Advertisment

आज का इतिहास: मशहूर कार्टूनिस्ट केसी शिव शंकर का निधन, 'विक्रम बेताल' से मिली थी पहचान

author-image
Bansal news

देश और दुनिया में 29 सितंबर यानी आज का इतिहास कई महत्वपूर्ण घटनाओं का साक्षी है और हम आपको इन घटनाओं के बारे में बताएंगे...

Advertisment

आज ही के दिन मशहूर चित्रकार केसी शिवशंकर का निधन हुआ था. उन्होंने 29 सितंबर,2020 को चेन्नई में अंतिम सांस ली. उन्हें चंदा मामा के नाम से लोग जानते हैं. विक्रम बेताल की कहानियों को चंदामामा मैगजीन में चित्रित करने के बाद उन्हें देशभर में विशेष पहचान मिली. इसके अलावा उन्होंने कई कार्टून्स चित्रित किए थे. केसी शिवशंकर ने 60 से ज्यादा सालों तक उन्होंने कला के क्षेत्र में अपना योगदान दिया है.चन्दामामा बच्चों और युवाओं पर केंद्रित एक लोकप्रिय मासिक पत्रिका थी, जिसमें भारतीय लोक कथाओं, पौराणिक और ऐतिहासिक घटनाओं पर आधारित कहानियां प्रकाशित होती थीं. सोशल मीडिया पर जैसे ही उनके निधन की खबरें आईं, लोग चंदामामा और विक्रम बेताल पढ़ने लगे। कई लोगों को अपना बचपन याद आ गया। उन्होंने ये मैग्जीन पढ़कर अपने प्यारे कार्टूनिस्ट को श्रद्धांजलि दी।

1836: मद्रास चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की स्थापना हुई।

1927: अमेरिका और मैक्सिको के बीच टेलीफोन सेवा की शुरुआत हुई।

1932: प्रसिद्ध हास्य अभिनेता महमूद का जन्मदिन हुआ था।

1971: बंगाल की खाड़ी में चक्रवातीय तूफान से करीब 10 हज़ार लोगों की मौत हुई थी।

2020: भारत के प्रसिद्ध चित्रकार तथा कार्टूनिस्ट के. सी. शिवशंकर का निधन हुआ था।

Advertisment

2000: दुनिया ने पहली बार आधिकारिक तौर पर विश्व हृदय दिवस यानि वर्ल्ड हार्ट डे मनाया गया।

Advertisment
चैनल से जुड़ें