Advertisment

Kargil Vijay Diwas 2023: कारगिल युद्ध की 24वीं सालगिरह आज, पीएम मोदी सहित कई नेताओं ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

Kargil Vijay Diwas 2023: पूरा देश आज कारगिल विजय दिवस मना रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

author-image
Bansal news
Kargil Vijay Diwas 2023: कारगिल युद्ध की 24वीं सालगिरह आज, पीएम मोदी सहित कई नेताओं ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

Kargil Vijay Diwas 2023: पूरा देश आज कारगिल विजय दिवस मना रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई बड़े नेताओं ने शहीद हुए जवानों के बलिदान को याद किया व उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

Advertisment

बता दें, भारत ने 1999 में पाकिस्तान के साथ कारगिल युद्ध किया था, जिसमें भारतीय जवानों ने जीत हासिल की थी। कारगिल विजय दिवस पर प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे जवानों ने अपने प्राणों की आहुति दी, उनकी बहादुरी हर एक दिन भारतीयों को प्रेरित करती है।

ट्वीट  कर प्रधानमंत्री ने शहीद जवानों को किया नमन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने करगिल विजय दिवस के मौके पर बुधवार को उन शहीदों को श्रद्धांजलि दी, जिन्होंने 1999 में करगिल युद्ध के दौरान पाकिस्तान पर भारत की विजय के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘करगिल विजय दिवस भारत के

उन अद्भुत पराक्रमियों की शौर्यगाथा को सामने लाता है, जो देशवासियों के लिए सदैव प्रेरणाशक्ति बने रहेंगे। इस विशेष दिवस पर मैं उनका हृदय से नमन और वंदन करता हूं। जय हिंद!’’भारतीय सेना ने 1999 में लद्दाख की अहम चोटियों पर अवैध तरीके से कब्जा करने

Advertisment

वाली पाकिस्तानी सेना को खदेड़ने के लिए एक भीषण जवाबी हमला किया था। करगिल विजय दिवस भारत की अपने पड़ोसी पर जीत को चिह्नित करने के लिए मनाया जाता है।

https://twitter.com/narendramodi/status/1684033344605151232?s=20

गृह मंत्री अमित शाह ने वीर जवानों को दी श्रद्धांजलि

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मातृभूमि की रक्षा में अदम्य साहस का प्रदर्शन करने वाले देश के वीर सपूतों को करगिल दिवस के अवसर पर बुधवार को नमन किया। शाह ने एक ट्वीट में कहा, 'करगिल विजय दिवस करोड़ों देशवासियों के सम्मान की विजय का दिन है। यह

सभी पराक्रमी योद्धाओं को श्रद्धांजलि अर्पित करने का दिन है जिन्होंने आसमान से भी ऊंचे हौसले और पर्वत जैसे फौलादी दृढ़ निश्चय से अपनी मातृभूमि के कण-कण की रक्षा की।'

Advertisment

शाह ने कहा, 'भारत माता के वीर सिपाहियों ने अपने त्याग व बलिदान से इस वसुंधरा की न सिर्फ आन, बान और शान को सर्वोच्च रखा बल्कि अपनी विजित परंपराओं को भी जीवंत रखा।' भारतीय सेना ने लद्दाख में करगिल के ऊंचे पतर्वतीय इलाकों में करीब तीन महीने तक

चले युद्ध के बाद जीत की घोषणा करते हुए 26 जुलाई 1999 को ‘ऑपरेशन विजय’ की सफलता का एलान किया था। उन्होंने कहा, 'करगिल की दुर्गम पहाड़ियों पर तिरंगा पुनः गर्व से लहरा कर देश की अखंडता को अक्षुण्ण रखने के आपके समर्पण को कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से

नमन करता हूं।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का ट्वीट

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को करगिल युद्ध स्मारक का दौरा किया और 1999 के युद्ध में अपना जीवन बलिदान करने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। सिंह ने स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित किया। उन्होंने शहीद सैनिकों की याद में स्थापिक स्मारक के निकट

Advertisment

समाधि स्तंभ का भी दौरा किया। रक्षा मंत्री दिल्ली लौटने से पहले सेना के अधिकारियों और जवानों के साथ बातचीत करेंगे। भारतीय सेना ने 1999 में लद्दाख की अहम चोटियों पर कब्जा करने वाली पाकिस्तानी सेना को खदेड़ने के लिए भीषण जवाबी हमला किया था।

करगिल विजय दिवस इस युद्ध में भारत की जीत की याद में मनाया जाता है।

https://twitter.com/rajnathsingh/status/1684070060686729216?s=20

https://twitter.com/ANI/status/1684052088006017030?s=20

https://twitter.com/ANI/status/1684049343039574016?s=20

https://twitter.com/ANI/status/1684046865774567424?s=20

योगी न किया ट्वीट

https://twitter.com/ANINewsUP/status/1684045867958046720?s=20

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शहीदों को किया याद

https://twitter.com/RahulGandhi/status/1684041683376242689?s=20

ये भी पढ़ें:

Realme Director Resignation:रियलमी के निदेशक समेत दर्जन भर लोगों ने दिया इस्तीफा, जानें क्या है पूरा मामला

MP News: CM शिवराज पहुंचे शौर्य स्मारक, करगिल युद्ध में शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि, सिंगरौली दौरा आज

24 Years of Kargil: करगिल युद्ध में भारत की जीत के 24 साल पूरे, 1999 को करगिल पर हिन्दुस्तान फौज ने लहराया था तिरंगा

Parliament Monsoon Session: आज लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाएगा विपक्ष, कांग्रेस ने सांसदों को जारी किया व्हिप

Heeriye Official Song: दिल को छू लेने वाला रोमांटिक गीत हुआ रिलीज़, इन संगीतकारों ने दी आवाज

kargil martyrs kargil victory day kargil vijay diwas 2023 Pm modi paid tribute to kargil martyrs
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें