Advertisment

Latest News Updates: लखनऊ के गुडंबा में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, PM मोदी से मिलकर खुशी हुई- राष्ट्रपति शी जिनपिंग

Latest News 31 August Sunday Updates: यमन में इजरायली एयर स्ट्राइक से हूती सरकार के प्रधानमंत्री अहमद अल-रहावी समेत कई मंत्रियों की मौत हो गई। वहीं उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में मौसम ने करवट बदलते हुए कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

author-image
Shaurya Verma
Latest News Updates: लखनऊ के गुडंबा में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, PM मोदी से मिलकर खुशी हुई- राष्ट्रपति शी जिनपिंग

Todays Latest News 31 August Sunday 2025: पढ़ें 31 अगस्त 2025 की देश दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी-छोटी खबरें।

Advertisment

1:15 PM 

लखनऊ के गुडंबा में पटाखा फैक्ट्री विस्फोट में 7 की मौत, कई घायल 

publive-image

लखनऊ के घटना गुडंबा थाना क्षेत्र के बेहटा गांव में एक पटाखा फैक्ट्री में रविवार दोपहर हुए भयंकर धमाके में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मृतकों की पहचान पटाखा कारोबारी आलम, उनकी पत्नी और दो बेटों के रूप में हुई है। विस्फोट के कारण फैक्ट्री पूरी तरह से मलबे में बदल गई और उसमें आग लग गई।

 12:15 PM    

पवित्र रिश्ता एक्ट्रेस प्रिया मराठे का निधन, 38 की उम्र में कैंसर से हारी जंग  

publive-image

टेलीविजन जगत से एक दुखद समाचार सामने आया है। पवित्र रिश्ता से प्रसिद्ध प्रिया मराठे का 38 वर्ष की आयु में निधन हो गया। एक्ट्रेस कैंसर से जूझ रही थीं और 31 अगस्त को उन्होंने अंतिम सांस ली। प्रिया मराठे ने अपनी अभिनय प्रतिभा से टेलीविजन में पहचान बनाई थी। उनके असामयिक निधन से प्रशंसक सदमे में हैं।

Advertisment

 10:58 AM    

पीएम मोदी से मिलकर खुशी हुई, मीटिंग के बाद बोले चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग- भारत-तीन का साथ आना जरूरी

https://twitter.com/ANI/status/1962014112969642487

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन में हैं। वे शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए तियानजिन पहुंचे हैं। उनकी चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ मुलाकात हुई। यह बैठक तियानजिन में आयोजित SCO शिखर सम्मेलन से पहले हुई। इस बैठक में NSA डोभाल भी मौजूद रहे। पीएम मोदी ने चीन को SCO शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता के लिए बधाई दी, और उन्होंने कहा कि हम संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। वहीं चीनी राष्ट्रपति ने कहा कि पीएम मोदी से मिलकर मुझे खुशी हुई। उन्होंने आगे कहा कि मौजूदा हालात में भारत और चीन का साथ आना जरूरी है।

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ द्विपक्षीय बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सीमा प्रबंधन को लेकर हमारे विशेष प्रतिनिधियों के बीच समझौता हो गया है। कैलाश मानसरोवर यात्रा फिर से शुरू कर दी गई है। दोनों देशों के बीच सीधी उड़ानें भी बहाल की जा रही हैं। हमारे सहयोग से दोनों देशों के 2.8 अरब लोगों के हित जुड़े हैं। इससे पूरी मानवता के कल्याण का मार्ग भी प्रशस्त होगा। हम आपसी विश्वास, सम्मान और संवेदनशीलता के आधार पर अपने संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Advertisment

 9:45 AM   

PM मोदी ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से की मुलाकात, द्विपक्षीय बैठक शुरू 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच तियानजिन में SCO समिट से पहले रविवार को द्विपक्षीय बैठक शुरू हो गई है। इस मुलाकात में पाकिस्तान से होने वाले आतंकवाद, SCO के प्रमुख एजेंडे और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से भारत और चीन पर लगाए गए 50% टैरिफ जैसे मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है। यह बैठक 2020 की गलवान घाटी झड़प के बाद भारत-चीन रिश्तों को स्थिर करने की दिशा में महत्वपूर्ण है।

9:40 AM   

त्योहारों पर यात्रियों को बड़ा झटका, 30 ट्रेनें रद्द

त्योहारी सीजन में रेल यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। रेलवे ने आज से 15 सितंबर तक 30 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों पर इसका असर पड़ेगा। इसके अलावा 6 ट्रेनों का रूट बदला गया है और 5 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है। ट्रेनों के कैंसिलेशन और रूट बदलाव से बिहार, बंगाल, महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान जाने वाले यात्रियों को परेशानी होगी। त्योहारों के समय टिकट कटवाने वाले यात्रियों को वैकल्पिक ट्रेनें ढूंढनी पड़ेंगी। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने 52 ट्रेनों में अतिरिक्त स्टॉपेज की व्यवस्था की है, ताकि त्योहारों के दौरान यात्रियों को कुछ राहत मिल सके।

Advertisment

9:20 AM   

दिल्ली से इंदौर जा रही फ्लाइट AI 2913 को इंजन में लगी आग

दिल्ली से इंदौर जा रही फ्लाइट AI 2913 के इंजन में अचानक आग लगने से फ्लाइट को वापस दिल्ली लौटना पड़ा। जानकारी के मुताबिक पहले पायलटों को पाइट इंजन मे आग लगने का अलर्ट मिला जिसके बाद उनिहोंने तुरंत इंजन को बंद कर दिया। इसके बाद पायलटों ने सुरक्षित फ्लाइट तो दिल्ली एयरपोर्ट पर उतारा। बतां दे कि इस घटना में सभी यात्री सुरक्षित हैं। एयरलाइन ने बताया कि फिलहाल विमान को निरीक्षण के लिए ग्राउंड कर दिया गया और यात्रियों को दूसरे विमान से इंदौर भेजा जाएगा।

8:50 AM  

यमन पर इजरायली एयर स्ट्राइक में हूती PM अहमद अल-रहावी की मौत   

publive-image

यमन की राजधानी सना में हूती नियंत्रित सरकार के प्रधानमंत्री अहमद अल-रहावी की इजरायली हवाई हमले में मौत हो गई. विद्रोही सशस्त्र समूह हूती ने शनिवार को एक बयान में कहा कि अल-रहावी गुरुवार को हुए एक हमले में कई अन्य मंत्रियों के साथ मारे गए. समूह ने बताया कि यह हमला उस समय हुआ जब अधिकारी पिछले एक साल में सरकार के प्रदर्शन की समीक्षा के लिए एक वर्कशॉप में भाग ले रहे थे.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमले के वक्त हूती रक्षा मंत्री मोहम्मद अल-अती और सैन्य प्रमुख मोहम्मद अब्द अल-करीम अल-घमारी भी रहावी के साथ वर्कशॉप में मौजूद थे. इन दोनों के भी मारे जाने की आशंका है. हालांकि, हूती ने अभी तक इन दोनों की मौत की पुष्टि नहीं की है.

8:35 AM  

छत्तीसगढ़ में कांकेर समेत कई जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना  

Chhattisgarh Weather Update

छत्तीसगढ़ में मौसम ने फिर करवट ली है। पिछले 24 घंटों में प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई है, वहीं आने वाले दो दिनों में (Heavy Rain Alert in Chhattisgarh) गरज-चमक के साथ बारिश और तेज हवाओं का दौर शुरू होने वाला है। मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए Orange Alert जारी किया है।

8:22 AM 

ग्वालियर-गुना समेत 23 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट 

MP Rain Alert Update

मानसूनी सीजन में ग्वालियर-गुना समेत मध्यप्रदेश के 23 जिलों में रविवार, 31 अगस्त को भारी बारिश का अलर्ट किया गया है। प्रदेश में अगले 24 घंटे में ढाई से साढ़े 4 इंच तक पानी गिर सकता है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, चंबल और सागर संभाग में भी तेज बारिश की संभावना जताई है।

8:20 AM 

यूपी में फिर बदला मौसम का मिजाज, 31 अगस्त से 2 सितंबर तक भारी बारिश 

UP Weather Today 31 august 2 september bhari bharish orange alert west UP hindi news zxc

उत्तर प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट बदल ली है। बीते कई दिनों से जारी भीषण गर्मी और उमस से अब राहत मिलगी। मौसम विभाग (IMD) ने 31 अगस्त से लेकर 2 सितंबर तक UP Weather Alert जारी करते हुए कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है।

दक्षिण भारत से गुजरा कम दबाव का क्षेत्र कमजोर पड़ गया है और उत्तरी पाकिस्तान व पंजाब के ऊपर हवा का चक्रवात सक्रिय हो गया है। इसकी वजह से उत्तर प्रदेश में फिर से मानसून तेज हो गया है। अब आने वाले दिनों में प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश होने की संभावना है।

UP Weather update chhattisgarh heavy rain alert Uttar Pradesh rain alert Israel airstrike in Yemen killed Houthi Prime Minister Ahmad al-Rahawi Yemen airstrike news 2025 Israeli attack on Sanaa workshop Houthi ministers killed in airstrike Middle East conflict latest updates Chhattisgarh Orange Alert IMD weather forecast in Kanker and nearby districts Madhya Pradesh heavy rainfall alert Gwalior Guna rain update MP weather forecast August 2025 Bhopal Indore Jabalpur heavy rain news UP heavy rainfall from August 31 to September 2 IMD UP monsoon forecast Yellow and Orange alert in UP monsoon activity in North India 2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें