Todays Latest News 7 September Sunday 2025: पढ़ें 7 सितंबर 2025 की देश दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी-छोटी खबरें।
12:50 AM
जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा ने इस्तीफा देने का फैसला किया
जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा ने अपने दल लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (LDP) में विभाजन को रोकने के लिए इस्तीफा देने का निर्णय लिया है। जुलाई में हुए चुनाव में उनकी LDP-नेतृत्व वाली गठबंधन ने ऊपरी सदन में बहुमत खो दिया था। इसके बावजूद इशिबा ने पहले चुनाव में हार के बाद इस्तीफा देने की खबरों का खंडन किया था और कहा था कि वह अमेरिका के साथ किए गए शुल्क समझौते के उचित क्रियान्वयन को सुनिश्चित करना चाहते हैं।
12:12 AM
कॉमेडियन जाकिर खान ने लिया स्टेज शोज से लंबा ब्रेक, 1 साल से बिगड़ी हुई है तबीयत
न्यूयॉर्क के मैडिसन स्क्वायरर गार्डन में परफॉर्म करने वाले पहले भारतीय कॉमेडियन होने का इतिहास रचने वाले जाकिर खान अप स्टेज शोज से ब्रेक ले रहे हैं। उन्होंने ये बड़ा फैसला अपने स्वास्थ्य को देखते हुए लिया है। जाकिर ने बताया है कि वो पिछले एक साल से बीमार हैं और इसके बावजूद उन्हें लगातार शोज करने पड़ रहे हैं। हालांकि अब डॉक्टर्स की सलाह पर उन्होंने ब्रेक लेने का फैसला ले लिया है। हालांकि इससे पहले वो अपना इंडिया टूर पूरा करेंगे।
जाकिर खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से लिखा है, ‘हेल्थ अपडेट, मैं पिछले 10 सालों से लगातार टूर कर रहा हूं। मैं बेहद भाग्यशाली हूं कि मुझे आप सभी का इतना प्यार और स्नेह मिला है। लेकिन इस तरह लगातार टूर करना बहुत सेहतमंद नहीं है। हर किसी को खुश करने की कोशिश करना, दिन में 2-3 शो करना, रात भर नींद न आना, सुबह-सुबह फ्लाइट पकड़ना और खाने का कोई निश्चित समय न होना, यह सब आसान नहीं है। पिछले लगभग एक साल से मैं बीमार हूं, लेकिन तब भी काम करना पड़ा क्योंकि उस समय यह जरूरी था। जिन्हें पता है, उन्हें पता है।’
11:34 AM
लखनऊ में सीएम योगी ने 1,510 नवचयनित अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र सौंपे
उत्तर प्रदेश सरकार ने युवाओं को रोजगार और आत्मनिर्भरता से जोड़ने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ स्थित लोक भवन में आयोजित कार्यक्रम में 1,510 नवचयनित अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र सौंपे। इस दौरान उन्होंने कहा कि पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया से अब युवाओं को बिना सिफारिश और भ्रष्टाचार के योग्यता के आधार पर अवसर मिल रहे हैं। मुख्यमंत्री ने व्यावसायिक शिक्षा और कौशल विकास पर जोर देते हुए कहा कि सरकार का संकल्प है – “सबको हुनर, सबको रोजगार।”
11:20 AM
उत्तरकाशी के नौगांव में बादल फटने से भारी तबाही
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के नौगांव में शनिवार शाम को बादल फटने से तबाही का मंजर दिखाई दिया. बादल फटने से नौगांव इलाके में अचानक बाढ़ आ गई और भूस्खलन हुआ. बाजार और कई घरों में पानी-मलबा घुस गया. सड़क पर खड़ी कई गाड़ियां भी बह गईं. जिस समय बादल फटा उस समय लोग इधर-उधर भागते नजर आए. मलबे से एक मकान दब गया और कीचड़ भरा पानी आधा दर्जन से ज्यादा मकानों में घुस गया. इस घटना के बाद दिल्ली-यमुनोत्री राजमार्ग बंद कर दिया गया, जिससे उत्तराखंड के इस क्षेत्र में यातायात जाम हो गया. घटना की जानकारी मिलने के तुरंत बाद ही आपदा प्रबंधन की टीम राहत और बचाव के कार्य में भी जुट गई.
11:00 AM
ट्रंप के करीबी नवारों के भारत विरोधी दावों को X ने भ्रमक करार दिया, बौखला के मस्क को घेरा
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के करीबी पीटर नवारो ने एक्स पर एक भारत-विरोधी पोस्ट किया, जिस पर एक्स की तरफ से फैक्ट चेक किया गया और उनके दावों को भ्रामक करार दिया गया। उन्होंने भारत पर रूस से तेल खरीदने का आरोप लगाया लेकिन एक्स ने कहा- ये भारत का तेल आयात कानूनी और ऊर्जा सुरक्षा के लिए है। फिर नवारो ने एलन मस्क पर निशाना साधा है।
10:30 AM
झारखंड के चाईबासा में सुराक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठबेड़, एक खूंखार नक्सली ढ़ेर
झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा में रविवार सुबह सुरक्षा बल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। यह घटना गोइलकेरा थाना क्षेत्र के रेलापराल जंगल में घटी। मुठभेड़ के दौरान भाकपा माओवादी का जोनल कमांडर अमित हांसदा उर्फ अपटन मारा गया। अमित हांसदा पर झारखंड सरकार ने 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था और वह राज्य के सबसे खतरनाक नक्सलियों में से एक था।
9:45 AM
1.74 लाख करोड़ रुपए के घोटाले में सहारा के खिलाफ चार्जशीट
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सहारा समूह के खिलाफ 1.74 लाख करोड़ रुपये के चिटफंड घोटाले में सप्लीमेंटरी चार्जशीट दाखिल की है। इसमें दिवंगत सुब्रत राय की पत्नी, बेटों और कई वरिष्ठ अधिकारियों को आरोपी बनाया गया है। ED ने सुशांत राय को भगोड़ा घोषित करते हुए उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट की प्रक्रिया शुरू कर दी है। देशभर में सहारा समूह पर 500 से अधिक FIR दर्ज हैं, जिनमें से करीब 300 ईडी की जांच के दायरे में हैं। आरोप है कि गरीब निवेशकों से जमा की गई रकम से आलीशान शादियों और शाही जिंदगी पर सैकड़ों करोड़ खर्च किए गए।
9:30 AM
पीएम मोदी 9 सितंबर को पंजाब के बाढ़ प्रभावित गुरदासपुर जिले का करेंगे दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 सितंबर को पंजाब के बाढ़ प्रभावित गुरदासपुर जिले का दौरा करेंगे। पीएम गुरदासपुर के बाढ़-ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे और नुकसान का जायजा लेंगे। पंजाब में हाल की बाढ़ ने 23 जिलों के करीब 1,900 से अधिक गांवों को प्रभावित किया है, जिसमें 43 लोगों की जान गई और 1.71 लाख हेक्टेयर फसल नष्ट हो गई।
9:02 AM
दिल्ली में यमुना 205.59 मीटर पर, खतरे के निशान से ऊपर बहाव जारी
दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर धीरे-धीरे कम हो रहा है। शनिवार (6 सितंबर) रात 8 बजे पुराने रेलवे पुल पर नदी का स्तर घटकर 205.98 मीटर दर्ज किया गया। यह कई दिनों से 207 मीटर के आसपास बना हुआ था। हालांकि पानी का स्तर नीचे आया है, लेकिन यह अभी भी खतरे के निशान से ऊपर है। खतरे का निशान 205.33 मीटर पर तय है, जबकि यमुना फिलहाल उससे करीब 65 सेंटीमीटर ज्यादा पर बह रही है।
8:40 AM
उत्तर प्रदेश में बारिश की कमी से बढ़ी उमस, पूर्वी और पश्चिमी UP हल्की बारिश की संभावना
उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला लगभग थम चुका है। कहीं-कहीं छुटपुट बारिश हो रही है, लेकिन इससे राहत मिलने की बजाय गर्मी और उमस और भी ज्यादा बढ़ गई है। यूपी में इस समय चिपचिपी गर्मी ने आम जनता को बेहाल कर दिया है। न दिन में चैन है और न ही रात में राहत। मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि अभी प्रदेशवासियों को झमाझम बारिश के लिए कुछ दिनों का इंतजार करना होगा।
8:37 AM
मध्यप्रदेश में कमजोर पड़ा सिस्टम, आज कहीं भी तेज बारिश की उम्मीद नहीं
मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के अधिकांश जिलों में रविवार अलसुबह तक बरसात (Rain) का दौर जारी रहा। कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश (Rain) से शहर से लेकर गांव तक तरबतर हो गए। हालांकि, रविवार (Sunday) को किसी भी जिले में भारी बारिश की उम्मीद नहीं है। सिस्टम कमजोर (system weak) पड़ने से अगले चार ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी। रविवार को अगले 24 घंटे में भोपाल (Bhopal), इंदौर (Indore), उज्जैन (Ujjain), ग्वालियर (Gwalior) और जबलपुर (Jabalpur) जैसे शहरों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।
8:31 AM
CG ka Mausam: छत्तीसगढ़ में अगले दो दिनों में बरसात की रफ्तार धीमी, कई जिलों में गरज-चमक
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Weather Update) में बीते 24 घंटों के दौरान कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा (Light to Moderate Rainfall) दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार, अब अगले दो दिनों में पूरे प्रदेश में वर्षा की तीव्रता और वितरण में कमी आने की संभावना है। हालांकि कई जिलों में मेघगर्जन और आकाशीय बिजली (Thunderstorm & Lightning) की आशंका बनी हुई है।