Advertisment

Michiaki Takahashi : कौन है ताकाहाशी? जिन्होंने दुनिया को दी थी चिकनपॉक्स की वैक्सीन

Michiaki Takahash : कौन है ताकाहाशी? जिन्होंने दुनिया को दी थी चिकनपॉक्स की वैक्सीन today is the birth anniversary of dr michiyaki takahashi who invented the chickenpox vaccine vkj

author-image
deepak
Michiaki Takahashi : कौन है ताकाहाशी? जिन्होंने दुनिया को दी थी चिकनपॉक्स की वैक्सीन

Michiaki Takahash : गूगल ने आज एक डूडल बनाया है जिसमें देखा जा सकता है कि एक डॉक्टर बच्चे की जांच कर रहे हैं। लेकिन क्योंकि क्या अपको पता है कि यह डूडल क्योंकि और किस लिए बनाया गया है। दरअसल, यह डूडल उस महान डॉक्टर और अविष्कारक के लिए बनाया गया है, जिसने चिकनपॉक्स (chickenpox) जैसी गंभीर बीमारी के टीके का आविष्कार किया था। उस महान अविष्कारक का नाम डॉ मिचियाकी ताकाहाशी (Michiaki Takahashi) है। गूगल ने यह डूडल उनकी 94वीं जयंती के मौके पर समर्पित किया है। चिकनपॉक्स के टीके का अविष्कार करने वाले डॉ मिचियाकी ताकाहाशी (Michiaki Takahashi) की आज 94वीं जयंती है। गूगल ने इस डूडल के जनिए उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

Advertisment

कौन थे डॉ ताकाहाशी?

डॉक्टर मिचियाकी ताकाहाशी पेशे से डॉक्टर थे। उनका जन्म 17 मार्च 1928 में जापान के ओसाका में हुआ था। डॉक्टर मिचियाकी ताकाहाशी (Michiaki Takahashi) ने ओसाका विश्वविद्यालय से चिकित्सा की डिग्री हासिल की थी। डिग्री हासिल करने के बाद उन्होंने ओसाका विश्वविद्यालय के माइक्रोबियल रोग अनुसंधान संस्थान में रिसर्च करना शुरू कर दिया था। एक बार उनके बेटे को चिकिनपॉक्स (chickenpox) हो गया था, जिसके बाद कड़ी मेहनत के बाद उन्हें चिकिनपॉक्स के टीके खोजने में मदद मिली।

पांच साल में तैयार किया था टीका

ताकाहाशी अमेरिका जाने के दो साल बाद चिकनपॉक्स के विषाणुओं के प्रयोग करते हुए अपने वतन वापस जापान लौट आए और पांच साल बाद उन्होंने टीके की खोज कर ली। इसके बाद चिकनपॉक्स (chickenpox) वायरस के खिलाफ पहला टीका तैयार हुआ और जापान ने दुनियाभर में इस टीके की मंजूरी दे दी। इसके बाद इस टीके का इस्तेमाल दुनिया के 80 देशों में इस्तेमाल किया गया। ताकाहाशी का टीका आज भी चिकनपॉक्स (chickenpox) के खिलाफ प्रयोग में लिया जा रहा है। आपकों बता दें कि डॉ. मिचियाकी ताकाहाशी का साल दिसंबर 2013 में निधन हो गया था।

Google Doodle google doodle today Biografía de Takahashi chickenpox vaccine Cuándo se pone la primera vacuna de la varicela Doctor Michiaki Takahashi Dr Michiaki Takahashi first vaccine against chickenpox Google dedicates Doodle Japanese virologist Michiaki Takahash Michiaki Takahashi michiaki takahashi varicela Oka vaccine Qué es lo que causa la varicela Quién fue Michiaki Takahashi Takahashi Today's Doodle Virologist Who Invented Chickenpox Vaccine Who was Dr. Michiaki Takahashi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें