Advertisment

आज का इतिहास: शायर-ए-मशरिक मोहम्मद इक़बाल की याद में मनाया जाता है विश्व उर्दू दिवस

author-image
Bansal news

उर्दू एक इंडो-आर्यन भाषा है. यह भाषा दक्षिण एशिया में व्यापक रूप से बोली जाती है. पाकिस्तान की आधिकारिक राष्ट्रीय भाषा और सामान्य भाषा उर्दू है. भारत में उर्दू आठवीं अनुसूची भाषा का स्थान लेती है. नेपाल में, उर्दू एक पंजीकृत क्षेत्रीय बोली जाती है... विश्व उर्दू दिवस हर साल 9 नवंबर को मनाया जाता है... मशहूर शायर मोहम्मद इक़बाल का जन्म 9 नवंबर 1877 को हुआ था. वह एक दक्षिण एशियाई मुस्लिम लेखक, दार्शनिक और राजनीतिज्ञ थे...

Advertisment

1580 : स्पेन की सेना ने आयरलैंड पर हमला किया था।

1937: जापानी सेना ने चीन के शंघाई शहर पर कब्जा किया था।

1950: अमेरिका के लेखक विलियम फॉकनर को साहित्य के नोबेल पुरस्कार से सम्मनित किया गया था।

1984 ओ. बी. अग्रवाल एमेच्योर स्नूकर के विश्व चैंपियन बने थे।

1960 में भारत के पहले वायु सेना प्रमुख सुब्रतो मुखर्जी का निधन हुआ था।

1877: मशहूर शायर मोहम्मद इक़बाल का जन्म हुआ था।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें