/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/today-latest-news-11-September-Thursday-hindi-news-breaking-news-in-hindi-update-samachar-zxc.webp)
Todays Latest News 11 September Thursday 2025: पढ़ें 11 सितंबर 2025 की देश दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी-छोटी खबरें।
ट्रंप के करीबी चार्ली किर्क की हत्या में इस्तेमाल राइफल बरामद, हमलावर की तलाश जारी
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/kirk.webp)
अमेरिकी कंजर्वेटिव एक्टिविस्ट और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी सहयोगी चार्ली किर्क की बुधवार को यूटा कॉलेज में एक कार्यक्रम के दौरान एक हमलावर ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। चार्ली किर्क हत्याकांड की जांच कर रही अमेरिकी एजेंसी FBI (फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन) ने घटना में इस्तेमाल की गई बोल्ट एक्शन राइफल बरामद कर ली है। FBI ने कहा कि हमलावर कॉलेज के छात्र जैसा है। उसकी तलाश की जा रही है।
रेडियो कमेंटेटर और पॉडकास्टर 31 साल चार्ली किर्क को हमलावर ने बुधवार को उस वक्त गोली मारी थी, जब वे यूटा वैली यूनिवर्सिटी में आयोजित 'प्रूव मी रॉन्ग' कार्यक्रम में बोल रहे थे। युवा मतदाताओं के बीच रिपब्लिकन का समर्थन बढ़ाने के लिए ट्रंप के करीबी सहयोगी चार्ली किर्क को ही श्रेय दिया जाता है। यूटा गवर्नर स्पेंसर कॉक्स ने किर्क की हत्या को राजनीतिक बताया था।
6:20 PM
उत्तराखंड के लिए 1200 करोड़ का राहत पैकेज, घायलों को 50 हजारऔर मृतकों को परिजनों को 2-2 लाख की मदद का ऐलान
/bansal-news/media/post_attachments/onecms/images/uploaded-images/2025/09/05/eac4bc88f6cfdf23146f821add7986641757061174836898_original.jpg)
4:50 PM
नेपाल में अंतरिम पीएम पर विवाद, Gen-Z गुटों में झड़प /bansal-news/media/post_attachments/web2images/521/2025/09/11/unnamed-2025-09-10t104113928_1757581982.png)
काठमांडू में तख्तापलट के बाद अंतरिम प्रधानमंत्री के नाम को लेकर असहमति गहराती जा रही है। सेना मुख्यालय में बातचीत के दौरान एक गुट ने पूर्व चीफ जस्टिस सुशीला कार्की का समर्थन किया, जबकि दूसरा गुट बालेन शाह के पक्ष में उतर आया। इसके चलते मुख्यालय के बाहर दोनों गुटों में हाथापाई हो गई, जिसमें कई युवक घायल हुए। उधर, 'लाइट मैन' कुलमान घीसिंग का नाम भी सामने आया है। राजधानी में कर्फ्यू तीसरे दिन भी जारी है और अब तक हिंसा में 34 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 1300 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।
3:00 PM
गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत को महाराष्ट्र के राज्यपाल का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया
![]()
नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने महाराष्ट्र के राज्यपाल पद से गुरुवार को इस्तीफा दे दिया। राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी एक बयान में यह जानकारी दी गयी है। राष्ट्रपति ने गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत को महाराष्ट्र का राज्यपाल नियुक्त किया है, जो अपने पहले के कर्तव्यों के अलावा महाराष्ट्र के राज्यपाल का कार्यभार भी संभालेंगे।
2:25 PM
वाराणसी में गंगा आरती के साक्षी बनेंगे मॉरीशस के प्रधानमंत्री
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/pm-modi-mauritius-pm-.webp)
वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर होने वाली विश्व प्रसिद्ध मां गंगा की आरती आज खास होने वाली है। मॉरीशस के प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ क्रूज पर सवार होकर गंगा आरती का दर्शन करेंगे। आरती स्थल को भव्य तरीके से सजाया गया है। गंगा नदी में तेज उफान के कारण इस बार आरती घाट की जगह छत पर आयोजित की जा रही है।
12:50 PM
ISIS मॉड्यूल का खुलासा, 5 आतंकी गिरफ्तार, दिल्ली से 2, MP-हैदराबाद और रांची से 1-1, IED का सामान बरामद
/bansal-news/media/post_attachments/2025-09/vemjb7lo_terrror_625x300_11_September_25.jpg)
देशभर में कल बड़े आतंकी नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ था। अब इस मामले में फिर से बड़ी कामयाबी मिली है। आतंकी संगठन ISIS के स्लीपर मॉड्यूल से जुड़े 5 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए आतंकियों में दो आफताब और सूफियान को दिल्ली से पकड़ा गया है, जो कि मुंबई के रहने वाले हैं। वहीं तीसरा आतंकी अशहर दानिश को रांची के तबराक लॉज से गिरफ्तार किया गया, जहां 2025 से छात्र बनकर छुपा हुआ था। एक आतंकी हैदराबाद और एक मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है।
12:30 PM
PM मोदी पहुंचे वाराणसी, मॉरीशस के प्रधानमंत्री से मिले, होटल ताज में द्विपक्षीय मुद्दों पर होगी बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 52वें दौरे पर बृहस्पतिवार को काशी पहुंचे। यहां प्रदेश के कई मंत्रियों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद पीएम मोदी होटल ताज पहुंचे। यहां मॉरीशस के पीएम की मेजबानी की। आज भारत और मॉरीशस के प्रधानमंत्री के बीच द्विपक्षीय मुद्दों पर बात होनी है।
11:40 AM
PM मोदी का वाराणसी में रोड शो, थोड़ी देर में मॉरीशस के पीएम से मिलेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी की यात्रा पर आ रहे हैं। उनका विशेष विमान सुबह तकरीबन 11 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पर लैंड किया। इसके बाद हेलीकॉप्टर से वे पुलिस लाइन हेलीपैड पहुंचे। यहां से उनकी दिनभर की गतिविधियां शुरू होंगी। तकरीबन 11:30 बजे से दोपहर 2 बजे तक ताज होटल में भारत और मॉरीशस के बीच द्विपक्षीय वार्ता होगी। इस बैठक में दोनों देशों के बीच संबंधों और सहयोग के मुद्दों पर चर्चा होगी। वार्ता के बाद पीएम मोदी अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे, जिसमें स्थानीय लोगों से मुलाकात और विकास परियोजनाओं का जिक्र हो सकता है। दोपहर 3 बजे पीएम मोदी पुलिस लाइन से बाबतपुर एयरपोर्ट लौटेंगे और वहां से देहरादून के लिए रवाना होंगे।
11:21 AM
नेपाल में सुशीला कार्की और दुर्गा प्रसाई को आर्मी हेडक्वार्टर पहुंचाया गया
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2017/05/Screenshot_1_L.jpg)
नेपाल में चल रहे राजनीतिक उथल-पुथल और विरोध प्रदर्शनों के बीच सुशीला कार्की को अंतरिम प्रधानमंत्री बनाने की चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है. इस बीच खबर आ रही है कि सुशीला कार्की और दुर्गा प्रसाई जंगी अड्डा (नेपाल आर्मी हेडक्वार्टर्स) में हैं. वे नेपाल सेना के प्रमुख से बातचीत कर रहे हैं.
9:28 AM
रायपुर एयरपोर्ट का नेविगेशन-सिस्टम फेल, बिजली गिरने से ATC में खराबी
राजधानी रायपुर (Raipur) के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट (Swami Vivekananda Airport) में मंगलवार देर रात मौसम की मार देखने को मिली। बिजली गिरने से एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) के सिग्नल देने वाले तकनीकी उपकरण खराब हो गए। इसके कारण बुधवार सुबह से एयरपोर्ट पर विमानों का संचालन प्रभावित हो गया।
9:15 AM
दिल्ली से रायपुर आ रही इंडिगो फ्लाइट की भोपाल में इमरजेंसी लैंडिंग
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/bhopal-indigo-emergency-landing.webp)
दिल्ली से रायपुर जा रही इंडिगो फ्लाइट 6E5138 को तकनीकी खराबी के कारण भोपाल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। वहीं, दिल्ली से सिंगापुर जाने वाली एयर इंडिया (Air India) की उड़ान संख्या AI 2380 बुधवार रात उड़ान नहीं भर सकी। बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर (Boeing Dreamliner) विमान में तकनीकी खराबी आने के बाद 200 से ज्यादा यात्रियों को विमान से उतार दिया गया। करीब दो घंटे तक यात्री विमान के अंदर इंतजार करते रहे, जिसके बाद उन्हें टर्मिनल पर वापस ले जाया गया।
8:15 AM
CG Heavy Rain Alert: आज प्रदेश के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/2ce21Z3Z-CG-IMD-Alert.webp)
छत्तीसगढ़ में आज से मौसम एक बार फिर बदलेगा। ​बीते कुछ दिनों से हल्की फुल्की बारिश के बाद एक बार फिर मौसम विभाग ने कई जिलों में गरज चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
अगले सात दिनों में मौसम का मिजाज बदलेगा। मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए 7-दिनों के पूर्वानुमान के अनुसार कुछ स्थानों पर भारी वर्षा और गरज चमक के साथ बिजली गिरने की आशंका जताई है।
8:05 AM
मध्यप्रदेश के 4 जिलों में हैवी रेन अलर्ट, भोपाल में हल्की बारिश की संभावना
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-Rail-Alert.webp)
मध्यप्रदेश के 4 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। कुछ जिलों में हल्की, मध्यम बारिश की संभावना है। पूर्व के कुछ हिस्सों में मौसम बदल सकता है।
मौसम विभाग के फोरकास्ट के अनुसार, मध्यप्रदेश के आसपास सिस्टम मजबूत है, हालांकि, मध्यप्रदेश के अंदर इस वक्ता इसका असर कम ही है। कुछ-कुछ इलाकों में इस सिस्टम का प्रभाव देखा जा रहा है। जहां करीब 24 घंटे में करीब 4 इंच तक बारिश का अनुमान जताया गया है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें