बॉलीवुड में जब भी रोमांस की बात होती है, सबसे पहले नाम आता है यश चोपड़ा का. उन्हें सही मायनों में फादर ऑफ रोमांस कहा जाता है. शाहरुख खान और यश चोपड़ा का रिश्ता सिर्फ डायरेक्टर-एक्टर का नहीं, बल्कि परिवार जैसा था. डर से लेकर दिल तो पागल है, वीर-जारा और जब तक है जान तक, इस जोड़ी ने कई यादगार फिल्में दीं. लद्दाख में यश चोपड़ा ने शाहरुख खान से कहा- ‘तेरी पिक्चर खत्म हो गई, ये आखिरी शॉट है.' उस वक्त यश जी इतने इमोशनल हो गए कि उनकी आंखों से आंसू निकल आए. शाहरुख ने उन्हें समझाया, ‘हम अगली फिल्म भी साथ करेंगे.' लेकिन किस्मत को कुछ और मंजूर था. फिल्म रिलीज से पहले ही यश चोपड़ा दुनिया को अलविदा कह गए.
1290 - चीन के चिली की खाड़ी में भूकंप से करीब एक लाख लोगों की मौत हुई।
1833: भारतीय समाज सुधारक राजा राम मोहन राय का निधन हुआ था।
1958 - मिहिर सेन ब्रिटिश चैनल को तैरकर पार करने वाले पहले भारतीय बने थे।
2005 - बिल गेट्स लगातार ग्यारहवें साल दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने थे।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें