Kargil Vijay Diwas 2023: पूरा देश आज कारगिल विजय दिवस मना रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई बड़े नेताओं ने शहीद हुए जवानों के बलिदान को याद किया व उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
बता दें, भारत ने 1999 में पाकिस्तान के साथ कारगिल युद्ध किया था, जिसमें भारतीय जवानों ने जीत हासिल की थी। कारगिल विजय दिवस पर प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे जवानों ने अपने प्राणों की आहुति दी, उनकी बहादुरी हर एक दिन भारतीयों को प्रेरित करती है।
ट्वीट कर प्रधानमंत्री ने शहीद जवानों को किया नमन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने करगिल विजय दिवस के मौके पर बुधवार को उन शहीदों को श्रद्धांजलि दी, जिन्होंने 1999 में करगिल युद्ध के दौरान पाकिस्तान पर भारत की विजय के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘करगिल विजय दिवस भारत के
उन अद्भुत पराक्रमियों की शौर्यगाथा को सामने लाता है, जो देशवासियों के लिए सदैव प्रेरणाशक्ति बने रहेंगे। इस विशेष दिवस पर मैं उनका हृदय से नमन और वंदन करता हूं। जय हिंद!’’भारतीय सेना ने 1999 में लद्दाख की अहम चोटियों पर अवैध तरीके से कब्जा करने
वाली पाकिस्तानी सेना को खदेड़ने के लिए एक भीषण जवाबी हमला किया था। करगिल विजय दिवस भारत की अपने पड़ोसी पर जीत को चिह्नित करने के लिए मनाया जाता है।
कारगिल विजय दिवस भारत के उन अद्भुत पराक्रमियों की शौर्यगाथा को सामने लाता है, जो देशवासियों के लिए सदैव प्रेरणाशक्ति बने रहेंगे। इस विशेष दिवस पर मैं उनका हृदय से नमन और वंदन करता हूं। जय हिंद!
— Narendra Modi (@narendramodi) July 26, 2023
गृह मंत्री अमित शाह ने वीर जवानों को दी श्रद्धांजलि
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मातृभूमि की रक्षा में अदम्य साहस का प्रदर्शन करने वाले देश के वीर सपूतों को करगिल दिवस के अवसर पर बुधवार को नमन किया। शाह ने एक ट्वीट में कहा, ‘करगिल विजय दिवस करोड़ों देशवासियों के सम्मान की विजय का दिन है। यह
सभी पराक्रमी योद्धाओं को श्रद्धांजलि अर्पित करने का दिन है जिन्होंने आसमान से भी ऊंचे हौसले और पर्वत जैसे फौलादी दृढ़ निश्चय से अपनी मातृभूमि के कण-कण की रक्षा की।’
शाह ने कहा, ‘भारत माता के वीर सिपाहियों ने अपने त्याग व बलिदान से इस वसुंधरा की न सिर्फ आन, बान और शान को सर्वोच्च रखा बल्कि अपनी विजित परंपराओं को भी जीवंत रखा।’ भारतीय सेना ने लद्दाख में करगिल के ऊंचे पतर्वतीय इलाकों में करीब तीन महीने तक
चले युद्ध के बाद जीत की घोषणा करते हुए 26 जुलाई 1999 को ‘ऑपरेशन विजय’ की सफलता का एलान किया था। उन्होंने कहा, ‘करगिल की दुर्गम पहाड़ियों पर तिरंगा पुनः गर्व से लहरा कर देश की अखंडता को अक्षुण्ण रखने के आपके समर्पण को कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से
नमन करता हूं।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का ट्वीट
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को करगिल युद्ध स्मारक का दौरा किया और 1999 के युद्ध में अपना जीवन बलिदान करने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। सिंह ने स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित किया। उन्होंने शहीद सैनिकों की याद में स्थापिक स्मारक के निकट
समाधि स्तंभ का भी दौरा किया। रक्षा मंत्री दिल्ली लौटने से पहले सेना के अधिकारियों और जवानों के साथ बातचीत करेंगे। भारतीय सेना ने 1999 में लद्दाख की अहम चोटियों पर कब्जा करने वाली पाकिस्तानी सेना को खदेड़ने के लिए भीषण जवाबी हमला किया था।
करगिल विजय दिवस इस युद्ध में भारत की जीत की याद में मनाया जाता है।
Paid tributes to India’s bravehearts at Kargil War Memorial in Dras. The Indian Armed Forces fought valiantly and many soldiers laid down their lives in the line of duty. The nation will remain indebted to their service and sacrifice. pic.twitter.com/xuNXBuxXvj
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) July 26, 2023
#WATCH | Ladakh: Defence Minister Rajnath Singh meets with the family members of the soldiers who lost their lives in the 1999 Kargil War. He also handed them a memento & a shawl as a mark of respect. #KargilVijayDiwas2023 pic.twitter.com/g9Jv2RPpPn
— ANI (@ANI) July 26, 2023
#WATCH | Ladakh: Defence Minister Rajnath Singh visits 'Hut of Remembrance' museum constructed in Drass to commemorate the 1999 Kargil war Bravehearts. #KargilVijayDiwas2023 pic.twitter.com/44dOgrdaQl
— ANI (@ANI) July 26, 2023
#WATCH | Ladakh | Three Cheetal helicopters of Army Aviation fly past over the Kargil War Memorial in Drass and shower flower petals. #KargilVijayDiwas2023 pic.twitter.com/lrqqCAtIWT
— ANI (@ANI) July 26, 2023
योगी न किया ट्वीट
तेरा वैभव अमर रहे माँ,
हम दिन चार रहें न रहें।भारतीय सेना के अप्रतिम पराक्रम, अतुल्य दक्षता, अटूट अनुशासन व Nation First की उदात्त भावना के महान प्रतीक ‘कारगिल विजय दिवस’ की सभी प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई!
राष्ट्र की सेवा में अपना सर्वस्व बलिदान करने वाले माँ भारती के सभी… pic.twitter.com/AacL62v9Vn
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 26, 2023]
https://twitter.com/myogiadityanath/status/1684069499979583489?s=20
#WATCH | Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath lays a wreath at Kargil Shaheed Smriti Vatika in Lucknow on the occasion of #KargilVijayDiwas2023 pic.twitter.com/8wph6hwXOq
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 26, 2023
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शहीदों को किया याद
भारत की सीमा की रक्षा करते हुए सर्वोच्च बलिदान देने वाले सभी वीर जवानों को कारगिल विजय दिवस पर शत शत नमन। देश उनका सदा ऋणी रहेगा।
जय हिंद 🇮🇳 pic.twitter.com/zSyuT6Cdq3
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 26, 2023
ये भी पढ़ें:
Heeriye Official Song: दिल को छू लेने वाला रोमांटिक गीत हुआ रिलीज़, इन संगीतकारों ने दी आवाज