/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/today-latest-news-2-September-Tuesday-hindi-news-breaking-news-in-hindi-update-samachar-zxc-.webp)
Todays Latest News 2 September Tuesday 2025: पढ़ें 2 सितंबर 2025 की देश दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी-छोटी खबरें।
दिल्ली-NCR, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में 3 सितंबर को बंद रहेंगे सभी स्कूल, भारी बारिश की वजह से फैसला
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/delhi-rain-300x169.webp)
दिल्ली-NCR, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में 3 सितंबर को सभी स्कूल बंद रहेंगे। भारी बारिश से बिगड़े हालातों की वजह से ये फैसला लिया गया है। नर्सरी से 12वीं तक के सभी स्कूलों में 3 सितंबर को अवकाश रहेगा। ये आदेश सभी बोर्ड के स्कूलों पर लागू होगा। शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए अवकाश नहीं है, उन्हें स्कूल आना होगा।
मराठा आरक्षण देने के लिए राजी हुई महाराष्ट्र सरकार
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Manoj-Jarange-Patil-mumbai-maratha-reservation.webp)
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई बीते 5 दिनों से मराठा समाज के आरक्षण की मांग को लेकर चल रही आंदोलन की वजह से ठप हो गई थी। शहर की गिरती कानून-यातायात व्यवस्था को देखते हुए मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट ने आदेश दिया कि आजाद मैदान को बुधवार सुबह तक खाली करना होगा। हाईकोर्ट की सख्ती के बाद मनोज जरांगे ने कहा कि वे अपना आमरण अनशन को खत्म करने के लिए तैयार हैं, लेकिन पहले सरकार को उनकी शर्तों का मानना होगा। सरकार ने कुछ शर्तों पर सहमति जताई है। सरकार ने ऐलान किया कि हैदराबाद गजेटियर को लागू किया जाएगा। यानी मराठाओं को कुनबी के रूप में पहचान दी जाएगी। आपको बता दें कि महाराष्ट्र में कुनबी पहले से ही OBC वर्ग में शामिल हैं, ऐसे में उन्हें आरक्षण का फायदा मिलेगा। सरकार ने सतारा गजट पर समय मांगा है। कुनबी प्रमाण पत्र के लिए इस काम की जिम्मेदारी मंत्री शिवेंद्र राजे भोसले ने ली है।
PM मोदी की मां पर अभद्र टिप्पणी मामले में 4 सितंबर को NDA का बिहार बंद
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/WhatsApp-Image-2025-09-02-at-1.53.21-PM.webp)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को गाली दिए जाने के विरोध में एनडीए ने 4 सितंबर को बिहार बंद का आव्हान किया है। यह बंद सुबह 7 से 12 बजे तक रहेगा। पटना में आयोजित संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में सभी घटक दलों ने इस बंद की घोषणा की गई।
3.00 PM
दिल्ली दंगों के साजिश मामले में नौ आरोपियों की जमानत याचिका खारिज
दिल्ली हाईकोर्ट ने 2020 के दिल्ली दंगों से जुड़ी साजिश मामले में शरजील इमाम, उमर खालिद, खालिद सैफी, तस्लीम अहमद समेत नौ आरोपियों की जमानत याचिकाओं को खारिज कर दिया है। जस्टिस नवीन चावला और जस्टिस शैलेंद्र कौर की बेंच द्वारा ये फैसला गया है। गौरतलब है अदालत ने 10 जुलाई को फैसला सुरक्षित रख था। हालांकि सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस ने इन याचिकाओं का कड़ा विरोध किया था और दावा किया था कि यह कोई स्वतः स्फूर्त दंगा नहीं, बल्कि सुनियोजित साजिश थी।
1.10 PM
कांग्रेस के मंच से मेरी मां को दी गई गाली, यह अकल्पनीय- पीएम मोदी
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/auuopmQp-pm-modi.webp)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली बिहार राज्य जीविका निधि शाखा सहकारी संघ लिमिटेड की शुरुआत के अवसर पर कहा कि कुछ दिन पहले बिहार में जो हुआ उसकी उन्होंने कल्पना नहीं की थी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के मंच से उनकी मां को गालियां दी गईं, जो केवल उनकी मां का अपमान नहीं बल्कि देश की मां, बहन और बेटी का अपमान है। पीएम ने यह भी कहा कि इस घटना की पीड़ा उन्हें गहरी लगी है और उतनी ही तकलीफ उनके बिहार के लोगों के दिल में भी है, इसलिए वह यह दुख साझा कर रहे हैं ताकि इस पीड़ा को झेल सकें।
1.05 PM
महानआर्यमन सिंधिया ने संभाली MPCA अध्यक्ष की कमान
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/WhatsApp-Image-2025-09-02-at-1.01.20-PM.webp)
आज महानआर्यमन सिंधिया ने एमपीसीए के नए अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया है। कार्यक्रम में उनके साथ पिता व केंद्रीय मंत्री एमपीसीए के पूर्व अध्यक्ष श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित एमपीसीए के सभी सदस्य मौजूद रहे।
11:15 AM
PM मोदी ने किया सेमीकॉन इंडिया का उद्घाटन, 48 से ज्यादा देशों के प्रतिनिधि ले रहे भाग
/bansal-news/media/post_attachments/lm-img/img/2025/09/02/600x338/PTI09-02-2025-000023B-0_1756789365961_1756789379763.jpg)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली के यशोभूमि में सेमीकॉन इंडिया-2025 का उद्घाटन किया। यह भारत का सबसे बड़ा सेमीकंडक्टर और इलेक्ट्रॉनिक्स शो है। सेमीकॉन इंडिया-2025 यह चौथा संस्करण अब तक का सबसे बड़ा आयोजन होगा, जिसमें 33 देशों की 350 से अधिक कंपनियां और रिकॉर्ड संख्या में वैश्विक प्रतिनिधि भाग लेंगे। इस पहल का उद्देश्य भारत को सेमीकंडक्टर महाशक्ति बनाना है।
10:45 AM
नागपुर से कोलकाता जा रहे इंडिगो विमान से पक्षी टकराया, हुई इमरजेंसी लैंडिंग
नागपुर से कोलकाता जा रहे इंडिगो के विमान को अचानक इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। दरअसल, विमान पक्षी से टकरा गया था इसी के बाद पायलट ने नागपुर में आपातकालीन लैंडिंग कराई। घटना के समय विमान में 272 यात्री सवार थे। हवा में एक पक्षी से टकराने की वजह से विमान का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। पायलट की समय पर की गई कार्रवाई की वजह से एक बड़ा हादसा टल गया। सभी यात्री सुरक्षित हैं। किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है।
9:50 AM
यूपी में सीएम योगी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक आज
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में होने वाली योगी कैबिनेट बैठक (Yogi Cabinet Meeting) बेहद खास रहने वाली है। इस बैठक में संभल मामले की न्यायिक आयोग रिपोर्ट (Sambhal Nyayik Aayog Report), नई निर्यात नीति 2025, पैतृक संपत्ति बंटवारे की रजिस्ट्री शुल्क में कमी, आउटसोर्स सेवा निगम गठन, ई-बसें खरीदने का प्रस्ताव, और कई बड़े फैसलों पर मुहर लगाई जाएगी।
9:30 AM
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिचेल स्टार्क का T20 से संन्यास
![]()
दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने टी20 विश्व कप 2026 से ठीक पहले हैरान करने वाला फैसला किया है। उन्होंने इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। उन्होंने अपने शानदार करियर के अंतिम चरण में टेस्ट और वनडे क्रिकेट को प्राथमिकता देने के इरादे से टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर को अलविदा कहने का फैसला किया है। 35 वर्षीय स्टार्क ने अमेरिका और वेस्टइंडीज में हुए पिछले टी20 विश्व कप के बाद से इस प्रारूप में नहीं खेला है। उन्होंने यह फैसला भारत और श्रीलंका में होने वाले इस बड़े आयोजन के अगले संस्करण से महज छह महीने पहले यह फैसला किया है।
8:50 AM
सूरत की टेक्सटाइल मिल में विस्फोट के बाद लगी भीषण आग

गुजरात के सूरत जिले में एक टेक्सटाइल मिल में सोमवार को एक बड़ा धमाका हुआ, जिसके बाद लगी भीषण आग में दो मजदूरों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए। यह हादसा जोल्वा गांव में स्थित संतोष टेक्सटाइल मिल में हुआ। सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट वीके पिपलिया ने बताया कि एक केमिकल ड्रम में धमाका होने के बाद मिल में आग लग गई। पिपलिया ने मौके पर पत्रकारों को बताया, 'धमाके से आग लग गई, जिसके चलते दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए। घायलों को सूरत के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।"
8:20 AM
भोपाल में कारोबारियों के घर एक साथ छापेमारी, पंचवटी-अयोध्या वायपास सहित 6 जगहों पर मारी रेड
https://twitter.com/BansalNews_/status/1962732376368586755
भोपाल में आज मंगलवार 2 सितंबर की सुबह दो बड़े कारोबारियों के घर ईडी और आईटी ने छापामार कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार सर्जीकल सामान बनाने वाले राजेश गुप्ता और कंप्यूटर के थोक व्यापारी मनोज गुप्ता के घरों पर सुबह 6 बजे से ये कार्रवाई जारी है।
8:17 AM
छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदला, अगले 48 घंटे भारी बारिश की चेतावनी
सितंबर की शुरुआत के साथ ही छत्तीसगढ़ का मौसम एक बार फिर करवट ले चुका है। राज्य के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश (Light to Moderate Rainfall) का दौर जारी है और मौसम विभाग ने आने वाले 48 घंटों के लिए भारी से अति भारी बारिश (CG Heavy Rainfall Alert) की चेतावनी जारी की है। खासतौर पर दक्षिण और मध्य छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में आंधी-तूफान और गरज-चमक के साथ तेज वर्षा (Thunderstorm with Lightning) की संभावना जताई गई है।
8:15 AM
यूपी में भारी बारिश का दौर जारी, 22 जिलों में ऑरेंज अलर्ट, कई जिलों में स्कूल बंद
उत्तर प्रदेश में मानसून (Monsoon in UP 2025) पूरी तरह सक्रिय हो चुका है। सोमवार से शुरू हुआ भारी बारिश का सिलसिला मंगलवार तक जारी रहा। प्रदेश के कई जिलों में जमकर बारिश हो रही है, जिसके चलते मौसम विभाग ने 22 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट (Heavy Rain Alert in UP) जारी किया है। वहीं, हालात को देखते हुए कई जिलों में 2 सितंबर को स्कूलों में अवकाश (School Holiday in UP Rain) घोषित कर दिया गया है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/UP-Cabinet-Meeting-2025-Yogi-Adityanath-Export-Policy-sambhal-commission-report-ancestral-property-registry-fees-hindi-news-zxc-750x472.webp)
चैनल से जुड़ें