Todays Latest News 24 August Sunday 2025: पढ़ें 20 अगस्त 2025 की देश दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी-छोटी खबरें।
11:30 AM
चेतेश्वर पुजारा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया सन्यास
11:12 AM
अंतरिक्ष में भारतीय किसान की ऐतिहासिक सफलता
#WATCH | Delhi: Defence Minister Rajnath Singh says, "I was also told that you (Shubhanshu Shukla) are also a devotee of Bajrang Bali. And you must have read Hanuman Chalisa many times there (in Space)… Today, a devotee of Hanuman ji has returned after touching the heights of… pic.twitter.com/00BDP0HPHF
— ANI (@ANI) August 24, 2025
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की ऐतिहासिक उपलब्धि की सराहना की। उन्होंने कहा कि शुक्ला द्वारा अंतरिक्ष में मेथी और मूंग की खेती करना भारतीय कृषि को एक नया आयाम देने वाला कदम है। राजनाथ सिंह ने इसे केवल विज्ञान की जीत नहीं, बल्कि आस्था और साहस की मिसाल बताया और कहा कि इस उपलब्धि ने ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ के संदेश को अंतरिक्ष तक पहुंचा दिया है।
10:02 AM
BSF ने गुजरात के कच्छ से 15 पाकिस्तानी मछुआरों को पकड़ा
BSF ने गुजरात के कच्छ ज़िले की भारत-पाकिस्तान सीमा के पास से 15 पाकिस्तानी मछुआरों को पकड़ा है। उन्हें शनिवार 22 अगस्त की सुबह नियमों का उल्लंघन करते हुए अवैध रूप से समुद्री सीमा पार करने को आरोप में पकड़ा गया था। एक इंजन लगी देशी नाव भी ज़ब्त की गई है। फिलहाल आगे की जांच के लिए मछुआरों को स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया है।
9:22 AM
BSF ने बांग्लादेश के पुलिस अधिकारी को पश्चिम बंगाल घुसपैठ करते हुए पकड़ा
जम्मू कश्मीर के कठुआ में बारिश से नहर का बांध टूटा, गांव जलमग्न
जम्मू-कश्मीर में मूसलाधार बारिश से नदियां-नाले उफान पर हैं। कठुआ जिले में नहर का बांध टूटने से चक दराब समेत कई इलाकों में पानी भर गया है। कई घरों में पानी घुस गया, जिससे ग्रामीण सुरक्षित जगहों की ओर पलायन कर रहे हैं।
8:20 AM
यूपी में मानसून का असर, 25 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट
उत्तर प्रदेश में मानसून (Monsoon in UP) ने रफ्तार पकड़ ली है। मौसम विभाग (IMD UP Alert) ने रविवार को भी राज्य के कई जिलों के लिए भारी बारिश और आंधी-तूफान की चेतावनी जारी की है। प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में अगले तीन से चार दिनों तक बारिश (UP Rainfall Alert) का सिलसिला जारी रहेगा। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, 25 अगस्त तक बारिश तेज रहेगी जबकि 26 अगस्त से इसकी तीव्रता में कमी आनी शुरू होगी।
8:15 AM
उत्तर छत्तीसगढ़ में भारी बारिश के आसार, वज्रपात का भी अलर्ट जारी
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Weather Update) में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश ने मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल दिया है। रायपुर (Raipur Weather) समेत आसपास के जिलों में शनिवार को दिनभर जोरदार बारिश हुई, जिससे तापमान 24 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया। लगातार हो रही वर्षा से लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है, वहीं मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक यही स्थिति बने रहने का अनुमान जताया है।
8:00 AM
मध्य प्रदेश में बारिश का दौर जारी, आज 16 जिलों में हैवी रेन अलर्ट
मध्यप्रदेश में इस वक्त बारिश का दौर जारी है। प्रदेश के अधिकांश इलाकों में मानसून मेहरबान है। आधे से ज्यादा जिले पानी से तरबतर हो गए हैं।
मौसम विभाग से जारी फोरकास्ट के मुताबिक, रविवार, 24 अगस्त, 2025 से अगले 24 घंटे 16 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया किा गया है। उज्जैन संभाग के नीमच और मंदसौर में अति भारी बारिश चेतावनी जारी की गई है। ऐसे में मौसम विभाग ने इन इलाकों में सतर्कता बरतने की भी सलाह जारी की है।