Advertisment

आज का इतिहास : जब दुबलेपन की वजह से किया गया था रिजेक्ट, फिर कैसे बनीं बॉलीवुड की Dream Girl

author-image
Bansal news

हेमा मालिनी का जन्म 16 अक्टूबर 1948 को हुआ था. उन्होंने अपने करियर में 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. हेमा को अपने करियर की शुरुआत में कई बार रिजेक्शन का सामना करना पड़ा था. उस समय वे काफी दुबली थीं और जब भी फिल्मों के ऑडिशन के लिए जाती थीं, तो उन्हें रिजेक्ट कर दिया जाता था. उन्होंने एक तमिल फिल्म के लिए साइन किया था, लेकिन चार दिन की शूटिंग के बाद उन्हें फिल्म से निकाल दिया गया.इतनी मुश्किलों के बाद भी हेमा ने हार नहीं मानी और खुद को फिल्मों के लिए तैयार किया. उन्होंने क्लासिकल डांसिंग सीखना शुरू किया और अपने लुक्स पर काम किया. इसके बाद, राज कपूर के साथ फिल्म “सपनों के सौदागर” में काम करने का मौका मिला. इस फिल्म ने उनकी जिंदगी को पूरी तरह बदल दिया. लोगों ने उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया और इसके बाद उन्हें कई फिल्में मिलने लगीं.

Advertisment

1846: हर साल 16 अक्टूबर को विश्व एनेस्थीसिया दिवस मनाया जाता है, जिसे ईथर दिवस भी कहा जाता है।

1948: ओडिशा के 14वें मुख्यमंत्री नवीन पटनायक का जन्म हुआ था।

1948: हिंदी फिल्मों की अभिनेत्री हेमा मालिनी का जन्म हुआ था।

1964 - चीन ने अपना पहला परमाणु विस्फोट किया था।

1968 - हरगोविंद खुराना को चिकित्सा के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें