Telangana Assembly election 2023: तेलंगाना में विधानसभा चुनाव को लेकर आज से प्रचार थम जाएगा। यहां 119 सीटों के लिए दो दिन बाद यानि 30 नवंबर को चुनाव होना है।
26 हजार मतदाताओं ने मतपत्रों के माध्यम से घर से मतदान की सुविधा का उपयोग किया
तेलंगाना में गुरुवार को होने वाले मतदान के लिए चुनाव प्रचार आज शाम समाप्त हो जायेगा। राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार चरम पर है। सभी राजनीतिक पार्टियां मतदाताओं को अपने प्रत्याशियों के समर्थन में मतदान के लिए रिझाने में पूरा जोर लगा रही हैं।
ये दिग्गज लगे हैं प्रचार में
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वरिष्ठ भाजपा नेता अमित शाह, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, पीयूष गोयल और भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं। वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे समेत अन्य नेता भी अपने प्रत्याशियों के लिए प्रचार में जुटे हुए हैं।
आज शाम थम जाएगा प्रचार
आपको बता दें आज शाम 4 बजे से तेलंगाना की 13 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार थम जाएगा, जबकि 106 क्षेत्रों में शाम 5 बजे तक प्रचार चलेगा। इस बीच 30 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए तैयारियां तेजी से चल रही हैं।
26 हजार वोटरों ने किया बैलेट पेपर से मतदान
आपको बता दें राज्य में 26 हजार ऐसे मतदाता थे जिन्होंने मतपत्रों के माध्यम से घर से मत का उपयोग किया गया। तेलंगाना में लगभग 26 हजार मतदाताओं ने मतपत्रों के माध्यम से घर से मतदान की सुविधा का उपयोग किया है। उनके मतपत्र निर्वाचन आयोग के पास पहुँच गये हैं।
तेलंगाना के मुख्य निर्वाचन अधिकारी विकास राज ने बताया कि घर से मतदान की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। राज्य में पहली बार सभी 119 विधानसभा क्षेत्रों में 29 हजार से अधिक मतदाताओं को घर से मतदान की अनुमति दी गयी थी।
इनमें 80 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक और 40 प्रतिशत से अधिक शारीरिक रूप से अक्षम दिव्यांगों के साथ-साथ आपातकालीन सेवाओं से जुड़े लोग भी शामिल हैं।
Telangana Assembly Election 2023, Telangana Assembly Election 2023 in hindi, election 2023, hindi news, bansal news