Today Latest News 12 July 2025: आज 12 जुलाई 2025 को देश-दुनिया से जुड़ी कई बड़ी खबरें सामने आई हैं। आज की सभी बड़ी और ताजा खबरें यहां पढ़ें..
4:00 PM
अगले तीन दिन यहां बरसेंगे बादल
अगले तीन दिनों में देश के कई हिस्सों में तेज बारिश होने वाली है। मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तरी गुजरात में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है।
इसके अलावा जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और चंडीगढ़ में भी 12 से 18 जुलाई तक अलग-अलग दिनों पर बारिश होगी।
पूर्व और मध्य भारत जैसे बिहार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल में भी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।
कोंकण, गोवा, गुजरात और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में भी भारी बारिश का अनुमान है। वहीं, पूर्वोत्तर राज्यों में अगले एक हफ्ते तक गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होती रहेगी।
3:00 PM
राधिका मर्डर केस में हुआ बड़ा खुलासा
हरियाणा के गुरुग्राम में जूनियर इंटरनेशनल टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या के मामले में पुलिस जांच में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। पता चला है कि राधिका की अपनी कोई टेनिस एकेडमी नहीं थी, बल्कि वह अलग-अलग स्थानों पर टेनिस कोर्ट किराए पर लेकर खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देती थी।
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुग्राम पुलिस के एक अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है। राधिका के पिता दीपक यादव को यह तरीका पसंद नहीं था और वह अक्सर उसे इस काम को करने से मना करते थे।
पहले यह कहा जा रहा था कि पिता ने बेटी के लिए करीब सवा करोड़ रुपये खर्च कर एकेडमी शुरू करवाई थी, लेकिन बाद में खुलासा हुआ कि राधिका ने अपनी मर्जी से कोचिंग जारी रखी, जिससे दोनों के बीच विवाद बढ़ गया।
10 जुलाई को इसी विवाद ने गंभीर रूप ले लिया, जब वजीराबाद स्थित घर में दीपक यादव ने अपनी बेटी राधिका की पीठ में चार गोलियां मारकर हत्या कर दी।
शनिवार को आरोपी पिता को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। कोर्ट परिसर में मौजूद लोगों के सामने दीपक ने स्वीकारा कि “कन्या को मारकर पाप हो गया है”। यह जानकारी सोसाइटी अध्यक्ष पवन यादव ने दी।
2:00 PM
हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड की नई सीईओ प्रिया नायर
हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) ने प्रिया नायर को अपना नया CEO और मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया है। यह कंपनी के 92 साल के इतिहास में पहली बार है जब किसी महिला को यह जिम्मेदारी दी गई है। प्रिया नायर 1 अगस्त से कार्यभार संभालेंगी, जबकि मौजूदा CEO रोहित जावा 31 जुलाई को पद से रिटायर होंगे।
फिलहाल प्रिया नायर यूनिलीवर के ब्यूटी एंड वेलनेस डिवीजन की प्रेसिडेंट हैं, जो कंपनी की वैश्विक कमाई का सबसे बड़ा हिस्सा है।
12:00 PM
पीएम मोदी ने 51000 युवाओं को सौंपै नियुक्ति पत्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को देशभर के 51,000 से अधिक नवचयनित युवाओं को सरकारी नौकरियों के नियुक्ति पत्र सौंपे। यह कार्यक्रम देशभर में आयोजित 16वें रोजगार मेले का हिस्सा था, जिसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित किया गया।
प्रधानमंत्री मोदी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि ये युवा अब राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। कुछ ने भारतीय रेल में अपनी सेवाएं शुरू कर दी हैं, तो कुछ देश की सुरक्षा में योगदान देंगे। डाक विभाग में नियुक्त हुए कर्मचारी सरकारी योजनाएं गांव-गांव तक पहुंचाएंगे। वहीं, कुछ ‘सभी के लिए सहायता’ अभियान का हिस्सा बनेंगे और बाकी युवा आर्थिक और औद्योगिक विकास में अहम भूमिका निभाएंगे।
10:00 AM
दिल्ली के सीलमपुर में गिरी बिल्डिंग, लोग दबे
दिल्ली के सीलमपुर इलाके में आज सुबह एक गंभीर हादसा हुआ। ईदगाह जनता कॉलोनी में स्थित तीन मंजिला इमारत ढह गई, जिसके मलबे में कुल सात लोग दब गए।
राहत और बचाव कार्य तेजी से चलाया गया, जिसमें से तीन लोगों को मलबे से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटनास्थल पर दमकल विभाग की सात गाड़ियां मौजूद हैं और बचाव कार्य लगातार जारी है।
9:00 AM
अहमदाबाद एयर इंडिया प्लेन क्रैश की रिपोर्ट में खुलासा
अहमदाबाद विमान हादसे को एक महीना बीतने के बाद इसकी प्रारंभिक जांच रिपोर्ट सामने आ गई है। एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) ने 12 जुलाई को इस दुर्घटना पर 15 पन्नों की रिपोर्ट सार्वजनिक की है। रिपोर्ट के मुताबिक, हादसे का प्रमुख कारण विमान के दोनों इंजनों का बंद हो जाना था।
जांच में पाया गया है कि टेकऑफ के तुरंत बाद दोनों फ्यूल स्विच एक-एक कर बंद हो गए, जिससे दोनों इंजन बंद हो गए। कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर से मिली जानकारी में एक पायलट दूसरे से पूछता है, “क्या तुमने स्विच बंद किया?” इस पर जवाब मिलता है, “नहीं।” बता दें को-पायलट के हाथों में कंट्रोल था और कैप्टन मॉनिटरिंग कर रहे थे।
यह हादसा 12 जून को हुआ था, जब अहमदाबाद से लंदन जा रही फ्लाइट AI 171 टेकऑफ के थोड़ी देर बाद एक मेडिकल हॉस्टल की इमारत से टकरा गई थी। इस त्रासदी में 270 लोगों की जान गई, जिनमें 241 यात्री और चालक दल के सदस्य शामिल थे। हादसे में केवल एक यात्री ही जीवित बच सका।