देश और दुनिया में 29 सितंबर यानी आज का इतिहास कई महत्वपूर्ण घटनाओं का साक्षी है और हम आपको इन घटनाओं के बारे में बताएंगे...
आज ही के दिन मशहूर चित्रकार केसी शिवशंकर का निधन हुआ था. उन्होंने 29 सितंबर,2020 को चेन्नई में अंतिम सांस ली. उन्हें चंदा मामा के नाम से लोग जानते हैं. विक्रम बेताल की कहानियों को चंदामामा मैगजीन में चित्रित करने के बाद उन्हें देशभर में विशेष पहचान मिली. इसके अलावा उन्होंने कई कार्टून्स चित्रित किए थे. केसी शिवशंकर ने 60 से ज्यादा सालों तक उन्होंने कला के क्षेत्र में अपना योगदान दिया है.चन्दामामा बच्चों और युवाओं पर केंद्रित एक लोकप्रिय मासिक पत्रिका थी, जिसमें भारतीय लोक कथाओं, पौराणिक और ऐतिहासिक घटनाओं पर आधारित कहानियां प्रकाशित होती थीं. सोशल मीडिया पर जैसे ही उनके निधन की खबरें आईं, लोग चंदामामा और विक्रम बेताल पढ़ने लगे। कई लोगों को अपना बचपन याद आ गया। उन्होंने ये मैग्जीन पढ़कर अपने प्यारे कार्टूनिस्ट को श्रद्धांजलि दी।
1836: मद्रास चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की स्थापना हुई।
1927: अमेरिका और मैक्सिको के बीच टेलीफोन सेवा की शुरुआत हुई।
1932: प्रसिद्ध हास्य अभिनेता महमूद का जन्मदिन हुआ था।
1971: बंगाल की खाड़ी में चक्रवातीय तूफान से करीब 10 हज़ार लोगों की मौत हुई थी।
2020: भारत के प्रसिद्ध चित्रकार तथा कार्टूनिस्ट के. सी. शिवशंकर का निधन हुआ था।
2000: दुनिया ने पहली बार आधिकारिक तौर पर विश्व हृदय दिवस यानि वर्ल्ड हार्ट डे मनाया गया।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us