Advertisment

Kisan Aandolan Live: 'दिल्ली चलो' किसान आंदोलन का आज दूसरा दिन, ड्रोन को गिराने के लिए पतंगों का इस्तेमाल

Kisan Aandolan Live: किसानों के दिल्ली चलो' मार्च विरोध आंदोलन का दूसरा दिन है. इसके आलावा किसानों ने भी पुलिस के ड्रोन पर जमकर पथराव किया.

author-image
Manya Jain
Kisan Aandolan Live: 'दिल्ली चलो' किसान आंदोलन का आज दूसरा दिन, ड्रोन को गिराने के लिए पतंगों का इस्तेमाल

हाइलाइट्स

  • 'दिल्ली चलो' आंदोलन का आज दूसरा दिन
  • ड्रोन को गिराने के लिए पतंगों का इस्तेमाल
  • विपक्ष कमजोर तो देश में तानाशाही- टिकैत
Advertisment

Kisan Aandolan Live: आज देश भर के किसानों के 'दिल्ली चलो' मार्च विरोध किसान आंदोलन का दूसरा दिन है. मंगलवार को अबाला में शंभु बॉर्डर पर प्रदर्शनकारियों पर पुलिस द्वारा आंसू गैस के गोले दागे गए. इसके आलावा किसानों (Kisan Aandolan Live) ने भी पुलिस के ड्रोन पर जमकर पथराव किया.

पुलिस और किसान के बीच मुठभेड़ में खनौरी बॉर्डर पर एक किसान घायल हुआ है. हरियाणा के 8 जिलों में 15 फरवरी तक इंटरनेट बंद रहेगा. तो वहीं सिंघु बॉर्डर, टीकरी बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर पर पुलिस तैनात है.

किसान आंदोलन के चलते जालंधर में संयुक्त किसान मोर्चा पंजाब में मीटिंग हुई है. इसमें करीब 32 किसान संगठन शामिल हुए. इस दौरान एसकेएम की ओर से कहा गया है कि 16 फरवरी का जो भारत बंद बुलाया गया था, उसको लेकर समीक्षा की गई.

Advertisment

हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर एक तरफ जवान और दूसरी तऱफ किसान हैं. जैसे ही किसान आगे बढ़ने की कोशिश करते हैं वैसे ही पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स की ओर से आंसू गैस के गोले दागे जा रहे हैं.

15:00 PM

किसान आंदोलन के चलते पंजाब में कल 4 घंटों के लिए रेलवे ट्रैक जाम रहेगा.

14:00 PM

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा, "MSP की रिपोर्ट 2004 में आ गई थी और तब कांग्रेस की सरकार थी और उन्होंने 10 साल में कुछ क्यों नहीं किया?...किसान जिनसे दिल्ली जाकर बातचीत करना चाहते हैं, वो सभी मंत्री और अधिकारी जब चंडीगढ़ आ गए, तो आपने बात नहीं की। इसका मतलब आपका मकसद कुछ और है...

Advertisment

13:17 PM

कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा और अधिकारियों के साथ बैठक ले रहे हैं. इस बैठक में किसान आंदोलन के समाधान के बारे में विचार हो रहा है. दूसरी ओर किसान दिल्ली कूच के लिए अड़े हुए हैं और हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर जबरदस्त तनाव का माहौल है.

13:13 PM

किसान शंभू बॉर्डर पर  बैरिकेडिंग को तोड़ने के लिए JCB मशीनें का इस्तेमाल कर रहें हैं. इसके आलावा किसान पतंगों का इस्तेमाल करके हरियाणा पुलिस के ड्रोन को गिराने की कोशिश कर रहे हैं .

वहीं,आंसू गैस के गोलों के असर कम करने के लिए किसानों ने वाटर स्प्रे और गीली बोरियां लगाई है.

Advertisment

13:02 PM

किसान नेता राकेश टिकैत ने किसान आंदोलन पर कहा है कि, "...जब देश का विपक्ष कमजोर होता है तो देश में तानाशाहों का जन्म होता है.

https://twitter.com/AHindinews/status/1757322996560085184?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1757322996560085184%7Ctwgr%5E119ddb05254b24f523c326adaed41b787d0fad67%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.aajtak.in%2Findia%2Fnews%2Fstory%2Ffarmers-protest-live-updates-kisan-andolan-delhi-traffic-police-advisory-delhi-borders-seal-security-deployed-ntc-1879237-2024-02-14

12:57 PM

किसान आंदोलन नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का बयान सामने आया है.  उन्होनें कहा है कि 'किसान को MSP की मांग स्वीकार करना चाहिए'. 'ये सरकार किसानों की हितैषी बनती है'. किसान लगातार प्रदर्शन कर रहे है.

11:38 AM

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने किसानों के 'दिल्ली चलो' मार्च के दौरान घायल हुए  पूर्व सैनिक गुरमीत सिंह से बुधवार को फोन पर बातचीत की है. साथ ही आंदोलन के प्रति  अपना समर्थन दिया है.

11:24 AM

किसानों के आन्दोलन के बीच कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा है कि हम किसानों से बातचीत के लिए तैयार हैं. मंत्री ने किसानों ने अनुरोध करते हैं कि वे सभी बातचीत का माहोल बना कर रखें.

https://twitter.com/ANI/status/1757641300864622653?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1757641300864622653%7Ctwgr%5E399cbe87d4e887b66baf95f1aa166801a218e6e3%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.aajtak.in%2Findia%2Fnews%2Fstory%2Ffarmers-protest-live-updates-kisan-andolan-delhi-traffic-police-advisory-delhi-borders-seal-security-deployed-ntc-1879237-2024-02-14

11:17 AM

पुलिस बैरिकेड के पास आ रहे आंदोलनकारी किसानों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े गए.

https://twitter.com/ANI/status/1757637959929520472

11:05 AM

पंजाब के अधिकारियों ने कल शंभू बॉर्डर पर किसानों पर दागे गए गैस के गोलों के लिए ड्रोन की मदद लेने पर आपत्ति जताई है.

10:50 AM

हरियाणा राज्य के अंबाला, कुरूक्षेत्र, कैथल, जिंद, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा जिलों के अधिकार क्षेत्र में वॉयस कॉल को छोड़कर मोबाइल नेटवर्क पर प्रदान की जाने वाली मोबाइल इंटरनेट सेवाएं, बल्क SMS और सभी डोंगल सेवाएं आदि 15 फरवरी तक निलंबित रहेंगी.

10:48 AM

दिल्ली में किसान आंदोलन के मद्देनजर रखते हुए गाजीपुर सीमा पर जेसीबी मशीनों से बोल्डर्स से सीमा सील की गई है.

https://twitter.com/AHindinews/status/1757619127240323577

9:48 AM

 किसानों के विरोध के मद्देनजर टिकरी बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई. 

Kisan Andolan बैठक Kisan Protest किसान आंदोलन किसानों का मार्च Farmers Protest 2024 दिल्ली कूच
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें