Advertisment

Rajinikanth 73th Birthday: साउथ के भगवान का जन्मदिन आज, कुली बनकर किया कभी काम, जानें तमिल सिनेमा के सरताज के बारे में

हाल ही में 70 की उम्र में एक्टर अपनी जेलर फिल्म में इतना जलवा बिखेरा कि, फिल्म ने 600 करोड़ से ज्यादा कमाई कर इतिहास रच दिया।

author-image
Bansal News
Rajinikanth 73th Birthday: साउथ के भगवान का जन्मदिन आज, कुली बनकर किया कभी काम, जानें तमिल सिनेमा के सरताज के बारे में

Rajinikanth 73th Birthday: साउथ के भगवान यानि सुपरस्टार रजनीकांत (Rajnikanth) आज जहां पर अपना 73वां जन्मदिन मना रहे है वहीं पर इस मौके पर साउथ ही नहीं उन्हें दुनियाभर से जन्मदिन के बधाई संदेश मिल रहे है। कभी कुली बनकर काम करने वाले रजनीकांत आज कैसे तमिल सिनेमा के थलाइवा बनें है यह कहना बेहद दिलचस्प है। हाल ही में 70 की उम्र में एक्टर अपनी जेलर फिल्म में इतना जलवा बिखेरा कि, फिल्म ने 600 करोड़ से ज्यादा कमाई कर इतिहास रच दिया।

Advertisment

आर्थिक तंगी के चलते बने बस कंडक्टर

तमिल सिनेमा के एक्टर रजनीकांत का बचपन गरीबी से गुजरा जहां पर पिता के रिटायरमेंट के बाद रजनीकांत के परिवार को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा। ऐसा दौर आया कि, एक्टर कुली तो कभी बस कंडक्टर की नौकरी करते रहते थे। आमदनी कम थी, तो वो छोटे-मोटे कई और काम भी किया करते थे।

ImageImage

बस कंडक्टर की नौकरी के दौरान भी एक्टर अपने काम में अदाकारी दिखाना नहीं भूलते थे, एक दिन ऐसा संयोग आया कि,प्लेराइटर टोपी मुनिप्पा ने उनके हुनर को पहचान लिया औऱ झट से रजनी को अपने प्ले का करने का मौका दिया जहां से एक्टर का एक पड़ाव आगे बढ़ चला था।

कैसे पहुंचे सिनेमा जगत

यहां पर प्ले करना हर किसी के लिए आसान नहीं था लेकिन रजनीकांत को तो और भी आगे जाना था,रजनीकांत की दोस्ती बैंगलोर में ही पढ़ने वाली मेडिकल स्टूडेंट निर्मला से हो गई। कुछ समय बाद दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे और फिर दोनों को प्यार हो गया। एक दिन रजनीकांत ने अपनी गर्लफ्रेंड को प्ले देखने बुलाया। रजनीकांत का अभिनय इतना दमदार था कि उनकी गर्लफ्रेंड ने कहा- आपको हीरो बनना चाहिए।

Advertisment

https://twitter.com/i/status/1734474497875660980

इसके बाद ऐसा मोड़ आया धीरे-धीरे संघर्ष के साथ आगे बढ़ने लगे। फिल्म अपूर्वा रांगागल (1975) उन्हें पहली फिल्म मिली थी जिसमें उनके साथ साउथ के स्टार थे, 1977 की फिल्म चिलाकम्मा चेप्पिंदी में पहली बार रजनीकांत को बतौर हीरो फिल्म में लिया गया। दमदार अभिनय से रजनीकांत ने फिल्मफेयर बेस्ट एक्टर का नॉमिनेशन हासिल किया।

1981  में की थी शादी

एक्टर रजनीकांत ने कॉलेज मैगजीन के लिए लता रंगाचारी को पहली नजर में ही दिल दे दिया जिसके बाद साल 1981 में रजनीकांत ने लता रंगाचारी से शादी की थी। जिनकी दो बेटियां ऐश्वर्या और सौंदर्या है।

ये भी पढ़ें

Delhi News: दिल्ली में हुई कांग्रेस की समीक्षा बैठक में हार के कारणों पर चर्चा, अब आगे क्या

Advertisment

Loksabha Election: लोकसभा चुनाव ड्यूटी को लेकर MP के कलेक्टर्स की दिल्ली में होगी ट्रेनिंग

Lawrence Bishnoi Gang: दिल्ली पुलिस ने पकड़े गैंग के दो शूटर्स, गोलीबारी की हुई घटना

Global Leader Approval Rating: दुनिया में प्रधानमंत्री मोदी का जलवा कायम, विश्व नेताओं की लिस्ट में टॉप पर

Advertisment

UPSC Main Exam Result 2023: उम्मीदवारों का इंतजार हुआ खत्म, जारी हुआ UPSC की मुख्य परीक्षा का रिजल्ट

Rajinikanth 73th Birthday, South Cinema, South Superstar, Birthday, Jailor

birthday South Cinema Jailor Rajinikanth 73th Birthday South Superstar
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें