Advertisment

आज का इतिहास: सनी देओल का जन्म 19 अक्टूबर 1956 को हुआ था, असली नाम है अजय सिंह देओल

author-image
Bansal news

19 अक्टूबर 1956 को जन्मे सनी देओल का वास्तविक नाम अजय सिंह देओल है। घर में उन्हें सनी कह कर पुकारा जाता है। 80 के दशक की शुरुआत में बॉलीवुड में कई सितारों ने अपनी संतानों को बॉलीवुड में लांच किया। धर्मेन्द्र ने भी अपने बड़े बेटे सनी को फिल्म 'बेताब' के जरिये फिल्म दुनिया में एंट्री की। सनी ने उस दौर में अपनी बॉडी बनाई जब आमतौर पर हीरे दुबले-पतले हुआ करते थे। उनका मजबूत शरीर देख ज्यादातर उन्हें एक्शन रोल निभाने को मिले और उन्हें भारत का अर्नाल्ड कहा गया।बेताब के बाद सनी की कई फिल्में फ्लॉप रहीं, लेकिन अर्जुन, डकैत, यतीम जैसी फिल्मों में उनका अभिनय काफी सराहा गया। आपको बता दें सनी देओल पर्दे पर अक्सर गुस्से और हिंसा वाले किरदारों के लिए जाने जाते हैं, लेकिन उनकी निजी जिंदगी में शांत स्वभाव के हैं।

Advertisment

1722: फ्रांसीसी सी होफर ने आग बुझाने की मशीन को बनाया था।

1853: अमेरिका के हवाई प्रांत में पहली आटा चक्की शुरू की गई।

1960: अमेरिका ने क्यूबा को निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया है।

1957: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल का जन्म हुआ था।

1993: बेनजीर भुट्टो दूसरी बार पाकिस्तान की प्रधानमंत्री बनी।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें