Advertisment

Today Latest News: नफरत फैलाने वाले कंटेंट पर लगे लगाम- SC, निमिषा को दो दिन बाद यमन में फांसी

Today Latest News Updates 14 July 2025: आज 14 जुलाई 2025 को देश-दुनिया से जुड़ी कई बड़ी खबरें सामने आई हैं। आज की सभी बड़ी और ताजा खबरें यहां पढ़ें..

author-image
Vishalakshi Panthi
Today Latest News Updates

Today Latest News Updates 14 July 2025: आज 14 जुलाई 2025 को देश-दुनिया से जुड़ी कई बड़ी खबरें सामने आई हैं। आज की सभी बड़ी और ताजा खबरें यहां पढ़ें..

Advertisment

4:00 PM 

'नफरत फैलान वाले कंटेंट पर लगे लगाम, लेकिन...'- सुप्रीम कोर्ट 

Supreme Court

सोशल मीडिया पर नफरती भाषणों (हेट स्पीच) के बढ़ते चलन को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने गहरी चिंता जताई है। अदालत का कहना है कि आजकल हर चीज को 'अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता' के नाम पर जायज ठहराने की कोशिश की जा रही है, जो बेहद चिंताजनक और खतरनाक प्रवृत्ति है।

यह टिप्पणी न्यायमूर्ति बी. वी. नागरत्ना और न्यायमूर्ति ऑगस्टीन जॉर्ज फ्रांसिस विस्वनाथन की पीठ ने उस याचिका पर सुनवाई के दौरान दी, जो सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर शर्मिष्ठा पनोली के खिलाफ वजाहत खान द्वारा दायर की गई थी।

पीठ ने कहा कि नफरत फैलाने वाली बातों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, लेकिन इस प्रक्रिया में यह भी ध्यान रखना जरूरी है कि किसी की वैचारिक स्वतंत्रता को कुचला न जाए। कोर्ट ने कहा कि बोलने की आज़ादी एक अनमोल अधिकार है और लोगों को इसकी अहमियत को समझने की जरूरत है।

Advertisment

1:00 PM 

केरल की नर्स निमिषा प्रिया को यमन में दो दिन बाद फांसी

Nimisha Priya

यमन में कैद केरल की नर्स निमिषा प्रिया को फांसी की सजा सुनाई गई है, और बताया जा रहा है कि 16 जुलाई को उन्हें फांसी दी जा सकती है। उन पर एक यमनी नागरिक की हत्या का आरोप है। उनके परिवार ने उन्हें बचाने की हर संभव कोशिश की, लेकिन अब उम्मीदें कम होती नजर आ रही हैं।

आज सुप्रीम कोर्ट में भी इस मामले की सुनवाई हुई। भारत सरकार की ओर से कोर्ट में बताया गया कि निमिषा को बचाने की हर कूटनीतिक कोशिश की गई, लेकिन कोई सफलता नहीं मिल सकी।

सूत्रों के मुताबिक, यमनी कोर्ट के दस्तावेजों में निमिषा प्रिया के खिलाफ लगे आरोप काफी गंभीर हैं, और ऐसे में फांसी रुकने की संभावना बहुत कम नजर आ रही है।

Advertisment

इस बीच, उनके परिवार और कई सामाजिक संगठनों ने सरकार से फिर अपील की है कि अंतिम समय तक कोशिश की जाए ताकि किसी तरह उनकी जान बच सके।

12:30 PM 

एयर इंडिया ने 6 साल में दो बार बदला था ड्रीमलाइनर का टीसीएम

Air India Plane Crash

एयर इंडिया की फ्लाइट VT-ANB से जुड़ी अहमदाबाद दुर्घटना की जांच में एक नया तथ्य सामने आया है। रिपोर्ट के मुताबिक, विमान में इस्तेमाल हो रहे थ्रॉटल कंट्रोल मॉड्यूल (TCM) को पिछले छह सालों में दो बार बदला गया था। यह बदलाव बोइंग की ओर से 2019 में जारी निर्देशों के आधार पर किए गए थे।

TCM एक महत्वपूर्ण प्रणाली है, जिसमें फ्यूल कंट्रोल स्विच शामिल होते हैं। जांच में पाया गया कि उड़ान संख्या AI-171 जब अहमदाबाद एयरपोर्ट से टेकऑफ कर रही थी, उसी समय दोनों इंजनों के फ्यूल कंट्रोल स्विच एक-एक सेकेंड के अंतर पर "रन" से "कटऑफ" मोड में चले गए। इससे अचानक दोनों इंजन बंद हो गए, और कॉकपिट में पायलटों को स्थिति समझने में कठिनाई हुई।

Advertisment

इस तकनीकी गड़बड़ी के चलते विमान संचालन में गंभीर समस्या आई, और यह घटना सुरक्षा मानकों पर कई सवाल खड़े करती है। एयरक्राफ्ट के टेकऑफ के तुरंत बाद ऐसा होना, जांच एजेंसियों के लिए चिंता का विषय बन गया है।

12:00 PM 

अगले 6 दिन कई राज्यों में होगी भारी बारिश, अलर्ट जारी 

Weather Forecast

भारतीय मौसम विभाग ने आगामी छह दिनों के लिए भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में 14 से 18 जुलाई के बीच मूसलाधार बारिश की संभावना है। वहीं, उत्तराखंड, हरियाणा, चंडीगढ़, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भी गरज के साथ तेज बारिश हो सकती है।

दक्षिण भारत के राज्यों जैसे केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, रायलसीमा, तेलंगाना और लक्षद्वीप में 14 से 19 जुलाई के बीच भारी वर्षा का पूर्वानुमान है।

गुजरात, कोंकण, महाराष्ट्र, गोवा और सौराष्ट्र के इलाकों में 14 से 17 जुलाई तक और फिर 19 जुलाई को तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है।

मध्य भारत और पूर्वी राज्यों में भी मानसून सक्रिय रहने के आसार हैं। सिक्किम, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, ओडिशा और विदर्भ में बारिश के साथ बिजली गिरने की आशंका जताई गई है।

पूर्वोत्तर राज्यों – नागालैंड, मिजोरम, मणिपुर, त्रिपुरा, असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में भी 14 से 19 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।

11:30 AM 

जयपुर के जयप्रकाश आतंकियों की कैद में, परिवार ने पीएम मोदी से लगाई गुहार 

जयपुर निवासी सुमन जोशी के लिए हर पल चिंता और आंसुओं में गुजर रहा है। उनके पति प्रकाशचंद जोशी पिछले 13 दिनों से माली में आतंकियों की गिरफ्त में हैं। अब पूरे परिवार की आखिरी उम्मीद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से है।

पश्चिम अफ्रीकी देश माली में कुछ दिन पहले हुए आतंकी हमले में तीन भारतीयों को बंधक बना लिया गया, जिनमें 61 वर्षीय प्रकाश जोशी भी शामिल हैं। वे जयपुर के चित्रकूट क्षेत्र के निवासी हैं।

प्रकाश की पत्नी सुमन जोशी बताती हैं कि उनकी अपने पति से आखिरी बार बातचीत 30 जून को हुई थी, हमले से ठीक एक दिन पहले। घटना की जानकारी उन्हें उनकी पति की कंपनी से दो दिन बाद मिली। जब से यह पता चला है, पूरे परिवार का खाना-पीना छूट चुका है और सभी गहरे सदमे में हैं।

10:30 AM 

दिल्ली में नेवी और CRPF स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी 

दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित नेवी स्कूल और द्वारका के सीआरपीएफ पब्लिक स्कूल को सोमवार सुबह ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली। जैसे ही ये ईमेल मिला, दोनों स्कूलों में हड़कंप मच गया।

दिल्ली पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए बम डिस्पोजल स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड को मौके पर भेजा। जांच के बाद अभी तक किसी भी स्कूल से कोई संदिग्ध चीज बरामद नहीं हुई है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह धमकी सुबह ईमेल के माध्यम से आई थी, जिसमें लिखा था कि स्कूल में बम रखा गया है। तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों स्कूलों को खाली कराया गया और बच्चों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया।

यह पहली बार नहीं है जब ऐसा मामला सामने आया है। इससे पहले भी दिल्ली और एनसीआर के कई स्कूलों को इसी तरह ईमेल के जरिए धमकियां मिल चुकी हैं। हालांकि अब तक की जांच में ये सभी ईमेल फर्जी निकले हैं, लेकिन पुलिस हर बार इन्हें गंभीरता से लेकर जांच करती है।

फिलहाल पुलिस की टीम तकनीकी जांच के ज़रिए यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह ईमेल कहां से और किसने भेजा।

9:00 AM 

सावन के पहले सोमवार पर जानें पूजा करने की सही विधि

mahakaal

सुबह स्नान करके साफ-सुथरे कपड़े पहनें। आप चाहें तो घर पर शिवलिंग स्थापित करें या किसी नजदीकी शिव मंदिर जाकर पूजा कर सकते हैं। शिवलिंग का अभिषेक जल, दूध, दही, घी, शहद और गंगाजल से करें। बेलपत्र, सफेद फूल, आक और धतूरा शिवलिंग पर अर्पित करना शुभ माना जाता है।

इसके बाद "ॐ नमः शिवाय" मंत्र का कम से कम 108 बार जप करें। व्रत रखने वाले लोग दिनभर फलाहार कर सकते हैं और शाम को शिव जी की आरती करें। रात्रि में फिर से मंत्र जप और आरती करें।

व्रत का समापन अगले दिन किसी ज़रूरतमंद को अन्न और वस्त्र दान करके करें, तभी व्रत पूर्ण माना जाता है।

Weather forecast top news England Vs India Bihar Elections 2025 Today Latest News Updates 14 July 2025 Breaking News Sawan Ka Pehla Somwar Axiom 4 Mission Shubhanshu Shukla
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें