/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/today-latest-news-23-August-Saturday-hindi-news-breaking-news-in-hindi-update-samachar-zxc-.webp)
Todays Latest News 23 August Saturday 2025: पढ़ें 20 अगस्त 2025 की देश दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी-छोटी खबरें।
भोपाल में समता एक्सप्रेस में दिखा धुआं, घबराए यात्री
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/samta-express-bhopal-225x300.webp)
राजधानी भोपाल से रानी कमलापति की तरफ बढ़ते समय समता एक्सप्रेस ट्रेन में धुआं दिखा। ट्रेन में आग लगने की आशंका के चलते यात्री दहशत में आ गए। धुआं उठता देख ट्रेन को तत्काल रोका गया। सभी यात्री ट्रेन से उतर गई। रेलवे के अधिकारियों ने बताया S-4 के स्लीपर कोच के ब्रेक जाम हुए थे। बताया गया कि ब्रेक जाम होने की वजह से धुआं निकला था। आग लगने की कोई घटना नहीं हुई है। जांच करने के बाद ट्रेन को आगे के सफर के लिए रवाना किया गया।
साउथ अफ्रीका में होंगे 2027 वनडे वर्ल्डकप के 44 मैच, नामीबिया-जिम्बाब्वे में 10 मुकाबले
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/ICC-World-Cup-2027.webp)
क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के 8 वैन्यू की घोषणा कर दी है। वर्ल्ड कप के 44 मुकाबले साउथ अफ्रीका के 8 शहरों में खेले जाएंगे, जबकि 10 मैच नामीबिया-जिम्बाब्वे में होंगे। साउथ अफ्रीका में होने वाले मुकाबले जोहान्सबर्ग, प्रिटोरिया, केप टाउन, डरबन, ग्केबरहा, ब्लोएमफोंटेन, ईस्ट लंदन और पार्ल में खेले जाएंगे।
CSA ने टूर्नामेंट के आयोजन के लिए एक स्थानीय कमेटी भी बनाई है। वनडे वर्ल्ड कप का पिछला खिताब ऑस्ट्रेलिया ने जीता था। कंगारू टीम ने 19 नवंबर 2023 में अहमदाबाद में खेले गए फाइनल मुकाबले में मेजबान भारत को 6 विकेट से हराया था।
4:20 P
M

1:20 P
M
/bansal-news/media/post_attachments/theme/images/th-online/1x1_spacer.png)
/bansal-news/media/post_attachments/theme/images/th-online/1x1_spacer.png)
/bansal-news/media/post_attachments/theme/images/th-online/1x1_spacer.png)
/bansal-news/media/post_attachments/theme/images/th-online/1x1_spacer.png)
/bansal-news/media/post_attachments/theme/images/th-online/1x1_spacer.png)
/bansal-news/media/post_attachments/theme/images/th-online/1x1_spacer.png)
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/today-latest-news-23-August-Saturday-hindi-news-breaking-news-in-hindi-update-samachar-zxc-1.webp)
कर्नाटक में ED ने कांग्रेस नेता केसी वीरेन्द्र के घर पर छापेमारी
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने ऑनलाइन गेमिंग और सट्टेबाजी से जुड़े पीएमएलए मामले में कर्नाटक कांग्रेस विधायक केसी वीरेंद्र और अन्य के परिसरों पर छापेमारी की। श्री वीरेंद्र कर्नाटक विधानसभा में चित्रदुर्ग निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। 23 अगस्त को छापेमारी के दौरान ED को विधायक के घर से 12 करोड़ कैश और 6 करोड़ का सोना जब्त किया है।
11:50 AM
अनिल अंबानी के घर समेत अन्य ठिकानों पर CBI की रेड, 17,000 करोड़ बैंक लोन फ्राड मामले में एक्शन
/bansal-news/media/post_attachments/aajtak/images/story/202508/68a95de35fd6e-anil-ambani-faces-cbi-heat-231733100-16x9.jpeg)
उद्योगपति अनिल अंबानी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अंबानी के घर समेत अन्य ठिकानों पर CBI ने रेड मारी है। पूरा मामला 17,000 करोड़ बैंक लोन फ्राड का बताया जा रहा है। जिसमें ये एक्शन जारी है। आपको बता दें सीबीआई ने सुबह 7 बजे से अनिल अंबानी के घर पर छापेमारी की थी। जिसमें सीबीआई के 7 से 8 अधिकारी सर्च ऑपरेशन कर रहे हैं।
10:48 AM
पत्नी सुनीता के साथ तलाक की खबरों के बीच गोविंदा अपने वकील के साथ थाईलैंड रवाना हुए
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/04/govinda-and-sunita-ahuja-image.jpg)
बीते दिनों से गोविंदा और सुनीता अहुजा के बीच तलाक की खबरें आ रही है। इसी बीच आज एक और खबर आ रही है जिसमें बताया जा रहा है कि "बॉलीवुड के एवरग्रीन स्टार गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता अहूजा की 38 साल पुरानी शादी अब टूटने की कगार पर है। काफी वक्त से तलाक की अटकलें थीं, लेकिन अब ख़बर है कि सुनीता ने बांद्रा फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दाखिल कर दी है। सुनीता ने गोविंदा पर चीटिंग, अफेयर और मानसिक अत्याचार जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं।
10:15 AM
भारत में अपना पहला आफिस खोलेगा OpenAI, सैम ऑल्टमैन अगले महीने करेंगे दौरा
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/08/ashwini-vaishnaw-and-sam-latman.jpeg)
OpenAI को लेकर खबरें आ रही हैं कि भारत में जल्द ये अपना आफिस खोलने वाला है। सरकार की IndiaAI मिशन पहल और ग्लोबल टेक कंपनियों की दिलचस्पी ने देश को AI क्रांति के केंद्र में ला दिया है। केंद्रीय आईटी और रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपनी एक्स पोस्ट पर लिखा कि भारत Uniquely Positioned है और आने वाले समय में अगली AI लहर का नेतृत्व करेगा।
9:50 AM
20 साल पुराने वाहनों की रजिस्ट्रेशन फीस दोगुनी
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Indian-Government-doubles-Vehicles-Renewal-fees-20-years-old-vehicles-to-10000-rupees-hindi-news-zxc-2.webp)
केंद्र सरकार ने 20 साल या उससे अधिक पुराने वाहनों के लिए रजिस्ट्रेशन रिन्यूअल फीस (Registration Renewal Fees) को दोगुना कर दिया है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) द्वारा जारी नई अधिसूचना के अनुसार, अब इन वाहनों को चलाने की अनुमति तो होगी लेकिन इसके लिए मालिकों को ज्यादा शुल्क देना होगा। हालांकि, यह नियम दिल्ली-एनसीआर में लागू नहीं होगा, जहां पहले से ही 15 साल पुराने वाहनों पर रोक है।
8:30 AM
छत्तीसगढ़ में अगले 5 दिन भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/WhatsApp-Image-2025-08-22-at-10.36.30.webp)
छत्तीसगढ़ में मानसून (Monsoon in Chhattisgarh) की सक्रियता लगातार बनी हुई है। मौसम विभाग ने बताया कि अगले दो दिन बाद बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal Low Pressure) में एक नया निम्न दबाव का क्षेत्र (Low Pressure Area) बनने की संभावना है। इस सिस्टम के असर से प्रदेश में अगले 5 दिनों तक भारी बारिश और बिजली गिरने (Heavy Rainfall & Lightning Alert) की स्थिति बनेगी।
8:15 AM
यूपी में मानसून की वापसी, 24 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
यूपी में मानसून (UP Monsoon) एक बार फिर से सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग (IMD) ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के 24 जिलों में भारी बारिश (UP Heavy Rain Alert) का येलो अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही 59 जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई गई है।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र (Lucknow Weather Update) के मुताबिक 25 अगस्त तक यूपी में रुक-रुक कर कहीं मध्यम तो कहीं भारी बारिश देखने को मिलेगी। शुक्रवार को पूर्वी यूपी (Eastern UP Monsoon) के कई जिलों में झमाझम बारिश दर्ज की गई।
7:58 AM
उज्जैन और ग्वालियर-चंबल समेत 13 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Copy-of-bps-90.webp)
मानसून ट्रफ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम के चलते मध्यप्रदेश में शनिवार से अगले 3 दिन तक तेज बारिश का दौर जारी रहेगा। 23 अगस्त को उज्जैन और ग्वालियर- चंबल के अधिकतर जिलों समेत 13 जिलों में बारिश का अलर्ट है। भोपाल में शनिवार को सुबह से बादल छाए हैं, रुक-रुक कर बौछारें पड़ रही हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें