Parliament Live Update: आज संसद सत्र का 7वां दिन है। संसद में आज (2 जुलाई) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम चार बजे से धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलना शुरू किया। मोदी ने कहा दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में जनता ने हमें चुना।
लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा चल रही है। पीएम मोदी ने कहा, झूठ बोलने के बाद विपक्ष की हार हुई।
4.25 PM
दुनिया के सबसे बड़े चुनाव में जनता ने हमें चुना
मोदी ने कहा- मैं कुछ लोगों की पीड़ा समझ सकता हूं।
हमने दुनिया को दिखा दिया कि ये विश्व का सबसे बड़ा चुनावी अभियान था।
देश की जनता ने दुनिया के सबसे बड़े चुनाव में हमें चुना है।
मैं कुछ लोगों की पीड़ा समझ सकता हूं कि लगातार झूठ चलाने के बावजूद उनकी घोर पराजय हुई।
लोकसभा में प्रधानमंत्री के भाषण के दौरान लगातार हंगामा होता रहा। स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि ये ठीक नहीं है।
12:52 PM
राहुल गांधी ने ओम बिरला को लिखा पत्र
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपने भाषण से हटाई गई टिप्पणियों और अंशों को लेकर अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने टिप्पणियों को बहाल करने का अनुरोध किया है।
पत्र में राहुल ने लिखा कि- ‘यह देखकर स्तब्ध हूं कि जिस तरह से मेरे भाषण के काफी हिस्से को निष्कासन की आड़ में कार्यवाही से हटा दिया गया है। मेरी सुविचारित टिप्पणियों को रिकॉर्ड से हटा देना संसदीय लोकतंत्र के सिद्धांतों के खिलाफ है।’
12:18 PM
सभापति और नेता विपक्ष के बीच छिड़ी बहस
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खरगे पर राज्यसभा में प्रतिक्रिया देते हुए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा, "… आप हर बार कुर्सी को नीचा नहीं दिखा सकते। आप हर बार कुर्सी का अनादर नहीं कर सकते… आप अचानक खड़े हो जाते हैं और बिना यह समझे कि मैं क्या कह रहा हूं, कुछ भी… pic.twitter.com/B6AoclFgsW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 2, 2024
राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि- मुझे यहां लाने वालीं सोनिया गांधी हैं, न कोई और लाया है, न आप लाए हैं, मुझे देश की जनता लाई है। इसके जवाब में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा- “आप हर बार कुर्सी को नीचा नहीं दिखा सकते। आप हर बार कुर्सी का अनादर नहीं कर सकते… आप अचानक खड़े हो जाते हैं और बिना यह समझे कि मैं क्या कह रहा हूं, कुछ भी बोल देते हैं। इस देश और संसदीय लोकतंत्र और राज्यसभा की कार्यवाही के इतिहास में कुर्सी के प्रति इतनी अवहेलना कभी नहीं हुई, जितनी आपने की… अब आपको आत्मचिंतन करने का समय आ गया है”
11:37 AM
अग्निवीर योजना हो जाएगी बंद: सपा प्रमुख
अखिलेश यादव ने कहा कि इंडिया गठबंधन जब भी सत्ता में आएगी, तो अग्निवीर योजना बंद कर दी जाएगी।
11: 30 AM
EVM पर भरोसा नहीं: अखिलेश यादव
#WATCH EVM पर लोकसभा में बोलते हुए समाजवादी पार्टी सांसद अखिलेश यादव ने कहा, "EVM पर मुझे कल भी भरोसा नहीं था और आज भी नहीं है, मैं 80/80 सीटें जीत जाऊंगा तब भी भरोसा नहीं है… EVM का मुद्दा खत्म नहीं हुआ है।" pic.twitter.com/30oebY8RQf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 2, 2024
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि- हमें ईवीएम पर न पहले भरोसा था, न अब है और न कल होगा। उन्होंने कहा कि यदि हम 80 की 80 सीटें भी जीत जाएंगे तो भी EVM पर भरोसा नहीं करेंगे। हम EVM से जीतेंगे और EVM को हटाएंगे।
11:27 AM
मंगलवार को धन्यवाद प्रस्ताव में सबसे पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव बोलने आए। इस दौरान उन्होंने अयोध्या में विपक्ष की हार, नीट पेपर लीके जैसे मुद्दों पर मोदी सरकार पर निशाना साधा।
11:22 AM
जो मैंने कहा, वो सच्चाई है: राहुल गांधी
#WATCH अपने भाषण के हटाए गए अंशों पर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, मोदी जी की दुनिया में सच्चाई को मिटाया जा सकता है लेकिन हकीकत में सच्चाई को मिटाया नहीं जा सकता है। जो मैंने कहा और जो मुझे कहना था मैंने कह दिया, वह सच्चाई है, अब उन्हें जो मिटाना है मिटाएं।" pic.twitter.com/54CkzE8bdF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 2, 2024
सोमवार को राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान से हलचल मची हुई है। इसके बाद उनके भाषण के कई हिस्से हटा दिए गए हैं। हटाए गए हिस्सों में हिंदुओं और पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी, आरएसएस समेत अन्य मुद्दे शामिल हैं।
इस मामले में अभी राहुल गांधी का भी बयान सामने आया है। अपने भाषण के हटाए गए अंशों पर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा- ‘मोदी जी की दुनिया में सच्चाई को मिटाया जा सकता है, लेकिन हकीकत में सच्चाई को मिटाया नहीं जा सकता है। जो मैंने कहा और जो मुझे कहना था मैंने कह दिया, वह सच्चाई है, अब उन्हें जो मिटाना है मिटाएं।”
11:14 AM
राहुल गांधी के बयान को बर्दाश्त नहीं कर सकता: चिराग पासवान
#WATCH दिल्ली: लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, "…मैं हिंदू धर्म में आस्था रखता हूं मैं भी महादेव का भक्त हूं ऐसे में कल उनका जिस तरीके का आचरण था, भगवान की तस्वीर लहराना और टैबल के ऊपर कागज रख देना। इस बात को… pic.twitter.com/zIVPMkprBd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 2, 2024
लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, “…मैं हिंदू धर्म में आस्था रखता हूं मैं भी महादेव का भक्त हूं ऐसे में कल उनका जिस तरीके का आचरण था, भगवान की तस्वीर लहराना और टैबल के ऊपर कागज रख देना। इस बात को कोई बर्दाश्त नहीं कर सकता। जिस तरीके से हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम किया और कहा कि हिंदू हिंसा फैलाती है तो ये कताई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।..जो लोग सनातन को एक बीमारी बताने का काम करते हैं तो ये लोग उसी सोच से प्रभावित है और उसी सोच को पटल पर रखते हैं। जिसको देश बड़ी आबादी अस्वीकार करती है। ”
10:57 AM
10: 45 AM
सांसदों को पीएम मोदी की सलाह
#WATCH एनडीए संसदीय दल की बैठक पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, "आज राष्ट्रपति अभिभाषण पर चर्चा हुई..प्रधानमंत्री ने कहा कि सभी सांसद सदन में देश के लिए आए हुए हैं, देश सेवा हमारे लिए प्रथम है। सांसद के आचरण के बारे में पीएम ने मार्गदर्शन दिया। सदन के नियम को हम पूर्ण रूप… https://t.co/3E4KlHYzBM pic.twitter.com/JSeokItzbo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 2, 2024
संसदीय दल की बैठक में संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजीजू ने बताया कि पीएम मोदी ने सांसदों से गैर-जरूरी बयानबाजी से बचने की सलाह दी। पीएम मोदी ने ये भी कहा कि राहुल गांधी की भाषा ठीक नहीं थी।
10:05 AM
बीजेपी संसदीय दल की बैठक शुरू
भाजपा संसदीय दल की बैठक शुरू हो गई है। इसके लिए पीएम मोदी भी संसद परिसर पहुंच गए हैं। इस बैठक में राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह समेत कैबिनेट के मंत्री और NDA के सांसद मौजूद हैं।
#WATCH दिल्ली: एनडीए संसदीय दल की बैठक के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद परिसर पहुंचे। pic.twitter.com/gOxqP7tDme
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 2, 2024
सोमवार (1 July) को राहुल गांधी ने लोकसभा में 90 मिनट का भाषण दिया। इस दौरान उन्होंने दी सरकार पर जमकर निशाना साधा।
खबर अपडेट हो रही है…