/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/MP-News-121.jpg)
हाइलाइट
आज CM मोहन यादव उद्योगपतियों से करेंगे मुलाकात।
मीटिंग में करेंगे की विषयों पर चर्ची।
इन्वेस्टर समिट 2024 में शामिल होने का दे सकते हैं, आमंत्रण।
शाम 6.30 बजे होगी मीटिंग।
MP News: मध्य प्रदेश सरकार रोजगार बढ़ाने पर फोकस कर रही है। उद्योग विहीन जगहों पर उद्योग लाने के लिए प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में आज मध्य प्रदेश के मुखिया CM मोहन यादव आज शाम को उद्योगपतियों से मीटिंग करेंगे।
आपको बता दें कि प्रदेश में निवेश को बढ़ाने को लेकर CM मोहन लगातार उद्योगपतियों से मुलाकात करते आ रहे है। आज भी शाम को सीएम उद्योगपतियों से मुलाकात कर कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
1 और 2 मार्च को 2024 का इन्वेस्टर समिट बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में होना हैं, जिसे लेकर आज सीएम यादव इन्वेस्टर्स समिट में शामिल होने का आमंत्रण भी दे सकते हैं।
संबंधित खबर:MP News: भोपाल के इन 20 से ज्यादा इलाकों में आज रहेगी बिजली गुल, निपटा लें ज़रूरी काम
शाम 6.30 बजे होगी मीटिंग
आज मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव उद्योगपतियों से शाम 6.30 बजे मुलाकात करेंगे। जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे। उज्जैन में होने वाले 2024 के इन्वेस्टर समिट का आमंत्रण दे सकते हैं, जो कि मार्च में होगा। साथ ही इन्हीं तारीख में व्यापार मेला भी होना है, जिसमें सरकार ग्वालियर की तर्ज पर टेक्स में छूट देने जा रही है।
बाबा महाकाल की नगरी महाकाल लोक की सफलता के बाद अब धर्म के ज़रिए पर्यटन को बढ़ाने पर ज़ोर दिया जाएगा। होने वाले इन्वेसटर समिट में गुजरात, महाराष्ट्र और राजस्थान के साथ दक्षिण निवेशकों को बुलाने की तैयारी है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें