भोपाल। आज राजधानी में बहुत से ऐसे आयोजन हैं, जिनका आप भरपूर लुत्फ ले सकते हैं। इस खबर में आपको शहर में आज होने वाले मुख्य इवेंट्स की जानकारी हम आपको मुहैया करा रहे हैं।
चित्र प्रदर्शनी : सुबह 11 बजे से भील समुदाय की युवा चित्रकार सीता मेड़ा के चित्रों की प्रदर्शनी मप्र जनजातीय संग्रहालय की लिखंदरा दीर्घा में लगेगी ।
माह का प्रादर्श : पश्चिम बंगाल के प्राचीन फूंक वाद्य यंत्र नरसिंघा का प्रदर्शन इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय के अंतरंग भवन वीथि संकुल में सुबह 11 बजे से किया जाएगा।
संस्कृत नाट्य महोत्सव : संस्कृत नाटकों का मंचन सुबह 10 बजे से प्रशासन अकादमी के स्वर्ण जयंती सभागार में होगा।
आदि बाजार : सुबह 11 बजे से भोपाल हाट में जनजातीय शिल्पकारों के उत्पादों का विक्रय, प्रदर्शनी लगने के साथ शाम को सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी।
बाग प्रिंट प्रदर्शनी : दोपहर 12 बजे से गौहर महल में ब्लाक प्रिंट कपड़ों की बिक्री और प्रदर्शन ।
बाल नाट्य कार्यशाला : अकीर्तित नायकों पर आधारित 30 दिवसीय प्रस्तुतिपरक बाल नाट्य राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी) नई दिल्ली द्वारा गांधी भवन परिसर में शाम चार बजे से आठ बजे तक है।
आजादी के तराने : शहीद भवन में उमेश तरकसवार के संगीत निर्देशन में हारमनी वृंद द्वारा ‘आजादी के तरानों” की प्रस्तुति दी जाएगी। कार्यक्रम शाम 6.30 बजे से आरंभ होगा। प्रवेश फ्री है।