Advertisment

Latest News Updates: उत्तर प्रदेश में युवा कामगारों को मिलेगा न्यूनतम वेतन, सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया ऐलान

Latest News 26 August Updates: देशभर में मौसम और अदालत से जुड़ी बड़ी खबरें सामने आई हैं। जम्मू में भारी बारिश से स्कूल बंद, सुप्रीम कोर्ट ने वंतारा प्रोजेक्ट पर SIT जांच के आदेश दिए, वहीं यूपी-मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में मौसम का पैटर्न बदलने के संकेत हैं।

author-image
Shaurya Verma
today latest news 26 August Sunday hindi news breaking news in hindi update samachar zxc

Today Latest News 26 August Tuesday 2025: पढ़ें 26 अगस्त 2025 की देश दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी-छोटी खबरें।

Advertisment

उत्तर प्रदेश में युवा कामगारों को मिलेगा न्यूनतम वेतन

cm yogi job

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को ऐलान किया कि UP में कार्य करने वाले हर युवा को न्यूनतम वेतन की गारंटी दी जाएगी। कोई भी कंपनी या नियोक्ता कर्मचारी का शोषण नहीं कर पाएगा। नियुक्ति देने वाली कंपनियां अपने कर्मचारियों को न्यूनतम वेतन सुनिश्चित करेंगी, इसके अतिरिक्त चार्जेज की जिम्मेदारी सरकार उठाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह व्यवस्था युवाओं को सम्मानजनक रोजगार, नौकरी की सुरक्षा और उनके अधिकारों की रक्षा सुनिश्चित करेगी।

अमेरिकी 50% टैरिफ का असर, तिरुपुर, नोएडा और सूरत में टेक्सटाइल प्रोडक्शन ठप

surat

अमेरिका के भारत पर लगाए 50 प्रतिशत टैरिफ का असर दिखने लगा है। भारतीय निर्यातक संघ (FIEO) के मुताबिक देश के तिरुपुर, नोएडा और सूरत में टेक्सटाइल प्रोडक्शन ठप हो गया है। सूरत देश के सबसे बड़े कपड़ा बाजारों में से एक है। सूरत देश का मुख्य टेक्सटाइल हब है।

Advertisment

2:50 PM   

जम्मू में 10वीं और 11वीं की परीक्षा स्थगित  

JKBOSE Board Exam 2020 for Class 10th 11th and 12th postponed again new dates to be out soon JKBOSE Board Exam 2020: जम्मू कश्मीर बोर्ड ने की कक्षा 10वीं, 11वीं और 12वीं की परीक्षाएं स्थगित

जम्मू-कश्मीर में जोरदार बारिश जारी है। इस बीच मंगलवार (26 अगस्त) को डोडा में बादल फटने से तबाही आई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और 15 घरों को नुकसान हुआ। इलाके में बचाव अभियान चलाया जा रहा है। डोडा के डीसी हरविंदर सिंह ने इसकी पुष्टि की है। प्रभावित क्षेत्र सड़क मार्ग से ठीक नहीं है और वहां तक पहुंचने के लिए 40–50 मिनट का पैदल सफर करना पड़ रहा है, जिससे बचाव अभियान की चुनौतियां और बढ़ गई हैं।

10वीं और 11वीं की परीक्षा स्थगित- JKBOSE

27 अगस्त को होने वाली कक्षा 10वीं और 11वीं की सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं. जम्मू एंड कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (JKBOSE) ने कहा कि नए डेट की जानकारी अलग से दी जाएगी.

12:49 PM   

J&K के डोडा में बादल फटने से तबाही  

Advertisment

Jammu Kashmir doda cludburst

जम्मू-कश्मीर के डोडा में भादल फटने से भारी तबाही मची है। अचानक बादल फटने से 10 से ज्यादा मकानो को भारी नुकसान पहुंचा है। इलाके में राहत एवं बचाव अभियान चलाया जा रहा है। प्रशासन जल्द से जल्द लोगों तक पहुंचने की कोशिश कर रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, डोडा में चिनाब नदी बेहद खतरनाक स्तर पर बह रही है। बांधों को किसी भी तरह के नुकसान से बचाने के लिए बघलियार पावर प्रोजेक्ट और सलाल प्रोजेक्ट के गेट खोले जा सकते हैं।

भारत में बनी पहली मारुति सुजुकी ई-विटारा को प्रधानमंत्री मोदी ने दिखाई हरी झंडी 

publive-image

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के हंसलपुर स्थित सुजुकी मोटर प्लांट में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस मौके पर उन्होंने भारत में बनी पहली मारुति सुजुकी ई-विटारा इलेक्ट्रिक कार को हरी झंडी दिखाते हुए इसके प्रोडक्शन की शुरुआत की। यह कदम देश के लिए ऐतिहासिक माना जा रहा है, क्योंकि यह ईवी न केवल भारत में तैयार होगी बल्कि दुनिया के 100 से अधिक देशों में निर्यात भी की जाएगी। इस अवसर पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और जापान के राजदूत केइची ओनो भी मौजूद रहे।

Advertisment

MP के महू में सेना का 'रण संवाद- 2025' CDS बोले- ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी.. 

Source Courtesy: DD India 

मध्यप्रदेश के महू में सेना का दो दिवसीय कार्यक्रम ‘रण संवाद-2025’ आज से शुरू हो गया। आर्मी वॉर कॉलेज में आयोजित इस कार्यक्रम में सीडीएस अनिल चौहान ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर एक आधुनिक संघर्ष था, जिससे कई अहम सबक मिले और उन पर अमल जारी है। उन्होंने गीता, महाभारत और चाणक्य नीति को युद्ध नीति का मार्गदर्शक बताया और कहा कि शस्त्र और शास्त्र दोनों का साथ जरूरी है। इस कार्यक्रम में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल होंगे।

9:30 AM  

आज भारतीय नौसेना बेड़े में शामिल होंगे 2 नौसैनिक जहाज उदयगिरि और हिमगिरी 

publive-image
 भारत अपने देश की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए समय-समय पर कई बदलाव कर रहा है। भारतीय सेना दुश्मन से लोहा ले सके, उसके लिए उन्हें नई-नई तकनीक से लैस हथियार सुरक्षा कवच के तौर पर दिए जाते हैं। अब भारतीय नौसेना की ताकत में भी इजाफा होने जा रहा है। आज दोपहर 2.45 बजे भारतीय नौसेना बेड़े में 2 नौसैनिक जहाज उदयगिरि और हिमगिरि शामिल होने जा रहे हैं।

9:20 AM  

भारी बारिश के कारण जम्मू संभाग के 10 जिलों में आज बंद रहेंगे सभी स्कूल

Heavy Rains Wreak Havoc In Jammu, Schools Closed, Roads Blocked

जम्मू संभाग में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद एहतियातन 10 जिलों में आज सभी स्कूल बंद रखने का फैसला लिया गया है। प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने, घर पर सुरक्षित रहने और अनावश्यक रूप से बाहर न निकलने की अपील की है।

8:55 AM  

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, गुजरात के वंतारा प्रोजेक्ट को लेकर SIT जांच के आदेश

Vantara Jamnagar Vacancy: A Complete Guide to Opportunities at Anant Ambani's Wildlife Project - Vantara Jamnagar

रिलायंस फाउंडेशन द्वारा संचालित वंतारा के मामलों की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट ने SI के गठन का आदेश दिया. SIT का नेतृत्व SC के पूर्व जज जस्टिस जे चेलमेश्वर करेंगे. SIT वन्यजीव सुविधा के खिलाफ कथित अवैध वन्यजीव स्थानांतरण, हाथियों की अवैध कैद और अन्य आरोपों की जांच करेगी.

8:30 AM  

गणेश चतुर्थी पर हल्की होगी बरसात, एमपी में कमजोर पड़ा एक सिस्टम

MP Rain Alert

मध्यप्रदेश में बारिश का पैटर्न बदल गया है। एक सिस्टम कमजोर पड़ने से बारिश कम होगी। आज प्रदेश के कुछ जिलों में हैवी रेन अलर्ट है। गणेश चतुर्थी पर भी ऐसा ही मौसम रहेगा।

Bhopal हवाई अड्डे की उड़ान अनुसूची

मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार, 26 अगस्त 2025 से बारिश का पैटर्न बदल गया है। क्योंकि मध्यप्रदेश में एक सिस्टम कमजोर पड़ गया है। ऐसे में भोपाल मेत प्रदेश के बाकी हिस्सों में हल्की-फुल्की बारिश का दौर जारी रहेगा। जबकि उज्जैन संभाग के नीमच और मंदसौर जिलों में अच्छी बारिश की संभावना है। यहां मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

8:29 AM  

छत्तीसगढ़ में अगले हफ्ते तक होगी बारिश, 27 अगस्त से तेज बरसात का अलर्ट

Cg ka temperature

प्रदेशवासियों के लिए राहत की खबर है। अगले एक सप्ताह (Weather Forecast Chhattisgarh) तक छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम वर्षा का सिलसिला जारी रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक 27 अगस्त से राज्य में बारिश (Heavy Rain Alert) की गतिविधियों में और तेजी आने की संभावना है।

8:02 AM 

यूपी में सुस्त पड़ा मानसून, अगले चार-पांच दिन नहीं होगी भारी बारिश 

Image

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh Weather) में बीते एक सप्ताह से सक्रिय मानसून (Monsoon in UP) ने प्रदेश के कई इलाकों में मध्यम से भारी बारिश कराई। लेकिन अब मौसम का मिजाज बदलने जा रहा है। मौसम विभाग (IMD UP Forecast) ने अनुमान जताया है कि मंगलवार 26 अगस्त से यूपी में मानसून की रफ्तार धीमी पड़ेगी और अगले चार से पांच दिनों तक प्रदेशभर में केवल हल्की-फुल्की बारिश या बूंदाबांदी देखने को मिलेगी।

chhattisgarh weather forecast india weather news today chhattisgarh heavy rain alert jammu weather update Madhya Pradesh rain alert UP Rainfall News Uttar Pradesh monsoon update IMD UP Forecast Heavy rain alert Jammu Jammu schools closed due to rain IMD rain warning Jammu Kashmir Supreme Court SIT order Gujarat Vantara project investigation illegal wildlife transfer case elephants captivity case Ganesh Chaturthi weather MP Bhopal airport flight schedule update Neemuch Mandsaur heavy rain alert monsoon slowdown in Uttar Pradesh
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें