Advertisment

आज का इतिहास: भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि, ऑपरेशन ब्लू स्टार के बाद भड़का था गुस्सा

author-image
Bansal news

भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की आज ही की तारीख यानी 31 अक्टूबर 1984 को उनके अंगरक्षकों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. उनको गोली मारने वाले सतवंत सिंह और बेअंत सिंह पर भी जवाबी फायरिंग की गई थी जिसमें से बेअंत सिंह की मौत वहीं हो गई थी जबकि सतवंत सिंह को इलाज के बाद बचा लिया गया था. पुलिस की चार्जशीट के मुताबिक, ऑपरेशन ब्लू स्टार के बाद बेअंत सिंह अपने चाचा केहर सिंह के साथ अक्सर गुरुद्वारे जाया करता था. एक बार जब बेअंत सिंह गुरुद्वारे में कथा सुन रहा होता है तभी अचानक वो रोने लगता है. इस पर उसका चाचा केहर सिंह कहता है रो मत बदला ले. यहीं से बेअंत सिंह के अंदर इंदिरा गांधी की हत्या का ख्याल आता है.

Advertisment

1759: फिलीस्तीन के साफेद में भूकंप से 100 लोगों की मौत हुई थी।

1943: भारतीय वैज्ञानिक और 'इसरो' के भूतपूर्व अध्यक्ष जी. माधवन नायर का जन्म हुआ।

1953: बेल्जियम में टेलीविजन का प्रसारण शुरू हुआ था।

1875: भारत के पहले उपप्रधानमंत्री और गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्म हुआ था।

1984: भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का निधन हुआ था।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें