Todays Latest News 30 August Saturday 2025: पढ़ें 25 अगस्त 2025 की देश दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी-छोटी खबरें।
2.40 PM
केंद्र ने कानपुर पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार को तत्काल कार्यमुक्त करने के निर्देश दिए
उत्तर प्रदेश के कानपुर में अखिलेश दुबे प्रकरण को उजागर करने वाले पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार के ट्रांसफर ने चर्चा का बाजार गर्म कर दिया है। केंद्र सरकार ने गृह मंत्रालय के माध्यम से उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी अखिल कुमार को तत्काल कार्यमुक्त करने के निर्देश दिए हैं। यह आदेश ऐसे समय में आया है जब अखिलेश दुबे के खिलाफ उनकी कार्रवाई सुर्खियों में है।
2.30 PM
जम्मू कश्मीर के गुरेज सेक्टर में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता
जम्मू-कश्मीर के गुरेज सेक्टर में आज 30 अगस्त को सुरक्षा बलों ने बड़ी सफलता मिली है। एनकाउंटर में बागू खान उर्फ ‘समंदर चाचा’ को जवानों ने मार गिराया है। आपको बता दें इसे आतंकी संगठनों में ‘ह्यूमन जीपीएस’ के नाम से जाना जाता है। 1995 से PoK में सक्रिय समंदर चाचा अब तक 100 से ज्यादा घुसपैठ करवा चुका था।
1:29 PM
दिल्ली के कालकाजी मंदिर में चुन्नी न देने पर सेवादार की पीट-पीटकर हत्या
दिल्ली के कालकाजी मंदिर से बड़ी घटना सामने आई है जहां बीते दिन 29 अगस्त शुक्रवार की रात 9.30 बजे श्रद्धालुओं ने सेवादार की पीट पीटकर हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार श्रद्धालु चुन्नी और प्रसाद न मिलने पर भड़क गए थे। जिसके बाद आवेश में आकर उन्होंने सेवादार को इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई। हालांकि घटना की सूचना के बाद पहुंची की टीम ने मौके पर आरोपी अतुल पांडे को गिरफ्तार कर लिया। इसे लेकर कालकाजी थाने में हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है।
12:59 PM
RCB CARES का ऐलान; मृतकों के परिवारों को मिलेंगे 25 लाख रुपए, चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मची थी भगदड़
RCB केयर्स ने RCB की जीत के जश्न के दौरान बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई भगदड़ के संबंध में शोक संतप्त परिवारों को 25-25 लाख रुपये की सहायता राशि दी। pic.twitter.com/DtW5x2U9JM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 30, 2025
12:30 PM
प्रशांत किशोर का BJP को सपोर्ट, बोले-मैं भी PM का आलोचक, पर गाली-गलौच गलत, माफी मांगे कांग्रेस
दरभंगा से शुरू हुआ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली देने का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। मामला इतना बढ़ गया कि अब यह बिहार से निकलकर दिल्ली तक पहुंच गया है। इस पूरे मामले में जन सुराज पार्टी के संयोजक (coordinator) प्रशांत किशोर ने भी कांग्रेस को आड़े हाथों लिया और कहा कि यह बेहद शर्मनाक घटना है।
उन्होंने साफ कहा कि किसी की मां-बहन को गाली देना राजनीतिक विरोध का हिस्सा नहीं हो सकता। मोदी केवल भाजपा के नेता नहीं, बल्कि पूरे देश के प्रधानमंत्री हैं और उनका इस तरह से अपमान करना कांग्रेस जैसे दल को शोभा नहीं देता।
11:50 AM
यूपी में नीट UG में फर्जी प्रमाण पत्र लगाकर लिया मेडिकल कॉलेज दाखिला, 71 आवेदन निरस्त, DGME ने FIR के आदेश दिए
NEET UG 2025 काउंसिलिंग में उत्तर प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित उपश्रेणी (Freedom Fighter Quota) के तहत फर्जी प्रमाण पत्र लगाकर 79 अभ्यर्थियों ने सीटें हासिल कर लीं। इनमें से 71 छात्रों ने प्रवेश प्रक्रिया पूरी कर MBBS एडमिशन (MBBS Admission in UP) भी ले लिया था। हालांकि, जांच में गड़बड़ी पकड़ में आने के बाद सभी 71 छात्रों का दाखिला निरस्त कर दिया गया है। साथ ही, इन छात्रों के खिलाफ FIR दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं।
11:00 AM
गूगल ट्रांसलेट का बड़ा अपडेट, 70+ भाषाओं में मिलेगा Live Translation
भाषा सीखने के लिए अब आपको किसी अलग ऐप की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। Google Translate App में कंपनी ने एक नया AI आधारित टूल पेश किया है, जो अब आपका AI Tutor बनकर नई भाषाएं सिखाएगा। यह नया अपडेट सीधे तौर पर मशहूर लैंग्वेज लर्निंग एप Duolingo को टक्कर देगा। खास बात यह है कि यह फीचर बिल्कुल फ्री है और इसे Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर इस्तेमाल किया जा सकता है।
10:25 AM
9:38 AM
टैरिफ विवाद के बीच भारत के राजदूत विनय क्वात्रा ने US सांसद से की मुलाकात, व्यापार संतुलन पर की चर्चा
भारत और अमेरिका के बीच व्यापार संबंध इन दिनों टैरिफ विवाद को लेकर तनावपूर्ण हो गए हैं. इसी बीच अमेरिका में भारत के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा ने हाउस जॉइंट इकॉनमिक कमेटी के चेयरमैन रिप्रेजेंटेटिव डेविड श्वेइकेर्ट से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने भारत की ऊर्जा सुरक्षा, न्यायपूर्ण व्यापार और यूक्रेन युद्ध पर भारत की स्थिति को साझा किया.
विनय क्वात्रा ने बैठक में कहा कि भारत की ऊर्जा सुरक्षा के लिए हाइड्रोकार्बन ट्रेड को बढ़ाना आवश्यक है. उन्होंने जोर दिया कि भारत निष्पक्ष, संतुलित और आपसी लाभकारी ट्रेड एंगेजमेंट का समर्थक है. साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि यूक्रेन संघर्ष का जल्द अंत केवल संवाद और कूटनीति से ही संभव है.
9:21 AM
दिल्ली में यमुना उफान पर, खतरे के निशान से ऊपर बह रही है
दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। बारिश और हथिनीकुंड बैराज से छोड़े गए पानी के कारण नदी ने खतरे के निशान 205.33 मीटर को पार कर 205.80 मीटर तक पहुंच गई है। इससे निचले इलाकों में जलभराव और बाढ़ का खतरा गहराता जा रहा है। प्रशासन ने अलर्ट जारी कर राहत एवं बचाव दलों को तैनात कर दिया है। लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की गई है। स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।
9:00 AM
जम्मू-कश्मीर के रियासी के माहौर इलाके में भूस्खलन, 7 शव बरामद, कई लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका
8:20 AM
राहुल गांधी-तेजस्वी यादव की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ में पहुंचे अखिलेश यादव
8:15 AM
इंदौर-नर्मदापुरम, जबलपुर के 12 जिलों में बारिश का अलर्ट
मध्यप्रदेश के इंदौर, नर्मदापुरम और जबलपुर संभाग के 19 में से 12 जिलों में शनिवार, 30 अगस्त को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। आलीराजपुर, धार, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा में अगले 24 घंटे में ढाई से साढ़े 4 इंच तक पानी पड़ सकता है।
मौसम विभाग के मुताबिक, एमपी में अब तक 36.5 इंच बारिश हो चुकी है। आधा इंच पानी पड़ते ही अबकी बार प्रदेश का कोटा पूरा हो जाएगा। पिछले मानसूनी सीजन में औसत 44 इंच बारिश हुई थी। प्रदेश की सामान्य बारिश औसत 37 इंच है। इस हिसाब से कोटे की 98 प्रतिशत तक बारिश हो चुकी है।
8:05 AM
खत्म हुआ सूखे और चिलचिलाती धूप का दौर, 20 जिलों में फिर एक्टिव हुआ मानसून
उत्तर प्रदेश में पिछले एक सप्ताह से चल रही उमस और गर्मी से लोगों को अब बड़ी राहत मिलने वाली है। लगभग सात दिनों तक सूखे जैसे हालात और चिलचिलाती धूप के बाद अब एक बार फिर से मॉनसून एक्टिव हो रहा है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अनुमान जताया है कि आज यानी शनिवार से प्रदेश के कई इलाकों में मॉनसूनी बारिश शुरू हो जाएगी।
8:00 AM
छत्तीसगढ़ में दो दिन बाद बदलेगा मौसम का मिजाज, अगले 48 घंटे राहत
छत्तीसगढ़ में मानसून (Monsoon Update in Chhattisgarh) एक बार फिर सक्रिय होता दिखाई दे रहा है। प्रदेश में अगले 2 दिनों तक बारिश और मेघगर्जन की गतिविधियों (Thunderstorm Activity) में कमी रहेगी, लेकिन उसके बाद मौसम का मिजाज बदलने वाला है। मौसम विभाग (IMD Weather Forecast) के अनुसार 2 दिन बाद प्रदेश में कई जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा (Light to Moderate Rain) और कुछ स्थानों पर भारी बारिश (Heavy Rainfall Alert) की संभावना जताई गई है।