/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/today-latest-news-28-August-Thursday-hindi-news-breaking-news-in-hindi-update-samachar-zxc.webp)
Todays Latest News 28 August Thursday 2025: पढ़ें 25 अगस्त 2025 की देश दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी-छोटी खबरें।
75 साल में रिटायरमेंट पर बोले RSS प्रमुख डॉ. मोहन भागवत, न तो खुद और न किसी दूसरे के लिए कहा
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के चीफ मोहन भागवत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शिक्षा और सामाज को लेकर कई बातें कहीं. उन्होंने कहा कि कोई भी तकनीक आती है, तो उसके लिए मनुष्य के हित के लिए उपयोग करना और उसके दुष्परिणाम से बचना होगा. जिससे तकनीकी मनुष्य का मालिक न बन जाए. इसीलिए शिक्षा जरूरी है. मोहन भागवत ने कहा, "सुशिक्षा सिर्फ लिटरेसी नहीं है. शिक्षा उसे कहते हैं, जिससे मनुष्य वास्तविक मनुष्य बने. ऐसी शिक्षा से मनुष विष को भी दवाई बना लेता है."
मोहन भागवत ने कहा, "हमारा हर सरकार, राज्य सरकारों और केंद्र सरकारों, दोनों के साथ अच्छा रिश्ता है, लेकिन कुछ व्यवस्थाएं ऐसी भी हैं जिनमें कुछ आंतरिक विरोधाभास हैं. कुल मिलाकर व्यवस्था वही है, जिसका आविष्कार अंग्रेजों ने शासन करने के लिए किया था. इसलिए, हमें कुछ नवाचार करने होंगे."
5:27 PM
जम्मू संभाग में लगातार भारी वर्षा के कारण सभी स्कूल 30 अगस्त तक बंद रहेंगे
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/08/rain-3.jpg)
जम्मू के बदलते मौसम को देखते हुए स्कूल लगातार बंद रखने का आदेश दिया गया है। स्कूल के छुट्टी की आज तीसरी दिन है। लेटेस्ट खबर ये है कि खराब मौसम के कारण जम्मू-कश्मीर के स्कूलों की छुट्टी बढ़ सकती है।
4:45 PM
कांग्रेस मंच से PM मोदी पर अभद्र टिप्पणी, BJP ने मांगी माफी
बिहार में कांग्रेस की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अभद्र टिप्पणी का विवाद बढ़ गया है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और RJD नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों नेताओं को देश और बिहार की जनता से माफी मांगनी चाहिए। राय ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी विपक्ष के नेता होने लायक नहीं हैं और प्रधानमंत्री का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
/bansal-news/media/post_attachments/2025/08/PM-Narendra-Modi-News.jpg)
4:30 PM
नेपाल के रास्ते मोतिहारी में घुसे 3 पाकिस्तानी संदिग्ध, 50 हजार का इनाम घोषित
/bansal-news/media/post_attachments/web2images/521/2025/08/28/14dbb518-11b2-4367-9fe3-92b03c02c4be_1756373247261.jpg)
नेपाल के रास्ते बिहार के मोतिहारी में घुसे 3 पाकिस्तानी संदिग्ध को लेकर पुलिस अलर्ट है। इन तीनों संदिग्धों को लेकर 50 हजार का इनाम घोषित कर दिया गया है।
3:30 PM
महाराष्ट्र के विरार बिल्डिंग हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 17

महाराष्ट्र में बीते मंगलवार-बुधवार (26-27 अगस्त) को बीच रात पालघर जिले में वसई विरार की एक चार मंजिला रिहायशी बिल्डिंग गिर गई थी। मलबे में 20 से 25 लोगों के फंसे होने की आशंका लगाई गई थी. हाल में मिले अपडेट के अनुसार, इस हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई है और NDRF का सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है.
इस हादसे में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हादसे पर शोक व्यक्त किया और घायलों को हर संभव मदद देने का निर्देश दिया. इसी के साथ मृतकों के परिवारों को 5-5 लाख मुआवजा देने का ऐलान किया गया है.
2:00 PM
राजस्थान में पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा-2021 निरस्त, हाई कोर्ट का फैसला
https://twitter.com/BansalNews_/status/1960977095229583690
राजस्थान हाइकोर्ट ने सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 पेपरलीक मामले में फैसला सुनाते हुए भर्ती परीक्षा को रद्द करने के फैसमा लिया है। राजस्थान हाइकोर्ट ने अपना निर्णय सुनाते हुए कहाकि परीक्षा में अनियमित्ताओं और लीक के मामलो को गंभीरता से लेना चाहिए। इस फैसले के बाद कैंडीडेट्स के लिए प्रक्रिया और नई परीक्षा आयोजित करने की संभावना बढ़ गई है।
11:48 AM
रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सतीश कुमार को एक साल का एक्सटेंशन मिला

मंत्रिमंडलीय नियुक्ति समिति (एसीसी) ने रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और सीईओ सतीश कुमार का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा दिया है। उनका कार्यकाल, जो कि पुनर्नियुक्ति और संविदा के आधार पर है, 1 सितंबर 2025 से प्रभावी होगा। वह मौजूदा नियमों और शर्तों पर अगले आदेश तक कार्य करते रहेंगे।
11:25 AM
बिहार चुनाव के लिए NDA ने जारी की सीट शेयरिंग लिस्ट; JDU- 102 और BJP 101 पर लड़ेगी चुनाव - सूत्र
/bansal-news/media/post_attachments/i/2017-10/modi-and-nitish-in-patna_650x400_81508136880.jpg)
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर NDA गठबंधन की सीट शेयरिंग लगभग तय हो गई है। सूत्रों के अनुसार जेडीयू (JDU) को 102, भाजपा (BJP) को 101, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) [LJP(R)] को 20, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) को 10 और राष्ट्रीय लोक मत (RLM) को 10 सीटें दी गई हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की दिल्ली यात्रा के बाद गठबंधन दलों के बीच सहमति बनी है। जल्द ही NDA की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीट बंटवारे की आधिकारिक घोषणा की जाएगी।
10:00 AM
29 अगस्त को बिहार जाएंगे अखिलेश
/bansal-news/media/post_attachments/_assets/img/president.jpg)
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव का बिहा दौरा अब एक दिन आगे शेड्यूल हो गया है। अखिलेश यादव 29 अगस्त को बाहर का दौरा करेंगे। अखिलेश यादव 29 से लेकर 30 अगस्त तक बिहार में रहेंगे। वह 30 अगस्त की रात को लखनऊ वापस रवाना होंगे। बिहार दौरे के दौरान अखिलेश 30 अगस्त को कांग्रेस नेता राहुल गांधी और RJD नेता तेजस्वी यादव के साथ आरा से सिवान तक रोडशो निकालेंगे।
9:45 AM
केंद्र सरकार ने कपास पर आयात शुल्क छूट 31 दिसंबर 2025 तक बढ़ाई
केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने भारतीय कपड़ा उद्योग के लिए बड़ी राहत देते हुए आयात शुल्क छूट को 31 दिसंबर 2025 तक बढ़ा दिया है। देश में कपास की मौजूदगी बढ़ाने के लिए सरकार ने ये बड़ा फैसला लिया है। आपको बता दें 19 अगस्त 2025 से 30 सितंबर 2025 तक कपास (HS कोड 5201) पर इंपोर्ट ड्यूटी को अस्थायी रूप से समाप्त किया था। जिसे अब बढ़ा दिया गया है।
9:30 AM
नैनीताल की हेरिटेज बिल्डिंग में लगी आग, बुजुर्ग महिला की मौत
शहर के मल्लीताल मोहनको स्थित तीन मंजिला भवन में बुधवार की रात भीषण आग लगी। जिसमें महिला की जिंदा जल कर मौत हो गईं है। मृतक का शव बरामद कर लिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और बचाव दल की टीमें पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया। आपको बता दें आग पुराने समय की एक ऐतिहासिक इमारत में लगी, जिसे ओल्ड लंदन हाउस के नाम से जाना जाता है। ये अंग्रेजों के जमाने की बिल्डिंग हैं जो अपनी शानदार बनावट और खूबसूरती के लिए मशहूर रही है।
8:45 AM
अमेरिका के स्कूल में प्रार्थना के दौरान ताबड़तोड़ फायरिंग, हमलावर समेत 3 की मौत, 20 घायल
अमेरिका के स्कूल में प्रार्थना करते बच्चों पर अंधाधुंध फायरिंग की घटना सामने आई है। जिमसें हमलावर समेत 3 की मौत, 20 के घायलों की खबर सामने आ रही है। इनमें से 10 की हालत गंभीर बताई जा रही है। राष्ट्रपति ट्रंप को दी गई घटना की जानकारी है।
8:20 AM
जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों ने घुसपैठ
जम्मू कश्मीर में एक बार फिर आतंकवादियों ने घुसपैठ की कोशिश की है जिसे सेना ने नाकाम कर दिया है। भारतीय सेना के जवानों ने आज गुरुवार 28 अगस्त को दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। आपको बता दें नौशेरा के गुरेज सेक्टर में सेना ने सर्च ऑपरेशन भी चलाया है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद से अभी तक कई बार सेना की आतंकियों से मुठभेड़ हो चुकी है।
8:10 AM
बस्तर में बारिश से रेल पटरियां बहीं, 53 साल बाद रौद्र रूप में डंकनी नदी
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/CG-Flood-750x472.webp)
छत्तीसगढ़ के बस्तर में लगातार बारिश से व्यवस्थाएं चौपट हो गई हैं। दंतेवाड़ा जिले में हुई तेज बारिश से इंद्रावती नदी उफान पर है। इससे शंखनी-डंकनी नदी का पानी नहीं बह पाया और आसपास के गांवों में भारी तबाही मच गई। जानकारों की मानें तो लगभग 53 साल पहले सन 1972 में डंकनी नदी का ऐसा रौद्ररूप देखने को मिला था। यहां 2196 लोग राहत शिविर में शिफ्ट किए गए हैं।
8:05 AM
एमपी के 10 जिलों में आज हैवी रेन अलर्ट
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-Map-28-August-2025.webp)
मध्यप्रदेश में एक दिन बारिश थमने से मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिला है। तेज धूप की वजह से प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में गर्मी से बेचैनी महसूस होने लगी, हालांकि, आज यानी गुरुवार, 28 अगस्त से फिर बारिश की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुवार को मानसून ट्रफ लाइन फिर एक्टिव हो रहा है। जो मध्यप्रदेश के पश्चिमी इलाकों में भारी बारिश करवा सकता है। ऐसे करीब 10 जिले देखे जा रहे है, जहां साढ़े चार इंच तक बारिश हो सकती है। मौसम केंद्र ने हैवी रेन यानी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। अगले 4 दिनों तक कई जिलों में ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें