हाइलाइट्स
-
धार भोजशाला में धरातली बिंदु पर सर्वे
-
सर्वे टीम के साथ हिंदु-मुस्लिम दोनों पक्ष मौजूद
-
अगली सुनवाई में पेश की जाएगी सर्वे रिपोर्ट
Dhar News: धार की भोजशाला के ASI सर्वे का आज तीसरा दिन है। दिल्ली और भोपाल के अफसरों की टीम ने सुबह 8 बजे भोजशाला परिसर पहुंची। जो सर्वे में जुटी हुई है।
बता दें कि सर्वे दोनों पक्ष के सामने हो रहा है। हिंदू पक्ष से गोपाल शर्मा और आशीष गोयल तो वहीं मुस्लिम पक्ष के अब्दुल समद खान भी सर्वे टीम के साथ मौजूद हैं। समद ने पहले दिन के सर्वे पर आपत्ति जताते हुए, उसे रद्द करने की मांग की है।
Dhar की Bhojshala का ASI Survey का तीसरा दिन आज, इन धरातली बिंदुओं पर किया जा रहा कामhttps://t.co/MhGjTyUNA0
.#asisurvey #Dhar #madhyapradeshnews #bhojshala #ASI #supremecourt #archaeologicalsurveyofindia #bhojshalacomplex #mpnews #breakingnews pic.twitter.com/3dJIJwOy0u— Bansal News (@BansalNewsMPCG) March 24, 2024
कमेटी के अब्दुल खान के मुताबिक 2003 के बाद जो भी चीजें की गई हैं, उनको सर्वे में शामिल न किया जाए। रिपोर्ट में कुछ और दर्ज करें। हम जो नया सर्वे करने की कोशिश कर रहे हैं, उन नई चीजें जो अंदर दाखिल की जा रही हैं, हमारा उस पर ऑब्जेक्शन है।
शनिवार को किया था 9 घंटे सर्वे
बता दें कि शनिवार 23 मार्च को को करीब साढ़े 9 घंटे सर्वे टीम भोजशाला (Dhar News) में मौजूद रही। आज धरातली बिंदुओं पर सर्वे के तहत काम हो रहा है।
भोजशाला के साथ आसपास के 50 मीटर के दायरे में सर्वे करने की बात कही गई थी, जिसमें समय ज्यादा लगेगा। कोर्ट ने भी 6 सप्ताह का समय दिया है।
आने वाले 3 दिन सर्वे का काम तेज गति से चलेगा। कल पिछले हिस्से में मिट्टी हटाकर खुदाई की गई थी। आज धरातली बिंदुओं पर सर्वे किया जा रहा है।
अगली सुनवाई में पेश की जाएगी सर्वे रिपोर्ट
दरअसल, हाईकोर्ट ने आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (ASI) की 5 सदस्यीय टीम को भोजशाला के 50 मीटर के दायरे तक सर्वे करने के आदेश दिए हैं।
सर्वे दोनों पक्षों की मौजूदगी में हो रहा है। इसकी फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी भी की जा रही है। 29 अप्रैल को कोर्ट में होने वाली अगली सुनवाई में यह सर्वे रिपोर्ट रखी जाएगी।