Advertisment

Today in Bhopal 22 March : भोपाल में आज विभिन्न जगहों पर होली मिलन, एनएसडी के कलाकार करेंगे नाटक और भी बहुत कुछ, 22 मार्च को कहां-क्‍या आयोजन, जानिए

Today in Bhopal 22 March : भोपाल में आज विभिन्न जगहों पर होली मिलन, एनएसडी के कलाकार करेंगे नाटक और भी बहुत कुछ, 22 मार्च को कहां-क्‍या आयोजन, जानिए Today in Bhopal : Holi Milan at various places in Bhopal today, NSD artists will play and much more, what will be organized on 22 March, know

author-image
govind Dubey
Today in Bhopal 22 March : भोपाल में आज विभिन्न जगहों पर होली मिलन, एनएसडी के कलाकार करेंगे नाटक और भी बहुत कुछ, 22 मार्च को कहां-क्‍या आयोजन, जानिए

भोपाल। राजधानी में आज सामाजिक, धार्मिक, सांस्‍कृतिक कार्यक्रम जगह—जगह हो रहे हैं। शहर में विभिन्न जगहों पर रंग पंचमी मनाई जाएगी। इसके साथ और भी कई आयोजन संपन्न होंगे।

Advertisment

चित्र प्रदर्शनी : मप्र जनजातीय संग्रहालय की लिखंदरा दीर्घा में भील समुदाय की युवा चित्रकार सीता मेड़ा के चित्रों की प्रदर्शनी सुबह 11 बजे से।

माह का प्रादर्श : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय के अंतरंग भवन वीथि संकुल में पश्चिम बंगाल के प्राचीन फूंक वाद्य यंत्र नरसिंघा का प्रदर्शन सुबह 11 बजे से।

बाल नाट्य कार्यशाला : राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी) नई दिल्ली द्वारा अकीर्तित नायकों पर आधारित 30 दिवसीय प्रस्तुतिपरक बाल नाट्य गांधी भवन परिसर में शाम चार बजे से आठ बजे तक है।

Advertisment

चार इमली में होली मिलन : राजधानी के चार इमली पर महाराणा प्रताप भवन में सुबह 11 बजे होली मिलन का आयोजन रखा गया है। इस कार्यक्रम में राजपूत समाज के लोग शामिल होंगे।

बलाई समाज मनाएगा रंग पंचमी : 1100 क्वार्टर अरेरा कालोनी में मप्र बलाई समाज महासंघ की ओर से होली और रंग पंचमी मिलन समारोह रखा गया है। जिसका आयोजन सुबह 11 बजे से तीन बजे तक चलेगा।

भेल कर्मचारियों की बैठक : आगामी दिनों में भेल की थ्रिफ्ट सोसायटी के चुनाव को लेकर भेल कर्मचारियों की फाउंड्री गेट-पांच पर एक बैठक होगी। इसमें उम्मीदवारों द्वारा चुनाव प्रचार की रूपरेखा बनाई जाएगी।

Advertisment

पूर्व मंत्री के निवास पर होली मिलन समारोह : कांग्रेस विधायक व पूर्व मंत्री पीसी शर्मा के निवास पर होली मिलन समारोह का आयोजन सुबह 10 बजे से रखा गया है।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें