ANI/status/1946105991453704269
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 18 जुलाई 2025 को बिहार दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार को चार नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात दी है।
- पटना (राजेंद्र नगर टर्मिनल) - नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस
- दरभंगा - लखनऊ (गोमती नगर) अमृत भारत एक्सप्रेस
- बापूधाम मोतिहारी - दिल्ली (आनंद विहार टर्मिनल) अमृत भारत एक्सप्रेस
- मालदा टाउन - भागलपुर - लखनऊ (गोमती नगर) अमृत भारत एक्सप्रेस
12:35 PM
पीएम मोदी ने 7,200 करोड़ से ज्यादा की विकास परियोजनाओं का किया शिलान्यास
https://twitter.com/ANI/status/1946105386811236638
पीएम मोदी बिहार के मोतिहारी में हैं। उन्होनें बिहार को 7,200 करोड़ से ज्यादा की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया। पीएम मोदी ने समस्तीपुर - बछवारा के बीच रेलखंड ट्रैकशन सिस्टम का अपग्रेडेशन और दरभंगा - थलवारा और समस्तीपुर - रामभद्रपुर रेलखंड दोहरीकरण का शिलान्यास किया।
12:10 PM
पीएम मोदी ने आवास योजना के 5 लाभार्थियों को सौंपी चाबी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पांच लाभार्थियों को घर की प्रतीकात्मक चाबी सौंपी। इस दौरान उन्होंने बबीता देवी समेत अन्य लाभार्थियों का गृह प्रवेश भी करवाया।
12:00 PM
मुंबई में तीन मंजिला चॉल ढही, मलबे में 10 लोग फंसे
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/TNIE_import_2016_12_9_original_WhatsApp_Image_12016-12-09_at_12.avif)
मुंबई के बांद्रा इलाके में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जब भारत नगर स्थित तीन मंजिला चॉल अचानक ढह गई।
यह घटना करीब सुबह 5:56 बजे हुई, जिसमें कम से कम 10 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई गई है। सूचना मिलते ही राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया।
अब तक सात लोगों को मलबे से सुरक्षित बाहर निकालकर इलाज के लिए भाभा अस्पताल भेजा गया है। मौके पर मुंबई पुलिस, फायर ब्रिगेड और बीएमसी की टीमें मौजूद हैं और बचाव कार्य पूरी गंभीरता से जारी है।
11:30 AM
बिजली गिरने से 24 घंटों में 17 लोगों की मौत
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Lightning_Pritzerbe_01_MK.webp)
बिहार में बीते 24 घंटों के दौरान आकाशीय बिजली गिरने की घटनाओं में 17 लोगों की जान चली गई। इनमें सबसे अधिक 5 मौतें नालंदा जिले में हुई हैं। वहीं वैशाली में 4, बांका और पटना में 2-2 लोगों की मौत की खबर है।
11:20 AM
हिमाचल में अब तक 110 लोगों की मौत
हिमाचल प्रदेश में बारिश जनित हादसों में अब तक 110 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। इसके अलावा लगभग 1200 करोड़ रुपये की सरकारी और निजी संपत्ति को नुकसान हुआ है।
11:12 AM
अमरनाथ यात्रा फिर शुरू
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/amarnath-yatra-2025-04-eb719649a4a248496df68b2823083eb6.avif)
जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश और बालटाल रूट पर 16 जुलाई को हुए भूस्खलन के कारण अमरनाथ यात्रा एक दिन के लिए रोकी गई थी, जिसे शुक्रवार से फिर से शुरू कर दिया गया है।
11:07 AM
इन राज्यों में बारिश का रेड अलर्ट जारी
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/rainfall.webp)
मौसम विभाग ने राजस्थान, दक्षिण कर्नाटक और केरल के लिए भारी वर्षा का रेड अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही पश्चिमी मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कर्नाटक के तटीय इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में मूसलधार बारिश के कारण शुक्रवार को पहली से आठवीं तक के सभी स्कूल बंद रखने का आदेश दिया गया है।
11:00 AM
अमेरिका ने TRF को आतंकी संगठन घोषित किया
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/TRF_logo.webp)
अमेरिका ने पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) को "विदेशी आतंकवादी संगठन (FTO)" और "विशेष रूप से नामित वैश्विक आतंकवादी (SDGT)" की सूची में शामिल कर लिया है। इस संबंध में अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने शुक्रवार को आधिकारिक बयान जारी किया।
रुबियो ने अपने बयान में कहा कि TRF, लश्कर-ए-तैयबा (LeT) का एक छिपा हुआ चेहरा और प्रतिनिधि संगठन है। उसने 22 अप्रैल 2025 को भारत के पहलगाम में हुए हमले की जिम्मेदारी ली थी, जिसमें 26 आम नागरिकों की मौत हुई थी। यह हमला 2008 के मुंबई हमले के बाद लश्कर-ए-तैयबा द्वारा भारत में किया गया सबसे भीषण हमला माना जा रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि TRF ने भारत के सुरक्षा बलों पर भी कई हमले किए हैं, जिनमें वर्ष 2024 के हमले भी शामिल हैं। अमेरिका का यह कदम, राष्ट्रपति ट्रम्प द्वारा पहलगाम हमले के दोषियों को सजा दिलाने के वादे की दिशा में एक मजबूत संदेश है। यह अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत करने और आतंक के खिलाफ उसकी प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है।
TRF क्या है?
द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) एक आतंकवादी संगठन है जो खासकर जम्मू-कश्मीर क्षेत्र में सक्रिय है। यह ऐसे युवाओं की भर्ती करता है जो आम नागरिकों जैसे नजर आते हैं, लेकिन आतंकी गतिविधियों में शामिल होते हैं। इन लोगों को हाइब्रिड आतंकवादी कहा जाता है। भारत सरकार ने 5 जनवरी 2023 को TRF को आधिकारिक रूप से आतंकवादी संगठन घोषित कर दिया था।
10:30 AM
क्या आज जारी होगी पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त?
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/O61BZ9k5Dliq6Gh1W1TP.webp)
कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रधानमंत्री मोदी आज मोतिहारी से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त जारी कर सकते हैं। इस योजना के तहत पात्र किसानों को सालाना 6000 रुपये की सहायता तीन किश्तों में दी जाती है। ऐसे में किसान इस घोषणा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
10:00 AM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार दौरा आज
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/18_07_2025-pm_modi_bihar_visit_23987322.webp)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज, 18 जुलाई को बिहार के दौरे पर हैं। उनके कार्यक्रम के तहत एक बड़ी जनसभा मोतिहारी में आयोजित की जा रही है। इस सभा को आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारी के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है।
एनडीए गठबंधन ने इस रैली को सफल बनाने के लिए अपने वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं को पूरी ताकत के साथ मैदान में उतारा है। माना जा रहा है कि इस मौके पर प्रधानमंत्री किसानों को एक बड़ी सौगात दे सकते हैं।
9:30 AM
UP में पंचायत चुनाव की तैयारी शुरू
उत्तर प्रदेश में पंचायत के परिसीमन और वोटर लिस्ट के रिवीजन की शुरुआत आज 18 जुलाई से हो रही है। अगले साल मार्च और अप्रैल में संभावित है पंचायत चुनाव। इसमें पंचायती राज विभाग और राज्य निर्वाचन आयोग अभियान में जुड़ने वाले हैं। पिछले 5 सालों में पंचायत और निकायों में हुआ है काफी फेरबदल हुआ है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें