अदिति राव हैदरी कल यानी 28 अक्टूबर को अपना 47वां जन्मदिन मना रही हैं... अदिति राव हैदरी सिर्फ फिल्मों में ही नहीं, बल्कि असल जिंदगी में भी बेहद खास हैं. वो ना सिर्फ एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं, अदिति और सिद्धार्थ की लव स्टोरी साल 2021 की तेलुगु फिल्म 'महा समुद्रम' के सेट पर शुरू हुई, जहां वे पहली बार मिले थे. हालांकि फिल्म को अच्छा रिस्पांस नहीं, लेकिन यह सिद्धार्थ और अदिति की जोड़ी बन गई. साल 2023 में दोनों ने सगाई की। 2024 में 16 सितंबर दोनों ने साउथ रिति रिवाजों के साथ शादी कर ली. बता दें अदिति की सिद्धार्थ से दूसरी शादी है. उनकी पहली शादी सत्यदीप मिश्रा से हुई थी, जो ज्यादा चल नहीं पाई और दोनों ने तलाक ले लिया था. आपको बता दें कि 'पद्मावत', 'कात्रु वेलियिदाई', 'हीरामंडी' जैसी फिल्मों में उनकी परफॉर्मेंस के लिए उनकी सराहना की गई है.
1867: स्वामी विवेकानंद की शिष्या भगिनी निवेदिता का आयरलैंड में जन्म हुआ था।
1891 : जापान में भूकंप से 7,300 लोगों की मौत हुई थी।
1955: माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स का जन्म हुआ था।
1963 : भारतीय रिज़र्व बैंक के 24वें गवर्नर उर्जित पटेल का जन्म हुआ था।
1978: एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी का जन्म हुआ था।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें