Advertisment

Latest Updates: वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारतीय स्टार नीरज चोपड़ा नहीं जीत सके मेडल, सचिन चौथे नंबर पर रहे

Latest Updates 18 September: अमेरिका के पेन्सिलवेनिया में गोलीबारी में 3 पुलिस अधिकारियों की मौत, वहीं नीरज चौपड़ा विश्व एथलेटिक्स फाइनल में पहुंचे।राहुल गांधी आज सुबह 10 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे, उधर छत्तीसगढ़ व मध्य प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी जारी हुई है।

author-image
Shaurya Verma
today-latest-news-18-september-thursday-hindi-news-breaking-news-in-hindi-update-samachar-zxc

Latest Updates 18 September: 18 सितंबर, गुरुवार को देश-विदेश, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश में क्या-क्या होगा। ये रहे अपडेट्स…

Advertisment

नीरज चोपड़ा नहीं जीत सके मेडल, सचिन चौथे नंबर पर रहे

World Athletics Championships Finalवर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में जैवलिन थ्रो में 12 प्लेयर्स ने हिस्सा लिया। फाइनल में भारत की तरफ से नीरज चोपड़ा, सचिन यादव और पाकिस्तान की तरफ से अरशद नदीम ने क्वालीफाई किया था। लेकिन फाइनल में नीरज अपने लय में नजर नहीं आए और वह मेडल नहीं जीत सके। दूसरी तरफ सचिन यादव फाइनल की सबसे बड़ी खोज रहे हैं और वह चौथे स्थान पर रहे हैं। पाकिस्तान के अरशद नदीम पर भी पदक जीतने से चूक गए। वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में ट्रिनबागो केशोर्न वाल्कोट ने कमाल का खेल दिखाते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया। केशोर्न वाल्कोट ने 88.16 मीटर का रहा। केशोर्न वाल्कोट का ये सीजन बेस्ट थ्रो भी था।

4:30 PM  

नीरज चोपड़ा विश्व चैंपियनशिप से बाहर, सचिन यादव पर उम्मीदें टिकी 

publive-image

नीरज चोपड़ा खुद में सुधार नहीं कर पाए। वह खुद से निराश हैं। वह विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप से बाहर हो गए हैं। 26 प्रतियोगिताओं के बाद, नीरज चोपड़ा किसी प्रतियोगिता में शीर्ष दो में जगह नहीं बना पाए। उनके लिए यहां आठवां स्थान है। यहां उन्हें अपने सर्वश्रेष्ठ के आस-पास भी कुछ नहीं मिला।

2:30 PM  

वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2025 के फायनल में नीरज चोपड़ा का दूसरा थ्रो भी निराशाजनक, नदीम काफी पीछे

Advertisment

publive-image

टोक्यों में चल रही वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2025 के मैन जैवलिन थ्रो फाइनल में आज गुरुवार 18 सितंबर को नीरज चोपड़ा एक्शन में हैं। आपको बता दें नीरज को पाकिस्तान के अरशद नदीम, जूलियन वेबर (जर्मनी), एंडरसन पीटर्स (ग्रेनाडा) जैसे खिलाड़ी चुनौती दे रहे हैं। नीरज के अलाव इस प्रतिस्पर्धा में भारत के लिए सचिन यादव भी भाग ले रहे हैं।

अरशद नदीम का पहला थ्रो 82.73 मीटर का रहा, वहीं दूसरा प्रयस उनका फाउल रहा. नीरज चोपड़ा का पहला प्रयास 83.65 मीटर और दूसरा अटेम्प्ट 84.03 मीटर का रहा. भारत के ही सचिन यादव ने पहला थ्रो 86.27 मीटर का किया और वो दूसरे नंबर पर आ चुके हैं. एंडरसन पीटर्स (84.03 मीटर) फिलहाल पहले नंबर पर हैं. कर्टिस थॉम्पसन दूसरे स्थान पर बने हुए हैं।

1:50 PM  

राहुल गांधी की पीसी के बाद बीजेपी का पलटवार  

publive-image

बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि पहले इन्होंने हाइड्रोजन बम की बात की। लेकिन धमाका करना इनके बस की बात नहीं है। उन्होंने कहा कि ये धमाका नहीं केवल ड्रामा कर सकते हैं।

Advertisment

बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ के आरोपों पर कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस लगभग 90 चुनाव हार चुकी है। उनकी हताशा दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। उन्होंने आरोपों की राजनीति को अपना आभूषण बना लिया है। गलत और निराधार आरोप लगाना राहुल गांधी की आदत बन गई है। माफ़ी मांगना और अदालतों से फटकार खाना राहुल गांधी की दिनचर्या बन गई है।

 

 

1:00 PM  

वोट चोरी पर राहुल गांधी के आरोप गलत, आया चुनाव आयोग का जवाब

मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार पर राहुल गांधी के आरोपों को चुनाव आयोग ने सिरे से खारिज किया है. आयोग ने कहा कि गांधी का दावा कि वोट ऑनलाइन हटाए जा सकते हैं, पूरी तरह गलत और निराधार है. किसी भी व्यक्ति का नाम बिना उसकी बात सुने सूची से हटाया नहीं जा सकता. चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया कि किसी भी वोट को ऑनलाइन किसी के द्वारा हटाना संभव नहीं है और इस तरह की धारणा भ्रामक है.

आयोग के जवाब से पहले राहुल गांधी ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त कुमार पर ‘‘वोट चोरों’’ और ‘‘लोकतंत्र की हत्या करने वालों’’ को बचाने का आरोप लगाया. यही नहीं कांग्रेस नेता ने कर्नाटक के एक विधानसभा क्षेत्र के आंकड़ों का हवाला देते हुए दावा किया कि चुनाव से पहले कांग्रेस समर्थकों के वोट सुनियोजित तरीके से हटाए जा रहे थे.

Advertisment

11:40 AM   

राहुल गांधी – “ये काम कोई कार्यकर्ता नहीं बल्कि बड़े सिस्टम लेवल पर किया जा रहा है”

राहुल गांधी ने कहा, “यह प्रक्रिया किसी व्यक्तिगत स्तर पर नहीं, बल्कि केंद्रीकृत तरीके से हो रही है। इसे लोग नहीं, बल्कि सॉफ्टवेयर संचालित कर रहा है। सीरियल नंबरों को देखें तो साफ है कि एक प्रोग्राम बूथ पर सूचीबद्ध पहले नाम को चुनता है और उसी का उपयोग वोट हटाने के लिए करता है। इसके लिए ऑटोमेटेड प्रोग्राम चलाया गया, ताकि हर बूथ पर पहला मतदाता ही आवेदक के रूप में दर्ज हो। फिर राज्य से बाहर के मोबाइल नंबर लेकर उनके जरिए आवेदन दाखिल किए गए। हमें पूरा विश्वास है कि यह काम बड़े पैमाने पर और सेंट्रलाइज्ड तरीके से हुआ है। यह किसी कार्यकर्ता की नहीं, बल्कि पूरे सिस्टम की साजिश है।”

11:36 AM   

‘आलंद में वोटर्स के नाम से दाखिल किए गए 6018 आवेदन लेकिन उन्हें खबर ही नहीं’, बोले राहुल गांधी 

राहुल गांधी ने कहा, “आलंद में कुल 6,018 आवेदन मतदाताओं के नाम पर डाले गए, जबकि जिनके नाम पर ये आवेदन किए गए उन्होंने कभी कोई आवेदन ही नहीं किया. यह पूरा काम सॉफ्टवेयर के जरिए अपने आप हुआ. वोटर लिस्ट से नाम हटाने के लिए कर्नाटक से बाहर के अलग-अलग राज्यों के मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल किया गया और इसका निशाना खासतौर पर कांग्रेस समर्थक मतदाता थे.”

11:29 AM    

 publive-image

11:21 AM   

राहुल गांधी – ‘मैं इस मंच से सिर्फ सच ही बोलूंगा’  

publive-image

राहुल गांधी ने कहा, “भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त उन लोगों की सुरक्षा कर रहे हैं जिन्होंने लोकतंत्र को नुकसान पहुंचाया है। मैं इस मंच से वही बातें कहूंगा जो 100 प्रतिशत सच हैं। मैं ऐसा व्यक्ति हूं जो अपने देश, संविधान और लोकतांत्रिक व्यवस्था से गहरा प्रेम करता है और उसी की रक्षा कर रहा हूं। यहां जो भी कहूंगा, वह पूरी तरह सबूतों पर आधारित होगा और जिसे आप स्वयं परख सकेंगे।”

9: 50 AM 

राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले जाने क्या होता है हाइड्रोजन बम

publive-image

हाइड्रोजन बम विश्व का सबसे खतरनाक हाथियार है, जा पूर शहरा का मिनटों में नष्ट कर सकता है। सिफ 5-7 दशा के पास यह है भारत भी इसमें शामिल है। इसका इस्तेमाल मानवता के लिए विनाशकारी होगा। इसलिए, विश्व शांति के लिए परमाणु हथियारों पर नियंत्रण और कूटनीति जरूरी है।

हाइड्रोजन बम क्या है?

हाइड्रोजन बम एक उन्नत परमाणु हथियार है, जो हाइड्रोजन के आइसोटोप्स (ड्यूटेरियम और ट्रिटियम) के फ्यूजन (संलयन) से ऊर्जा पैदा करता है. यह सूरज में होने वाली ऊर्जा उत्पादन की प्रक्रिया जैसा है. इस बम में पहले एक छोटा परमाणु विस्फोट (फिशन) होता है, जो इतनी गर्मी पैदा करता है कि हाइड्रोजन आइसोटोप्स का फ्यूजन शुरू हो जाता है. इससे भयानक ऊर्जा निकलती है, जो बड़े क्षेत्र को नष्ट कर सकती है.

9: 20 AM  

विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नीरज चोपड़ा फाइनल में

publive-image

टोक्यो ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चौपड़ा ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के जैवलिन थ्रो फाइनल में जगह बना ली है। नीरज ने पहले ही थ्रो में 84.50 मीटर फेंककर क्वालीफिकेशन मार्क हासिल किया। फाइनल में नीरज का मुकाबला पाकिस्तान के अरशद नदीम से होगा, जिन्होंने 85.28 मीटर भाला फेंका। वहीं भारत के सचिन यादव ने भी टॉप-12 में एंट्री की है।

8:50 AM 

आज राहुल गांधी सुबह 10 बजे करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

publive-image

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी गुरुवार को दिल्ली स्थित इंदिरा भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। खेड़ा ने X पर एक पोस्ट में बताया कि राहुल सुबह 10 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।

पवन खेड़ा ने यह नहीं बताया कि प्रेस कॉन्फ्रेंस किस बारे में है। हालांकि, अटकलें है कि राहुल गांधी वोट चोरी के आरोपों पर भाजपा सरकार के खिलाफ नए दावे कर सकते हैं। राहुल ने भाजपा पर चुनाव आयोग की मिलीभगत से बिहार, हरियाणा, कर्नाटक और महाराष्ट्र में वोटर लिस्ट में गड़बड़ी की आरोप लगाया है।

8:12 AM 

CG Mausam Update: बारिश की तीव्रता धीमी पड़ी, रायपुर में गरज-चमक के साथ बरसात की संभावना 

cg thunderstorm

प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कई हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा (Light to Moderate Rainfall) दर्ज की गई है। सरगुजा संभाग के कुछ इलाकों में भारी बारिश (Heavy Rainfall) भी देखने को मिली। हालांकि, मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में मेघगर्जन की गतिविधियों और वर्षा की तीव्रता में कमी आने की संभावना जताई गई है।

8:03 AM 

MP Weather Update: प्रदेश में अगले 4 दिन इन जिलों में सकती है तेज बारिश

मध्य प्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट ले चुका है। सितंबर का महीना खत्म होने को है, लेकिन बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश (Heavy Rainfall) की चेतावनी जारी की है। आने वाले चार दिनों तक राज्य के अलग-अलग हिस्सों में तेज बारिश, गरज-चमक और वज्रपात (Lightning) की संभावना जताई गई है।

6:30 AM 

अमेरिका के पेन्सिलवेनिया में गोलीबारी, 3 पुलिस अधिकारियों की मौत

अमेरिका के पेन्सिलवेनिया में गोलीबारी, 3 पुलिस अधिकारियों की मौत, शूटर भी ढेर

अमेरिका के दक्षिणी पेन्सिलवेनिया से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां तीन पुलिस अधिकारियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई और दो अन्य लोग घायल हो गए हैं. वहीं, पुलिस ने हमलावर को मार गिराया. गवर्नर जोश शापिरो ने कहा, "हम अधिकारियों के निधन पर शोक व्यक्त करते हैं, जिन्होंने इस देश की सेवा की."

chhattisgarh weather update Rahul Gandhi press conference Pennsylvania shooting news US police officers killed Neeraj Chopra Javelin Final World Athletics Championship 2025 Arshad Nadeem Javelin Throw Vote rigging allegations India Raipur rainfall alert Madhya Pradesh heavy rain forecast
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें