Advertisment

Latest News Updates:निक्की हत्याकांड में आरोपी पति को पुलिस ने पैर में मारी गोली, झारखंड पूर्व CM चंपई सोरेन हाउस अरेस्ट

Latest News 24 August Updates: देशभर में मानसून का असर तेज हो गया है। जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में मूसलाधार बारिश से जनजीवन प्रभावित हो रहा है और मौसम विभाग ने कई इलाकों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

author-image
Shaurya Verma
today latest news 24 August Sunday hindi news breaking news in hindi update samachar zxc

Todays Latest News 24 August Sunday 2025: पढ़ें 20 अगस्त 2025 की देश दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी-छोटी खबरें।

Advertisment

झारखंड: पूर्व CM चंपई सोरेन हाउस अरेस्ट 

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को उनके रांची स्थित आवास में हाउस अरेस्ट कर लिया गया है.

1:58 PM

निक्की हत्याकांड में एनकाउंटर के बाद पति बोला- नहीं कोई पछतावा

https://twitter.com/ANI/status/1959530369809621272

ग्रेटर नोएडा के निक्की हत्याकांड मामले में पुलिस ने आरोपी पति का शॉर्ट एनकाउंटर कर दिया. इसके बाद पति ने घटना को लेकर कहा कि उसे कोई पछतावा नहीं है.

1:32 PM

ग्रेटर नोएडा के निक्की हत्याकांड में आरोपी पति का एनकाउंटर

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में निक्की हत्याकांड मामले में पुलिस ने मृतक लड़की के पति का एनकांउटर किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी भागने की कोशिश कर रहा था.

Advertisment

11:30 AM  

चेतेश्वर पुजारा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया सन्यास  

publive-image

publive-image

11:12 AM 

अंतरिक्ष में भारतीय किसान की ऐतिहासिक सफलता 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की ऐतिहासिक उपलब्धि की सराहना की। उन्होंने कहा कि शुक्ला द्वारा अंतरिक्ष में मेथी और मूंग की खेती करना भारतीय कृषि को एक नया आयाम देने वाला कदम है। राजनाथ सिंह ने इसे केवल विज्ञान की जीत नहीं, बल्कि आस्था और साहस की मिसाल बताया और कहा कि इस उपलब्धि ने ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ के संदेश को अंतरिक्ष तक पहुंचा दिया है।

10:02 AM 

BSF ने गुजरात के कच्छ से 15 पाकिस्तानी मछुआरों को पकड़ा

BSF ने गुजरात के कच्छ ज़िले की भारत-पाकिस्तान सीमा के पास से 15 पाकिस्तानी मछुआरों को पकड़ा है। उन्हें शनिवार 22 अगस्त की सुबह नियमों का उल्लंघन करते हुए अवैध रूप से समुद्री सीमा पार करने को आरोप में पकड़ा गया था। एक इंजन लगी देशी नाव भी ज़ब्त की गई है। फिलहाल आगे की जांच के लिए मछुआरों को स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया है।

Advertisment

9:22 AM  

BSF ने बांग्लादेश के पुलिस अधिकारी को पश्चिम बंगाल घुसपैठ करते हुए पकड़ा 

पश्चिम बंगाल: सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने गुरुवार शाम उत्तर 24 परगना जिले में भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे बांग्लादेश पुलिस के एक अधिकारी को पकड़ लिया। अधिकारियों के अनुसार, उसे हकीमपुर सीमा चौकी के पास शाम 6 से 7 बजे के बीच रोका गया और बाद में पश्चिम बंगाल पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया।

जम्मू कश्मीर के कठुआ में बारिश से नहर का बांध टूटा, गांव जलमग्न 

publive-image

जम्मू-कश्मीर में मूसलाधार बारिश से नदियां-नाले उफान पर हैं। कठुआ जिले में नहर का बांध टूटने से चक दराब समेत कई इलाकों में पानी भर गया है। कई घरों में पानी घुस गया, जिससे ग्रामीण सुरक्षित जगहों की ओर पलायन कर रहे हैं।

Advertisment

8:20 AM 

यूपी में मानसून का असर, 25 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट 

Image

उत्तर प्रदेश में मानसून (Monsoon in UP) ने रफ्तार पकड़ ली है। मौसम विभाग (IMD UP Alert) ने रविवार को भी राज्य के कई जिलों के लिए भारी बारिश और आंधी-तूफान की चेतावनी जारी की है। प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में अगले तीन से चार दिनों तक बारिश (UP Rainfall Alert) का सिलसिला जारी रहेगा। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, 25 अगस्त तक बारिश तेज रहेगी जबकि 26 अगस्त से इसकी तीव्रता में कमी आनी शुरू होगी।

8:15 AM 

उत्तर छत्तीसगढ़ में भारी बारिश के आसार, वज्रपात का भी अलर्ट जारी

CG Weather Update

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Weather Update) में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश ने मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल दिया है। रायपुर (Raipur Weather) समेत आसपास के जिलों में शनिवार को दिनभर जोरदार बारिश हुई, जिससे तापमान 24 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया। लगातार हो रही वर्षा से लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है, वहीं मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक यही स्थिति बने रहने का अनुमान जताया है।

8:00 AM 

मध्य प्रदेश में बारिश का दौर जारी, आज 16 जिलों में हैवी रेन अलर्ट

[caption id="attachment_882651" align="alignnone" width="964"]24 Aug 2025 24 Aug 2025[/caption]

मध्यप्रदेश में इस वक्त बारिश का दौर जारी है। प्रदेश के अधिकांश इलाकों में मानसून मेहरबान है। आधे से ज्यादा जिले पानी से तर​बतर हो गए हैं।

मौसम विभाग से जारी फोरकास्ट के मुताबिक, रविवार, 24 अगस्त, 2025 से अगले 24 घंटे 16 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया किा गया है। उज्जैन संभाग के नीमच और मंदसौर में अति भारी बारिश चेतावनी जारी की गई है। ऐसे में मौसम विभाग ने इन इलाकों में सतर्कता बरतने की भी सलाह जारी की है।

Madhya Pradesh rain update Chhattisgarh rain forecast Chhattisgarh Lightning Alert IMD weather forecast India Todays Latest News 24 August Sunday 2025: Jammu Kashmir heavy rain alert Kathua canal breach flood Jammu Kashmir flood news Uttar Pradesh monsoon alert UP heavy rainfall warning IMD UP weather update Raipur weather alert MP heavy rain districts Neemuch Mandsaur rain warning India monsoon news August 2025 flood situation in North India.
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें