Today Latest News 27 August Wednesday 2025: पढ़ें 26 अगस्त 2025 की देश दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी-छोटी खबरें।
9:42 AM
मुंबई के विरार ईस्ट में बड़ा हादसा, 4 मंजिला इमारत का एक हिस्सा गिरा, 3 की मौत, 20 लोगों के फंसे होने की आशंका
मुंबई से सटे विरार में आधी रात को एक बड़ा हादसा हो गया है। जहां एक 4 मंजिला इमारत का एक हिस्सा गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई है। में ढह गया। मलबे में करीब 15-20 लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। घटना के तुरंत बाद पुलिस, अग्निशमन विभाग और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की बचाव टीमें बचाव के लिए पहुंच गईं और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।
8:22 AM
भारी बारिश से माता वैष्णो देवी धाम रूट पर भूस्खलन, 31 लोगों की मौत
जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir Landslide News): लगातार हो रही भारी बारिश (Heavy Rain in Jammu Kashmir) ने हालात बिगाड़ दिए हैं। कटरा (Katra) स्थित माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग (Vaishno Devi Yatra Route) पर बुधवार को बड़ा भूस्खलन (Landslide in Vaishno Devi) हुआ, जिसमें कम से कम 31 लोगों की मौत हो गई और 23 लोग घायल हुए हैं। त्रिकुटा पहाड़ी (Trikuta Hills) पर स्थित मंदिर के अर्धकुंवारी मार्ग का बड़ा हिस्सा मलबे में तब्दील हो गया है।
8:20 AM
अगले 3 दिन भारी बारिश का अलर्ट, बस्तर में 94 साल का रिकॉर्ड टूटा
छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है। बंगाल की खाड़ी में ओडिशा तट के पास बने कम दबाव की वजह से अगले 3 दिन तक राज्य में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने कई जिलों में रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किए हैं। वहीं बीते 24 घंटे से लगातार हो रही तेज बारिश के कारण कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं।
8:15 AM
यूपी में 27 से 31 अगस्त तक कमजोर रहेगा मानसून
उत्तर प्रदेश में मानसून (Monsoon in UP 2025) की रफ्तार इस समय धीमी पड़ गई है। मौसम विभाग (IMD Forecast UP) के अनुसार 27 अगस्त से 31 अगस्त तक राज्य में बारिश में कमी रहेगी। हालांकि इस बीच दिल्ली-एनसीआर और उत्तर प्रदेश के कुछ उत्तरी जिलों में हल्की बूंदाबांदी होती रहेगी। प्रदेश में अगले चार से पांच दिन तक भारी बारिश (Heavy Rain Alert in UP) की कोई चेतावनी नहीं है।
8:04 AM
एमपी में आज हल्की बूंदाबांदी, कल से एक्टिव होगा नया सिस्टम
मध्यप्रदेश में इस समय मानसून टर्फ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम का प्रभाव बना हुआ है, जिसके चलते प्रदेश के कई हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। बुधवार, 27 अगस्त को अधिकांश इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है, प्रदेश के ज्यादातर जिलों में बूंदाबांदी देखने को मिलेगी। आज कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार 28 अगस्त से एक नया सिस्टम एक्टिव होगा जिससे दक्षिणी हिस्सों में भारी बारिश के आसार हैं। वर्तमान में राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो रही है, लेकिन आने वाले दिनों में तेज बारिश की संभावना जताई गई है।