Advertisment

संसद सत्र का 7वां दिन: मोदी बोलने खड़े हुए तो सदन में विपक्ष का जोरदार हंगामा, PM बोले- लोकतंत्र में जनता ने हमें चुना

Parliament Live Update: आज संसद सत्र का 7वां दिन है। संसद में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम 4 बजे धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब देंगे।

author-image
Ujjwal Rai
संसद सत्र का 7वां दिन: मोदी बोलने खड़े हुए तो सदन में विपक्ष का जोरदार हंगामा, PM बोले- लोकतंत्र में जनता ने हमें चुना

Parliament Live Update: आज संसद सत्र का 7वां दिन है। संसद में आज (2 जुलाई) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम चार बजे से धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलना शुरू किया। मोदी ने कहा दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में जनता ने हमें चुना।

Advertisment

लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा चल रही है। पीएम मोदी ने कहा, झूठ बोलने के बाद विपक्ष की हार हुई।

4.25 PM

दुनिया के सबसे बड़े चुनाव में जनता ने  हमें चुना

मोदी ने कहा- मैं कुछ लोगों की पीड़ा समझ सकता हूं।

हमने दुनिया को दिखा दिया कि ये विश्व का सबसे बड़ा चुनावी अभियान था।

देश की जनता ने दुनिया के सबसे बड़े चुनाव में हमें चुना है।

मैं कुछ लोगों की पीड़ा समझ सकता हूं कि लगातार झूठ चलाने के बावजूद उनकी घोर पराजय हुई।

लोकसभा में प्रधानमंत्री के भाषण के दौरान लगातार हंगामा होता रहा। स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि ये ठीक नहीं है।

Advertisment

12:52 PM

राहुल गांधी ने ओम बिरला को लिखा पत्र

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपने भाषण से हटाई गई टिप्पणियों और अंशों को लेकर अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने टिप्पणियों को बहाल करने का अनुरोध किया है।

RAHUL-GANDHI

पत्र में राहुल ने लिखा कि- 'यह देखकर स्तब्ध हूं कि जिस तरह से मेरे भाषण के काफी हिस्से को निष्कासन की आड़ में कार्यवाही से हटा दिया गया है। मेरी सुविचारित टिप्पणियों को रिकॉर्ड से हटा देना संसदीय लोकतंत्र के सिद्धांतों के खिलाफ है।'

12:18 PM

सभापति और नेता विपक्ष के बीच छिड़ी बहस

https://twitter.com/AHindinews/status/1808027398858068435

राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि- मुझे यहां लाने वालीं सोनिया गांधी हैं, न कोई और लाया है, न आप लाए हैं, मुझे देश की जनता लाई है। इसके जवाब में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा- "आप हर बार कुर्सी को नीचा नहीं दिखा सकते। आप हर बार कुर्सी का अनादर नहीं कर सकते... आप अचानक खड़े हो जाते हैं और बिना यह समझे कि मैं क्या कह रहा हूं, कुछ भी बोल देते हैं। इस देश और संसदीय लोकतंत्र और राज्यसभा की कार्यवाही के इतिहास में कुर्सी के प्रति इतनी अवहेलना कभी नहीं हुई, जितनी आपने की... अब आपको आत्मचिंतन करने का समय आ गया है"

Advertisment

11:37 AM

अग्निवीर योजना हो जाएगी बंद: सपा प्रमुख

अखिलेश यादव ने कहा कि इंडिया गठबंधन जब भी सत्ता में आएगी, तो अग्निवीर योजना बंद कर दी जाएगी।

11: 30 AM

EVM पर भरोसा नहीं: अखिलेश यादव

https://twitter.com/AHindinews/status/1808019085990810047

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि- हमें ईवीएम पर न पहले भरोसा था, न अब है और न कल होगा। उन्होंने कहा कि यदि हम 80 की 80 सीटें भी जीत जाएंगे तो भी EVM पर भरोसा नहीं करेंगे। हम EVM से जीतेंगे और EVM को हटाएंगे।

11:27 AM

मंगलवार को धन्यवाद प्रस्ताव में सबसे पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव बोलने आए। इस दौरान उन्होंने अयोध्या में विपक्ष की हार, नीट पेपर लीके जैसे मुद्दों पर मोदी सरकार पर निशाना साधा।

Advertisment

11:22 AM

जो मैंने कहा, वो सच्चाई है: राहुल गांधी

https://twitter.com/AHindinews/status/1808013760973484479

सोमवार को राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान से हलचल मची हुई है। इसके बाद उनके भाषण के कई हिस्से हटा दिए गए हैं। हटाए गए हिस्सों में हिंदुओं और पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी, आरएसएस समेत अन्य मुद्दे शामिल हैं।

इस मामले में अभी राहुल गांधी का भी बयान सामने आया है। अपने भाषण के हटाए गए अंशों पर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा- 'मोदी जी की दुनिया में सच्चाई को मिटाया जा सकता है, लेकिन हकीकत में सच्चाई को मिटाया नहीं जा सकता है। जो मैंने कहा और जो मुझे कहना था मैंने कह दिया, वह सच्चाई है, अब उन्हें जो मिटाना है मिटाएं।"

11:14 AM

राहुल गांधी के बयान को बर्दाश्त नहीं कर सकता: चिराग पासवान

https://twitter.com/AHindinews/status/1808012639454613860

लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, "...मैं हिंदू धर्म में आस्था रखता हूं मैं भी महादेव का भक्त हूं ऐसे में कल उनका जिस तरीके का आचरण था, भगवान की तस्वीर लहराना और टैबल के ऊपर कागज रख देना। इस बात को कोई बर्दाश्त नहीं कर सकता। जिस तरीके से हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम किया और कहा कि हिंदू हिंसा फैलाती है तो ये कताई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।..जो लोग सनातन को एक बीमारी बताने का काम करते हैं तो ये लोग उसी सोच से प्रभावित है और उसी सोच को पटल पर रखते हैं। जिसको देश बड़ी आबादी अस्वीकार करती है। "

10:57 AM

10: 45 AM

सांसदों को पीएम मोदी की सलाह

https://twitter.com/AHindinews/status/1808005757285421260

संसदीय दल की बैठक में संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजीजू ने बताया कि पीएम मोदी ने सांसदों से गैर-जरूरी बयानबाजी से बचने की सलाह दी। पीएम मोदी ने ये भी कहा कि राहुल गांधी की भाषा ठीक नहीं थी।

10:05 AM

बीजेपी संसदीय दल की बैठक शुरू

भाजपा संसदीय दल की बैठक शुरू हो गई है। इसके लिए पीएम मोदी भी संसद परिसर पहुंच गए हैं। इस बैठक में राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह समेत कैबिनेट के मंत्री और NDA के सांसद मौजूद हैं।

https://twitter.com/AHindinews/status/1807989231262093334

सोमवार (1 July) को राहुल गांधी ने लोकसभा में 90 मिनट का भाषण दिया। इस दौरान उन्होंने दी सरकार पर जमकर निशाना साधा।

खबर अपडेट हो रही है...

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें