जयपुर। DG-IG Conference. राजस्थान की राजधानी जयपुर में चल रही तीन दिवसीय DG-IG कांफ्रेंस (DG-IG Conference) का रविवार को आखिरी दिन है। रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस कॉन्फ्रेंस (DG-IG Conference) में शामिल होंगे। कॉन्फ्रेंस के आखिरी दिन 8 विषयों पर चर्चा की जाएगी।
मोदी-शाह होंगे शामिल
आपको बता दें कि जयपुर में देश भर से आईजी,डीआईजी इस कांफ्रेंस (DG-IG Conference) में शामिल हुए हैं। बीते दो दिनों से डीजी-आईजी कांफ्रेंस (DG-IG Conference) में साइबर सुरक्षा, इंटरनल सिक्योरिटी, खालिस्तान आतंकवाद जैसे कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई।
संबंधित खबर:रायपुर IAS TRANSFER: पीएम मोदी तक पहुंची IAS तबादलों की बात, विधायाकों को दी नसीहत
अंतिम दिन 8 विषयों पर होगी चर्चा
डीजी-आईजी कॉन्फ्रेंस (DG-IG Conference) में रविवार को 8 विषयों पर चर्चा होगी। कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी अधिकारियों के साथ दोपहर 1 बजे लंच भी करेंगे। इस दौरान डीजीपी राजस्थान यूआर साहू, एनएसए अजीत डोभाल भी मौजूद रहेंगे।
इन विषयों पर हुई चर्चा
कॉन्फ्रेंस (DG-IG Conference) के दूसरे दिन यानी शनिवार को खालिस्तान आतंकवाद को खत्म करने के लिए सभी राज्यों के डीजी से सुझाव मांगे गए। इसके अलावा साइबर सुरक्षा को लेकर भी लंबी चर्चा की गई। कानूनों को बदलने, सजा और जुर्माना बढ़ाने पर भी चर्चा की गई। कॉन्फ्रेंस में ह्यूमन ट्रैफिकिंग के बारे में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने एक प्रेजेंटेशन भी दी।
ये भी पढ़ें:
रायपुर IAS TRANSFER: पीएम मोदी तक पहुंची IAS तबादलों की बात, विधायाकों को दी नसीहत
Lok Sabha Election 2024: सपा की INDIA गठबंधन से मांग, नीतीश कुमार को बनायें अगला PM